खंड विकास अधिकारी सोहावल ने पिरखौली गौशाला का किया औचक निरीक्षण
सोहावल अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के अस्थाई पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण खंड विकास अधिकारी सोहावल अनुपम वर्मा ने किया।
निरीक्षण में पशुओं के खाने पीने के लिए हरा चारा,भूसा,पशुआहार एंव पीने के लिए पानी प्रयाप्त मात्रा में मिला एंव साफ सफाई आदि का भी बड़ी गहनता से निरीक्षण किया गौशाला में ठंड से बचाव हेतु शेड़ों में तिरपाल एवं काउ कोट,अलाव, एवं बोए गए हरे चारे आदि की व्यवस्था देख संतुष्ट नजर आए खंड विकास अधिकारी गौशाला संचालक को निर्देशित किया कि गौशाला का संचालन शासन की मंशा के अनुरूप हो एंव ठंड का मौसम है पशुओं की देखरेख में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हिटलर तिवारी सचिव सुशील पांडेय , एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर गौशाला केयरटेकर जयप्रकाश, राम भारत,बुद्धू महगू राम,यदुनाथ मौर्य, दुर्गेश मौर्य,अमरजीत आदि लोग मौजूद रहे।
Jan 15 2025, 20:03