अयोध्या मंडल के संभागीय परिवहन अधिकारी विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में अभियान तेज
अयोध्या।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 में आज दिनांक 15 जनवरी को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रवीण सिंह, संभागीय निरीक्षक प्रेम सिंह, ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर विवेक मौर्य के साथ यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध एक संयुक्त अभियान चलाया गया । अभियान में सर्वप्रथम मसौदा चीनी मिल में संचालित हो रहे गन्ना ढुलाई में लगे ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए तथा उनके चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं जाने के महत्व को समझाया गया। उनको यह बताया गया कि ट्राली में बैक लाइट नहीं होती है ऐसे में रात के समय अथवा कोहरा होने पर पीछे से आ रही वाहनों के चालकों को ट्रॉली की दृश्यता बहुत कम होती है।जिसके कारण उन वाहनों के ट्राली में टकरा जाने की बहुत अधिक संभावना होती है और गंभीर दुर्घटना हो जाती है। रिफ्लेक्टिव तपे लगे होने से रात में अथवा कोहरे में ट्राली की दृश्यता काफी अच्छी हो जाती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इसके उपरांत मोटरसाइकिल चालक जो हेलमेट नहीं लगाए थे उनके विरुद्ध हेलमेट के अभियोग में चालान किया गया। ड्रंकन ड्राइविंग की चेकिंग की गई इस दौरान एक चालक का ड्रंकन ड्राइविंग में चालान किया गया। जनपद अयोध्या भगवान श्री राम के कारण पूरे विश्व पटल पर अति विशिष्ट स्थान रखता है । अतः जनपद वासियों से परिवहन विभाग या अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करें, मोटरसाइकिल हेलमेट लगाकर चलाएं, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, तेज गति से वाहन ना चलाएं, रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं। सभी चालक अपनी वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, दुर्घटना से स्वयं बचे और दूसरों को बचाएं।
Jan 15 2025, 19:52