जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के साथ मेला क्षेत्र के अन्तर्गत लता चैक, राम की पैड़ी, सरयू घाट आदि का भ्रमण किया तथा अपर नगर आयुक्त के साथ श्रद्वालुओं के लिए साकेत पेट्रोल पम्प के पास बनायी गयी टेन्ट सिटी का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के तहत अयोध्या में चल रहे सरयू स्नान के लिए अयोध्या आने वाले यात्री/श्रद्वालुओं को सुगम व बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गम्भीरता पूर्वक प्रयास किये जा रहे है कि आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या/असुविधा न हों। उन्होंने वहां तैनात मजिस्टेªटो से मेले में आ रही भीड़ तथा श्रद्वालुओं की सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी जिनकी ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगायी गयी है वह श्रद्वालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखे।
जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र के बाद श्रद्वालुओं के रहने के लिए बनायी गयी टेन्ट सिटी का निरीक्षण अपर नगर आयुक्त के साथ किया तथा अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं हेतु बनायी गयी टेन्ट सिटी के बारे में जानकारी ली। अपर नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि टेंट सिटी में 2150 बिस्तर सेट, लाॅकर आदि की व्यवस्था है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यात्री/श्रद्धालुओं को कोई भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने आये हुए श्रद्धालुओं से वार्ता भी की और पानी, शौचालय और खाने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने टेन्ट सिटी के सामने खराब रास्ते पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराने और प्लाई बोर्ड लगाकर बनवाने के निर्देश दिये और जगह-जगह पर बोर्ड लगवाये, जिससे यात्री/श्रद्धालुओं को जानकारी मिले कि रूकने की व्यवस्था टेन्ट सिटी के अंदर है।
Jan 15 2025, 19:46