अयोध्या में वैश्य समाज की हुई बैठक
अयोध्या।निरंतरता के साथ गतिशील रहना ,एक अच्छे व प्रगतिशील समाज की पहचान है । उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश के महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी ने आज स्थानीय नाका मुजफ्फरा स्थिति गणपति गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जब आप समाज में सदैव गतिशील रहेंगे , तो निश्चित ही समाज के कार्यों को क्रियान्वित करते रहेंगे, जिससे समाज का समुचित विकास ही होगा , और तभी समाज के निम्न वर्ग की पीड़ा आप समझेंगे और मुखर होकर के उनका साथ देंगे,तभी समाज आपके साथ चलेगा और जब समाज आपके साथ चलेगा तभी आप समाज के लिए बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ सकेंगे ।
बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केशव बिगुलर एडवोकेट, ओम प्रकाश जायसवाल मोदनवाल समाज के अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल, साहू समाज के अध्यक्ष कुलभूषण साहू , जिला कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल सहित समाज के कई प्रमुख बन्धुओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री डॉ अखिलेश वैश्य ने किया ।
ज्ञातव्य हो कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने मंडलों में, जनपदों के कार्य समितियां के कार्यो तथा उनके भविष्य के कार्य योजनाओं पर किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों को भिन्न-भिन्न मंडलों में प्रवास हेतु भेजा है , इसी क्रम में आज अयोध्या मंडल की समीक्षा हेतु अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी का आगमन हुआ, जिसमें उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत करके संगठन के अब तक के किए कार्यों और भावी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की । बैठक के अंत में अयोध्या के भाई समाज के संरक्षक बाबू भागीरथ पचेरीवाला ने बैठक में लाए गए समस्त विषयों का सार बताते हुए, आए हुए अतिथिगण एवं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
बैठक में प्रमुख रूप से युवा कसौधन समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू कसौधन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ध्रुव गुप्ता, पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल, आकाश गुप्ता, अरुण अग्रहरी, अजय मोदनवाल, जिला महामंत्री दीपक जायसवाल, महानगर अध्यक्ष रोहिताश चंद्र राजू, गुरु चरण साहू ,फूलचंद साहू, हनुमान प्रसाद साहू, अंकुर जायसवाल, विवेक साहू, अवधेश अग्रहरि ,रामसूरत चौरसिया, हेमंत जायसवाल, मनीष देव गुप्ता सहित तमाम स्वजातीय है गणमान्य बंधु उपस्थित रहे ।
Jan 15 2025, 19:42