अयोध्या विधायक ने मकर संक्रांति पर किया समरसता भोज का आयोजन
अयोध्या।मकर संक्रांति के अवसर पर हाइवे स्थित जय पुरिया स्कूल में आयोजित समरसता भोज कार्यक्रम में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सभी को नव वर्ष और मकर संक्रांति की बधाई दी, कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमारे समाज में समरसता और एकता का प्रतीक है। इस दिन हम सभी एक साथ मिलकर अपने सामाजिक बंधन को मजबूत करते हैं और समाज में हर व्यक्ति के साथ समानता की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और सौहार्द्र की भावना को मजबूत करने का काम करते हैं। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों से अपील की कि वे इस पर्व को सादगी और प्रेम के साथ मनाएं और समाज में आपसी सहयोग और सद्भावना को बढ़ावा दें।
बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने भी इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि समरसता भोज जैसे आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए और इस आयोजन की सराहना की।
इस मौके पर रुदौली विधायक राम चंद्र यादव, बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान, अमल गुप्ता, मोनू सिंह,व्यापारी चंदर गुप्ता, जसवीर सिंह,नीरज जायसवाल, और राने सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Jan 14 2025, 19:28