/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में वैश्य समाज की हुई बैठक Ayodhya
अयोध्या में वैश्य समाज की हुई बैठक

अयोध्या।निरंतरता के साथ गतिशील रहना ,एक अच्छे व प्रगतिशील समाज की पहचान है । उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश के महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी ने आज स्थानीय नाका मुजफ्फरा स्थिति गणपति गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जब आप समाज में सदैव गतिशील रहेंगे , तो निश्चित ही समाज के कार्यों को क्रियान्वित करते रहेंगे, जिससे समाज का समुचित विकास ही होगा , और तभी समाज के निम्न वर्ग की पीड़ा आप समझेंगे और मुखर होकर के उनका साथ देंगे,तभी समाज आपके साथ चलेगा और जब समाज आपके साथ चलेगा तभी आप समाज के लिए बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ सकेंगे ।

बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केशव बिगुलर एडवोकेट, ओम प्रकाश जायसवाल मोदनवाल समाज के अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल, साहू समाज के अध्यक्ष कुलभूषण साहू , जिला कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल सहित समाज के कई प्रमुख बन्धुओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री डॉ अखिलेश वैश्य ने किया ।

ज्ञातव्य हो कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने मंडलों में, जनपदों के कार्य समितियां के कार्यो तथा उनके भविष्य के कार्य योजनाओं पर किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों को भिन्न-भिन्न मंडलों में प्रवास हेतु भेजा है , इसी क्रम में आज अयोध्या मंडल की समीक्षा हेतु अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी का आगमन हुआ, जिसमें उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत करके संगठन के अब तक के किए कार्यों और भावी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की । बैठक के अंत में अयोध्या के भाई समाज के संरक्षक बाबू भागीरथ पचेरीवाला ने बैठक में लाए गए समस्त विषयों का सार बताते हुए, आए हुए अतिथिगण एवं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

बैठक में प्रमुख रूप से युवा कसौधन समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू कसौधन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ध्रुव गुप्ता, पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल, आकाश गुप्ता, अरुण अग्रहरी, अजय मोदनवाल, जिला महामंत्री दीपक जायसवाल, महानगर अध्यक्ष रोहिताश चंद्र राजू, गुरु चरण साहू ,फूलचंद साहू, हनुमान प्रसाद साहू, अंकुर जायसवाल, विवेक साहू, अवधेश अग्रहरि ,रामसूरत चौरसिया, हेमंत जायसवाल, मनीष देव गुप्ता सहित तमाम स्वजातीय है गणमान्य बंधु उपस्थित रहे ।

खिचड़ी भोज में उमडा जन सैलाब

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के 31वां स्थापना दिवस भरतकुंड भरत हनुमान मिलन मंदिर प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिराम दास छावनी अयोध्या धाम के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपनी अस्मिता बचाने और राष्ट्र की रक्षा के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा दी।

उन्होंने राष्ट्र से रक्षा को पुनीत कार्य बताया। देश की जनसंख्या वृद्धि पर चिंता भी जताई। इसके लिए आचार्य चाणक्य का राष्ट्र रक्षा का संदेश को प्रेरणा स्रोत बताते हुए उन्होंने कहा कि बडा ही पवित्र समय है। सूर्य उत्तरायण में जा रहे हैं। परिषद के पांचो बिंदुओं के पारित प्रस्ताव पर देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को विचार करना चाहिए। इसकी ध्वनि मत से प्रस्ताव उपस्थित जन समुदाय ने पास किया। कार्यक्रम का संचालन लषणधर त्रिपाठी और अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने किया। मंचासीन कामाख्या धाम के मुख्य पुजारी इंद्रेश कौशिक परिषद के जिला संरक्षक ने ब्राह्मणों को जगाने के लिए गायत्री माला जप संध्या वंदन को अपने चंदन से विभिन्न मस्तक शिखा से विहीन सिर ब्राह्मण को संस्कार से विमुख करने का संदेश दिया।

ब्राह्मण तेज को जागना होगा तभी राष्ट्र का विकास होगा मुख्य पुजारी ने आचार्य चाणक्य भगवान परशुराम श्री राम के जयकारे लगवा कर पूरे पंडाल को गुंजायमान कर दिया। पूरे देश से आए ब्राह्मण समाज एवं संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के पदाधिकारी डॉक्टर उपेंद्र नाथ त्रिपाठी वाराणसी उज्जैन के मुख्य पुजारी सुरेंद्र चतुर्वेदी दद्दन मिश्र सुभाष तिवारी आशीष मिश्र मिर्जापुर सुमित दुबे कन्नौज डॉ आदित्य नारायण त्रिपाठी अंबेडकर नगर ने ब्राह्मण उत्थान पर जोर दिया और संस्कार वहां होने का संकल्प संबोधित किया। सुभाष कुमार तिवारी संयोजक मधु उपाध्याय एडवोकेट हाई कोर्ट और ब्लॉक प्रमुख राम शब्द मिश्रा सुल्तानपुर प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी दीपक त्रिपाठी महासचिव ओम ब्राह्मण महासभा इटावा कन्हैयालाल मिश्र बाराबंकी अशोक टाटाबरी कवि ने अपनी कविता सुनाई।कार्यक्रम में संगठन के शैलेंद्र पांडे मासूम प्रचंड बस्ती राजेश द्विवेदी कन्हैयालाल मिश्र कंचन तिवारी डॉ राम तेज पांडे डॉ शिव कुमार मिश्रा विनोद तिवारी श्री प्रकाश पाठक ओम प्रकाश पांडे विक्रमजीत तिवारी उमाशंकर तिवारी कैप्टन हनुमान दत्त मिश्रा दुर्गा प्रसाद मिश्र एडवोकेट राजकुमार तिवारी सरल जगदीश चंद्र मिश्र देवेंद्र पांडे अश्वनी तिवारी इंद्र बहादुर पांडे दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत राम भरत पांडे सूर्य नारायण दुबे राजू प्रयाग दत्त तिवारी नारायण तिवारी शैलेंद्र तिवारी मंडा तिवारी कप्तान तिवारी अखिलेश मिश्रा जितेंद्र दुबे और मिंटू दुबे राजेश तिवारी पंकज मिश्रा कृष्ण कुमार पांडे प्रणव पाठक धर्मेंद्र पांडे रामचरित्र तिवारी एडवोकेट राधेश्याम पांडे रामचरित्र पांडे परमानंद पाठक आदि भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रही।

झूठी निकली गैंगरेप की वारदात, युवती बयान से पलटी

अयोध्या।रौनाही थाना क्षेत्र में युवती के तहरीर पर दर्ज हुए गैंगरेप के मुकदमे के मामले की घटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि विवेचना के दौरान युवती का बयान पलट गया है। उन्होंने बताया कि युवती ने पुलिस को बताया कि उसने किसी के बहकावे में आकर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था । एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि विवेचना के दौरान युवती बार-बार अपना बयान बदल रही थी । उन्होंने बताया कि युवती की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था । लेकिन युवती ने मेडिकल परीक्षण कराने से भी इंकार किया । उन्होंने बताया कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है । उन्होंने बताया कि युवती ने तीन आरोपियों के खिलाफ रौनाही थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि अब युवती पर ही हो सकती है कार्रवाई हो सकती है । बताया जाता है कि गत दिवस देर रात बेहोशी की हालत में युवती को पीआरवी 112 ने सीएचसी सोहावल में कराया था भर्ती कराया गया था।

मिल्कीपुर चुनाव के प्रबंधन के लिए भाजपा ने गठित किया चुनाव प्रबंधन समिति

अयोध्या। मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति गठित की है। प्रबंधन समिति की पहली बैठक सहादतगंज पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, एमएलसी अवनीश पटेल तथा धर्मेन्द्र सिंह ने संचालन समिति के प्रमुख कार्यकताओं उनके दायित्व के बारे में समझाया। 

प्रबंधन समिति में रघुनंदन चौरसिया को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। बूथ प्रबंधन का कार्य राघवेन्द्र पाण्डेय, पन्ना प्रमुख अशोक कसौधन, मतदाता सूची कार्य प्रमुख कृष्ण कुमार पाण्डेय, मतदाता पर्ची प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, कार्यक्रम एवं अभियान प्रमुख सौरभ मिश्रा मोर्चा अभियान प्रमुख हर्षवर्धन सिंह, सामाजिक टोली सम्पर्क प्रमुख पुष्पेन्द्र रावत, सभा व रैली प्रमुख अभिषेक मिश्र, विचार परिवार प्रमुख ऋषिकेश उपाध्याय, मीडिया प्रमुख दिवाकर सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख प्रवेश मिश्र, आईटी प्रमुख विवेक पाण्डेय, बैठक प्रवास प्रमुख कमला शंकर पाण्डेय, घर-घर सम्पर्क अवधेश श्रीवास्तव, प्रवासी मतदाता सम्पर्क प्रमुख अभय गुप्ता प्रशासनिक कार्य के लिए कृष्ण मुरारी सिंह, कार्यालय प्रमुख जर्नादन मौर्या, भोजन व्यवस्था प्रमुख श्याम सिंह सुशील मिश्र बब्लू, आवास व्यवस्था सुनील शास्त्री, वाहन प्रमुख इंद्रभान सिंह, प्रत्याशी जनसम्पर्क प्रमुख अशोक मिश्रा को बनाया गया है। सभी प्रमुखों के सहयोग के लिए अन्य कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। 

बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि एक समान प्रकृति के व्यवस्थाओं के प्रमुख आपस में लगातार सम्पर्क में रहें। समन्वय बना कर चुनाव का प्रबंधन करें। चुनाव अभियान के तहत डोर टू डोर जा कर सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रचार करना है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं के प्रमुख अपने जिम्मेदारी का पूर्ण पालन करें। सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी विजय का लक्ष्य लेकर कार्य करें। 

बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्र, कमला शंकर पाण्डेय, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, राघवेन्द्र पाण्डेय, सुनील तिवारी शास्त्री सहित अन्य पदाधिकारी व संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

नेशनल हाईवे सर्वेयर टीम ने भूमि का किया चिन्हांकन

अयोध्या ।प्रयागराज से अयोध्या धाम तक प्रस्तावित सिक्स लेन राजमार्ग की लैंड सर्वे का कार्य सुल्तानपुर में पूरा होने के बाद अयोध्या जनपद में प्रारंभ हो गया है। बीकापुर तहसील में स्थित रंडोली पश्चिम पाली गांव से शुरू हुआ सर्वे का काम माझा सोनोरा, रामनगर, गोविंदपुर, मलिकपुर, तोरोमाफी, बल्लीपुर, जेरुआ होकर रिंग रोड में जुड़कर अयोध्या धाम के में प्रवेश करेगा। सिक्स लेन राजमार्ग के लिए करीब 150 मी चौड़ाई की भूमि को चिन्हांकित किया गया है। ड्रोन मैपिंग के जरिए प्रस्तावित स्थान की मैपिंग करने के बाद जीपीएस द्वारा भूमि का सीमांकन करके निशा देही का कार्य चल रहा है। भूमि सर्वे के कार्य में लगी टीएससीएल कंपनी के सर्वेयरों ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 मीटर चौड़ाई का अधिग्रहण होने का प्रस्ताव है। जबकि सड़क निर्माण के लिए 90 मीटर चौड़ी भूमि को सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा शेष 30.. 30 मीटर भूमि दोनों तरफ रिजर्व रखने की योजना है। फिलहाल क्षेत्र में सर्वे के काम के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में जिन भूमियों पर सर्वे का कार्य किया जा रहा है वहां निवास करने वाले ग्रामीणों में कोतूहल उत्पन्न हो गया है।

बीकापुर कोतवाली का कुछ बूथ चुनाव क्षेत्र मिल्कीपुर में

अयोध्या ।कोतवाली पुलिस द्वारा भी मिल्कीपुर के विधानसभा उपचुनाव को लेकर सतर्कता दिखाई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रह जाए इसके लिए प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों के संबंध में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र का पश्चिमी हिस्सा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिंगटन गंज विकासखंड क्षेत्र से सटा हुआ है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्र बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में शामिल हैं जिसमे 6 बूथ बनाए गए हैं। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीनपुर, प्राथमिक विद्यालय सेंधू तारा, प्राथमिक विद्यालय विजयनपुर, और प्राथमिक विद्यालय रामपुर जोहन को मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीन पुर और प्राथमिक विद्यालय रामपुर जोहन में दो.. दो चुनाव बूथ तथा अन्य पर एक... एक चुनाव बूथ कुल 6 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले उप चुनाव के मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चुनाव संपन्न करने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। बताया कि निरोधात्मक कार्यवाही में अभी तक 500 लोगों को शान्ति भंग के तहत पाबंद किया जा चुका है। 24 लोगों के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट 110/जी की कार्यवाही हो चुकी है।

राष्ट्रीय लोक दल की बैठक में हुई सांगठनिक चर्चा

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं की बैठक प्रेस क्लब में राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन युवा राष्ट्रीय लोकल जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया बैठक में मुख्य अतिथि अवध जोन अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल उपस्थित रहे जिनके समक्ष आशीष सिंह रावत ग्राम अबनपुर सहोरा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए युवा नेता गंगाराम वर्मा व नवयुक्त किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष श्रीनाथ कोरी का बैठक में माला पहनकर स्वागत किया गया राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया की राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करने के लिए माह के दूसरे व चौथे रविवार को चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव व कस्बा में चौपाल लगाया जाएगा ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर मिल्कीपुर उप चुनाव एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए गांव गांव जाकर प्रचार करेंगे श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी ।बैठक को एसटी एसी बेचू लाल कोरी, जिला उपाध्यक्ष अवधेश रावत ,प्रमोद श्रीवास्तव ,राम लक्ष्मण कोरी, जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा, हरिश्चंद्र यादव,अवध क्षेत्र के सचिव नेतराम वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, युवा महानगर अध्यक्ष अमित पांडे, महिला जिला अध्यक्ष शांति देवी, युवा प्रदेश सचिव सुजीत वर्मा, जिला सचिव अजीत वर्मा ,विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर अनिल पांडे, जिला सचिव राम जियावन, शिव मंगल वर्मा, राकेश रावत ,सुधांशु रंजन ,रामकिशोर वर्मा, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

भाकियू ने कृषि विपणन नीति की प्रतिया जलाकर रद्द करने की उठाई मांग

अयोध्या ।संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके नई कृषि विपणन नीति की प्रतिया जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन भेज कर कृषि विपणन नीति को समाप्त करने, गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुंतल घोषित करने, एमएसपी गारंटी कानून बनाने, कृषि ऋण माफ करने और कृषि योग्य भूमियों का अधिग्रहण न करने की मांग की गई ।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि देश की सरकार किसान आंदोलन के दबाव में तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने के बाद पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के मकसद में फेल हुई थी उसी मकसद को पूरा करने के लिए तीनों कृषि कानून के विकल्प के रूप में नई कृषि विपणन नीति को ला रही है जो शत प्रतिशत किसान विरोधी है यदि सरकार वास्तव में किसानों का भला करना चाहती है तो नई कृषि विपणन नीति को समाप्त करें और सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू करें। जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा ने कहा कि दो महीने से चीनी मीले चल रही हैं परंतु भारत सरकार गन्ने का दाम घोषित नहीं कर रही है प्रदेश सरकार को चाहिए कि महंगाई को देखते हुए कम से कम₹500 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करें।

युवा भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष विकास वर्मा ने कहा कि जनपद अयोध्या में तमाम कीमती जमीनों का अधिग्रहण कौड़ियों के भाव किया जा रहा जो की उचित नहीं है। प्रदर्शन में राम अवध किसान, गब्बर गोस्वामी, तुलसीराम गोस्वामी, सती प्रसाद वर्मा, मोहम्मद अली, जगदीश यादव, रविंद्र मौर्य, आयुष वर्मा, प्रिंस वर्मा,,लक्ष्मी देवी, प्रतिभा देवी, घनश्याम यादव, शीला देवी, फुलेश्वरा देवी आदि कई दर्जन लोग शामिल रहे।

समाजसेवी राजन पांडेय का शुरू हुआ कंबल वितरण का महाअभियान

अयोध्या।अयोध्या जनपद के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय ने शुक्रवार से अपने कंबल अभियान को शुरू किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि जिसके तहत उनके द्वारा पूरे जनपद में हजारों कंबल का वितरण गांव गांव करवाया जाएगा । इस अवसर पर समाजसेवी राजन पांडेय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उनके द्वारा अपने आवास पर विशाल कंबल वितरण और महाभोज कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था परंतु थानाध्यक्ष महोदय कुमारगंज और क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर की सकारात्मक रिपोर्ट और भाजपा के प्रभारी मंत्रियों के बार बार अनुरोध किया कि राजन का कंबल कार्यक्रम राजनैतिक नहीं होता ये सामाजिक कार्यक्रम है इसके बावजूद उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर रतन ज्योति सिंह ने कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी।

जिसके कारण मजबूरी में उनको गांव गांव कंबल वितरण करना पड़ रहा है । शुक्रवार से शुरू हुए कंबल बांटने के महाअभियान के तहत अभी तक रुदौली और दरियाबाद बीकापुर विधानसभा में 2000 से अधिक कंबल बाटे जा चुके हैं । समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने तीनों बेटे अमित पांडेय,जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय अर्पित पांडेय को भेजकर वितरण करवाया जा रहा है । इस दौरान राजन पांडेय ने दूरभाष पर बताया कि कंबल वितरण उनके द्वारा 15 साल से किया जा रहा है और जब तक उनके अंदर सांस रहेगा तब तक वो गरीबों की मदद करते रहेंगे ।

इस अवसर पर समाजसेवी राजन पांडेय ने समाज के संभ्रांत लोगों से अपील की इस कड़ाके की ठंड में यथासंभव गरीबों की मदद करके उनको ठंड से बचाया जा सके । इस अवसर पर दीपक तिवारी,पंकज पांडेय,जल्ज पांडेय करुणाकर पांडेय,अनूप मिश्रा,दिनेश वर्मा हरिशंकर गोस्वामी,नकुल पांडेयउजैर अहमद,जफर खान,आदिल नवाज,प्रदीप रावत,किशुन दत्त दुबे ,सदाशिव पांडेय,अमित तिवारी कामिल चच्चा,मगन बिहारी,राम निषाद,संदीप गुप्ता,आदर्श अरुण,सत्यम,सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

जिला प्रवर्तन दल टीम ने अवैध पेड़ों की कटान पर मारा छापा, मचा हड़कंप

अयोध्या ।जिले के विभिन्न स्थलों पर वन विभाग की जिला प्रवर्तन दल टीम ने अवैध पेड़ों की कटान पर छापेमारी किया। वन विभाग की हरे प्रतिबंधित पेड़ो की कटान स्थल पर की गई छापेमारी से पेड़ कटान करने वाले ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। वहीं छापेमारी के दौरान काटे गए पेड़ों की संख्या के आधार पर जुर्माना वसूलने की कर्रवाई की जा रही है।

शनिवार की देर शाम अवैध प्रतिबंधित पेड़ो की कटान की सूचना पर डीएफओ प्रणव जैन के नेतृत्व में जिला प्रवर्तन दल टीम में शामिल जिला प्रवर्तन दल प्रभारी रविशंकर प्रसाद,सीबी सोनकर, विष्णु चौहान के साथ तारुन के देवकली में सिद्धि प्रकाश तिवारी के घर सामने खेतों में की गई छापेमारी के दौरान लगभग बीस पेड़ों की ढूंढ मिली। जिसकी जांच पड़ताल के बाद वन विभाग के कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं रविवार को सुबह बीकापुर रेंज के ब्लॉक तारुन के नंशा गांव में जिले के प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा।

तो चार पेड़ सागौन के काटे पाए गए। वन विभाग की टीम को देख ठेकेदार लकड़ी छोड़ फरार हो गया। पेड़ मालिक राजेश कुशवाहा व ठेकेदार लालजी यादव के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं सोहावल के ग्राम कोला में सागौन के चार पेड़ काटे जाने पर विभागीय अधिकारियों ने ठेकदार के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूल की कवायद की है। जिला प्रवर्तन अधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान के खिलाफ की गई छापेमारी में दोषी पाए गए ठेकेदार और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।