युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में आयोजित हुई खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता
मनकापुर (गोंडा)। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल जनपद गोंडा के तत्वाधान में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता विकासखंड मनकापुर में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव के नेतृत्व में ग्राम सभा भिटौरा फायर स्टेशन के मैदान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी मनकापुर गौरीशा श्रीवास्तव द्वारा किया गया उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024- 25 में कबड्डी, वालीबाल, भारोत्तोलन, कुश्ती, दौड़ आदि की सब जूनियर एवं सीनियर पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक मनकापुर के श्री राम गोपाल, श्री देवेंद्र प्रताप ने निर्णायक की भूमिका निभाई जिसमें बालक सीनियर लंबी कूद विकास सिंह प्रथम, मोहम्मद शेख सिद्दीकी द्वितीय एवं सौरभ सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
लंबी कूद जूनियर राजवर्धन उपाध्याय मनकापुर प्रथम, मोहम्मद शाहिद द्वितीय एवं नीरज तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर की बालिका दौड़ में प्रिया शुक्ला प्रथम, श्वेता द्वितीय एवं कोमल तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी टीम में मनकापुर टीम को वाक ओवर दिया गया। वॉलीबॉल सीनियर टीम को वाक ओवर दिया गया। चार सौ मीटर जूनियर बालक दौड़ में मोहम्मद शाहिद प्रथम, सेफ सिद्दीकी द्वितीय एवं अतुल मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। दो सौ मीटर जूनियर बालक दौड़ में मोहम्मद शाहिद प्रथम, नीरज तिवारी द्वितीय एवं सिद्धांत दुबे तृतीय स्थान पर रहे।
सब जूनियर सौ मीटर मीटर दौड़ में फुरकान अहमद प्रथम, साहिल सिंह द्वितीय, चंदन शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद जूनियर साहिल सिंह प्रथम, अनिकेत मिश्रा द्वितीय एवं लव कुश द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग कबड्डी में ग्राम भिटौरा की टीम विजई रही। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नवाबगंज सुशील कुमार द्वारा मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई गई। इसके साथ ही प्रांतीय रक्षक दल के पीआरडी जवान हरिदत्त मिश्रा, अयोध्या प्रसाद, अजय यादव, अशोक कुमार, रामगोपाल द्विवेदी, पाटेश्वर, तुलसीराम, एवं मेडिकल टीम मनकापुर से डॉक्टर किरण कसौधन अपनी टीम के साथ मैदान पर मौजूद रहीं। प्रतियोगिता का समापन ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों को लंच पैकेट भी दिया गया। उद्घोषक आर के नारद रहे ।
Jan 11 2025, 17:23