पीएम मोदी ने दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के कार्यों किया याद, उनकी पत्नी को लिखा यह शोक पत्र*
*
पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। आचार्य किशोर कुणाल की अर्धांगनी अनीता कुणाल को भेजे अपने शोक पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी आचार्य किशोर कुणाल जी ने सार्वजनिक जीवन में विभिन्न दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया। गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे आचार्य किशोर कुणाल के पुलिस सेवा मे किए गये कार्यों को भी प्रधानमंत्री ने याद किया। उन्होंने लिखा है कि पुलिस सेवा के दौरान लोगों को न्याय दिलाने और वंचित लोगों की सहायता के लिए आचार्य किशोर कुणाल ने निरंतर प्रयास किया। आध्यात्मिक जगत में आचार्य किशोर कुणाल की उपलब्धियों का जिक्र भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शोक पत्र में किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि अध्यात्म में विशेष रूचि रखने वाले आचार्य किशोर कुणाल द्वारा किये गये कार्यों से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। सामाजिक समरसता के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयास उल्लेखनीय हैं। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रधानमंत्री ने आचार्य किशोर कुणाल के शोक संतप्त परिवार का ढाढ़स बांधते हुए लिखा है कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि आचार्य किशोर कुणाल सशरीर इस संसार में नहीं हैं, लेकिन उनसे मिली शिक्षा एवं संस्कार परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
Jan 05 2025, 13:18