नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने के दूसरे चरण में जिले के 16 एचडब्लूसी में शुरू किया गया टीकाकरण कार्नर
नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने के दूसरे चरण में जिले के 16 एचडब्लूसी में शुरू किया गया टीकाकरण कार्नर -बिहार सरकार स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य के 1000 टीकाकरण कार्नर का किया गया उद्घाटन -गर्भवती महिलाओं और बच्चों का शत प्रतिशत हो सकेगा नियमित टीकाकरण -एचडब्लूसी में संचालित टीकाकरण कार्नर सप्ताह में तीन दिन रहेंगे कार्यरत पूर्णिया, 03 जनवरी गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया जिले के 16 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को बिहार सरकार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा सारण जिले के सोनपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के अन्य 1000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियमित टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कार्नर की शुरुआत होने से गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष के बच्चों को स्थानीय स्तर पर शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण करना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि गर्भवती महिला और बच्चे सभी बीमारियों के ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकेंगे। शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के पहले चरण (15 सितंबर) को भी राज्य के 1000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई थी। पहले चरण के दौरान पूर्णिया जिले में सभी 14 प्रखंड के 28 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई है। इसके दूसरे चरण में पूर्णिया जिले के 13 प्रखंड के 16 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई है। पूर्णिया जिले में डगरुआ प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बभनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा उपस्थित नवजात शिशु को टीका लगाकर विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीआईओ डॉ विनय मोहन, सीडीओ डॉ कृष्ण मोहन दास, डीसीएम संजय दिनकर, डीएमएनई आलोक कुमार, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ अरुल मुर्गल, यूनिसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता सहित प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी एएनएम, स्थानीय जनप्रतिनिधि और लाभार्थी उपस्थित रहे। गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों को भी आसानी से मिलेगा टीका : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुदायिक स्तर पर संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष रूप से टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की जा रही है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कार्नर होने से गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रखंड या जिला अस्पताल भ्रमण करने से छुटकारा मिल जाएगा। नजदीकी अस्पताल में टीकाकरण कार्नर होने से सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाया जाएगा जिससे कि माँ और बच्चे भविष्य में विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्नर में गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों का भी टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा जिन्हें विशेष बीमारियों के उपचार हेतु टीकाकरण सुविधा की जरूरत चिकित्सकों द्वारा निर्देशित किया जाएगा। नजदीकी अस्पताल के टीकाकरण कार्नर से लोगों द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करते हुए विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रहने का लाभ उठाना सुनिश्चित किया जा सकेगा। दूसरे चरण में पूर्णिया जिले के 13 प्रखंड के 16 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शुरु हुई टीकाकरण कार्नर : डीआईओ डॉ विनय मोहन ने बताया कि समुदाय स्तर पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण कार्नर के दूसरे चरण में पूर्णिया जिले के 13 प्रखंड के 16 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य उपकेंद्रों में टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई है। इसमें डगरुआ प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बभनी के साथ साथ के.नगर प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कामख्या स्थान, पूर्णिया पूर्व प्रखंड में महाराजपुर, भवानीपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बलिया और श्रीपुर, बी.कोठी प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ओरियाहा, कसबा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सब्दलपुर, बैसा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिरसी, बनबनखी प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर देवोत्तर, अमौर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहनगांव, डगरुआ प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इचालो, बैसा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मजगामा, के.नगर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रहुआ, बायसी प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर माला, धमदाहा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भोटिया और जलालगढ़ प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सोथा में टीकाकरण कार्नर की शुरुआत की गई है। नजदीकी अस्पताल में टीकाकरण कार्नर होने से स्थानीय गर्भवती महिलाओं और बच्चों का शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा और लोग विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकेंगे। सप्ताह में तीन दिन कार्यरत रहेगा टीकाकरण कार्नर : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों में संचालित टीकाकरण कार्नर सप्ताह में 03 दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को कार्यरत रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत एएनएम द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को टीका लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। सभी टीकाकरण कार्यरत दिवस पर एएनएम द्वारा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक उपस्थित लाभार्थियों का टीका लगाया जाएगा। नियमित टीकाकरण संचालन के लिए टीकाकरण दिवस पर प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी टीकाकरण कार्नर में आवश्यक टीका उपलब्ध कराई जाएगी जो टीकाकरण पश्चात वैक्सीन लोगिस्टिक एवं टीकाकरण अपशिष्ट को संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र/कोल्ड चैन पॉइंट पर वापस सुरक्षित कर दिया जाएगा। टीकाकरण के पश्चात इस्तेमाल किया गया सिरिंज एवं प्लास्टिक रैपर वॉइल/डायल्यून्ट के टूटे हुए कांच आदि को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाते हुए लाल एवं ब्लू रंग के थैला में निस्तारित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण सुनिश्चित होने से सभी आशा एवं आंगनवाड़ी कर्मियों द्वारा लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि सभी महिलाओं और बच्चों द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाया जा सके।
Jan 04 2025, 18:07