पूर्णिया में रेल परियोजनाओं को बढ़ावा देने के आग्रह के साथ रेल मंत्री से सांसद पप्पू यादव
सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और इस दौरन उन्होंने पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल व मिथिलांचल के रेलवे विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा। उन्होंने इन अति पिछड़े क्षेत्रों में रेलवे की स्वीकृत योजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध कराने और नई परियोजनाओं को स्वीकृति देने का आग्रह किया और ज्ञापन भी सौंपा। सांसद ने कहा कि इन परियोजनाओं के कार्यान्वित होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे और जनजीवन में उल्लेखनीय सुधार आएगा। ज्ञापन के जरिये सांसद ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर अधीन पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन समीप वाशिंग पीठ का निर्माण, पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज, बिहारीगंज, जानकीनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने हेतू कार्य प्रारंभ, पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन समीप, के० नगर रेलवे स्टेशन समीप एवं सरसी रेलवे स्टेशन समीप रेल उपरी पुल का निर्माण का आग्रह किया। साथ ही गाड़ी संख्या-15713/15714 का जोगबनी तक विस्तार करने की भी अपील की। उक्त के अलावा सांसद ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर अधीन कुर्सेला-बिहारीगंज नयी रेल लाइन के निर्माण हेतु स्वीकृत योजना के लिए धनराशि उपलब्ध कराने, बिहारीगंज- वाया मुरलीगंज- खुर्दा वीरपुर नयी रेल लाइन का निर्माण, सहरसा रेलवे स्टेशन बंगाली बाजार के पास रेल उपरी पुल और मुरलीगंज रेलवे स्टेशन समीप रेल उपरी पुल का निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य को गति देने का आग्रह भी किया। वहीँ, सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से पूर्वोत्तर सीमा रेल माली गाँव, गुवाहटी अधीन किशनगंज से जलालगढ़ स्वीकृत नई रेल लाइन हेतु धन राशि उपलब्ध कराने व कार्य प्रारम्भ कराने, पूर्णिया ज० रेलवे स्टेशन समीप वाशिंग पीठ निर्माण, पूर्णिया ज० रेलवे स्टेशन को वृहत मॉडल रेलवे स्टेशन में परिवर्तित करने, पूर्णिया ज० रेलवे स्टेशन समीप रेल जीर उत्पादन के लिए संस्थान का निर्माण और रानी पतरा रेलवे स्टेशन समीप मटिया रेल फाटक पर रेल उपरी पुल का निर्माण को बेहद जरुरी बताया। इसके अलावा उन्होंने कोशी-सीमांचल क्षेत्र में रेलवे के विकास हेतू स्वीकृत रेल परियोजना को धन राशि उपलब्ध करा निर्माण प्रारम्भ करने व अन्य रेल परियोजनाओं की स्वीकृति देने के संबंध में आग्रह करते हुए मनिहारी (बिहार) से वाया- गंगा नदी- साहेबगंज (झारखण्ड) नई रेल लाइन निर्माण हेतू गंगा - नदी पर रेल पुल का निर्माण, पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी-सीमांचल क्षेत्र में चलने वाली ट्रेन में खासकर महिला के लिए महिला कोच एवं महिला की सुरक्षा का प्रबंध हो, पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी- सीमांचल क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिषर की नियमित साफ-सफाई व शुद्ध पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता, पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी-सीमांचल क्षेत्र रेल स्टेशनों पर महिला शौचालय व वेटिंग रूम प्रबंध होना सुनिश्चित हो, पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी-सीमांचल क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर विकलांग रेल यात्रियों के सुरक्षित, सुगम आवागमन के निर्माण की जरूरत और पूर्वोत्तर सीमा रेल अधीन कोशी-सीमांचल क्षेत्र के रेल स्टेशनों पर साफ-सुथरा खान-पान की सुविधा पर जोर दिया। सांसद ने कहा, "पूर्णिया कोशी-सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र लंबे समय से रेलवे की अनदेखी झेल रहा है। इन योजनाओं को लागू करने से इस क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास संभव होगा। मैं रेलमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इन परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा कर क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं।"
Jan 03 2025, 19:27