झारखंड प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को मिला आईएएस में प्रमोशन,भारत सरकार का अधिसूचना जारी
![]()
रांची :साल 2024 का अंतिम दिन झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. इन अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिली है.
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार को इससे अवगत करा दिया है. हाल ही में यूपीएससी ने इन अधिकारियों का इंटरव्यू लिया था.
आईएएस बने अधिकारियों की सूची
सुधीर बारा
अनिल कुमार तिर्की
शैल प्रभा कुजूर
नीलम लता
संदीप कुमार
पशुपति नाथ मिश्रा
राजकुमार गुप्ता
इसके पूर्व जुलाई में 24 पदाधिकारी बने थे आईपीएस
इससे पहले जुलाई 2024 में झारखंड पुलिस सेवा के 24 पदाधिकारियों की आईपीएस में प्रोन्नति मिली थी. तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रोन्नत आईपीएस को पिन और बैज लगाकर सम्मानित किया था.
उन्होंने कहा था कि इनसे जुड़ी फाइल कई बार आती रही, लेकिन आखिरकार झारखंड पुलिस सेवा के पदाधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिल गई. उस लिस्ट में सरोजिनी लकड़ा और एमेल्डा एक्का झारखंड की पहली ऐसी दो महिला आईपीएस बनीं, जिन्होंने स्पोर्ट्स कोटा से कांस्टेबल बनकर करियर की शुरुआत की थी.
अब सरकारी कामकाज में होगी सुविधा
बता दें कि झारखंड में आईएएस के स्वीकृत पदों के विरुद्ध अधिकारी नहीं हैं. ऐसे में राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिलने के बाद झारखंड सरकार ने राहत की सांस ली है.
अधिकारियों की कमी के कारण सरकारी कामकाज में परेशानी हो रही थी. अब 7 नये आइएएस के मिलने से सरकारी कामकाज में सुविधा होगी. जल्द ही विभिन्न विभागों में इन अधिकारियों की पोस्टिंग की जाएगी. वर्तमान समय में कई अधिकारियों को एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. स्वाभाविक रुप से इस वजह से सरकार के कामकाज पर असर पड़ता है.












Jan 03 2025, 16:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.2k