अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में धमाका, एक की मौत, जानें क्या बोले एलन मस्क
#trump_hotel_bar_also_explodes_after_new_orleans_attack
अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में हुए आतंकी हमले के बाद अब ट्रंप के होटल के बाहर विस्फोट हुआ है। लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर एक इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ है। ट्रंप के होटल के बाहर धमाके की यह घटना बुधवार को हुई है। पुलिस इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। ये घटना उसी दिन हुई है, जब अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक ट्रक ने भीड़ को रौंदते हुए 15 लोगों को मार डाला है।
![]()
नविनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होटल में आग की घटना के बाद सभी मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया था। उन्होंने लास वेगास फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं, टेस्ला प्रमुख और ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने भी धमाके पर अपना बयान दिया है।
टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने 2 जनवरी को बताया कि लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर हुए साइबरट्रक धमाके का वाहन से कोई लेना-देना नहीं है। मस्क के मुताबिक, यह धमाका ट्रक के पिछले हिस्से में रखे गए ‘बम’ या ‘पटाखों’ के कारण हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमने पुष्टि की है कि यह धमाका बहुत बड़े पटाखों या बम के कारण हुआ था। घटना के समय वाहन की सभी तकनीकी जानकारियां सामान्य थी।”
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लास वेगास के इस धमाके को जांच एजेंसी और पुलिस आतंकी हमले की तरह से भी देख रही हैं। जांच अधिकारी न्यू ऑरलियन्स में ट्रक से भीड़ को रौंदने और लास वेगास में धमाके की घटनाओं के बीच किसी संभावित संबंध की भी जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी किसी नतीजे पर जांच नहीं पहुंची हैं।
लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमहिल ने बताया कि इलेक्ट्रिक गाड़ी होटल के शीशे के गेट पर रुकी, जिसके बाद इसमें बड़ा विस्फोट हुआ और आग लग गई। मैकमहिल ने बताया कि साइबरट्रक के अंदर एक व्यक्ति को मृत पाया गया। इसके अलावा सात लोगों को चोटें आईं। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद होटल को खाली करा लिया गया है। मैकमहिल ने कहा कि अभी तक लास वेगास में हुए विस्फोट का इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध का संकेत नहीं मिला है।
यह घटना न्यू ऑरलियन्स में न्यू ईयर के दिन एक अन्य हादसे के तुरंत बाद हुई, जहां एक व्यक्ति ने ट्रक भीड़ में घुसा दिया था। उसकी वहज से 15 लोगों की मौत हुई। लास वेगास के मामले ने और भी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि यह ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के पास हुई और धमाके के कारण साइबरट्रक से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही थी।












Jan 02 2025, 13:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k