फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्यों ने पंडरा के घटनास्थल का किया निरीक्षण, सीएम और SSP को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की
रांची: राजधानी रांची में कल 30 दिसंबर को अपराधियों ने पुलिस के दावों को ध्वस्त करते हुए पंडरा ओपी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और एक को मारी थी गोली। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लग गई है।
आज फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्यों ने, पंडरा स्थित घटना स्थल के पास सुमित गुप्ता को गोली मारे जाने के मामले में सिटी एसपी से मिलकर मामले में त्वरित कार्रवाई और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसी दौरान व्यापार संगठन के सदस्य घायल सुमित गुप्ता के भाई विनीत गुप्ता से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
पंडरा, कृषि बाजार के निकट, व्यवसायी से करीब 13 लाख की लूट करने और गोली मारे जाने की घटना पर फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्यों ने संज्ञान ले कर व्यवसायी नीरज गुप्ता से मुलाकात कर मामले का जायजा लिया। ऐसे घटना से व्यवसायियों में काफी रोष है। फेडरेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री, एसएसपी और पंडरा ओपी थाना प्रभारी को ज्ञापन दे कर ठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, रेणुका तिवारी, विनोद जैन बेगवानी और हरीश नागपाल सहित अन्य सदस्यगण सम्मिलित थे।
Dec 31 2024, 20:08