भारत के पड़ोसी देश ने बनाई दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन, चीन ने दिखाई 'रॉकेट' जैसी रफ्तार
#china_new_bullet_train_450_speed_per_hour
चीन दुनिया के ताकतवर देशों से लगातार आगे बढ़ने की होड़ में लगा है। इसी कड़ी में अब ऐसी बुलेट ट्रेन को तैयार किया गया है जो 450 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ेगी। यह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन है।चीन ने 2021 में इस परियोजना की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य सुरक्षा, ऊर्जा दक्षता और यात्री सुविधा पर फोकस करते हुए तेज गति की ट्रेन बनाना था। इस ट्रेन से चीन रेलवे तकनीक में दुनिया का लीडर बनना चाहता है। इससे यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। उम्मीद है कि यह ट्रेन अगले साल से चलने लगेगी।
इस बुलेट ट्रेन का नाम सीआर450 EMU (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स) है। यह चीन की हाल ही में डिजाइन की गई बुलेट ट्रेन मॉडल है। इस ट्रेन को रविवार को बीजिंग में लॉन्च किया गया है। सरकारी समचाार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर में कहा गया है कि यह वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल से काफी तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।
इस ट्रेन को चीन की चीन स्टेट रेलवे ग्रुप ने तैयार किया है। कंपनी ने कहा, ट्रेन यात्रा के समय को और कम कर देगी और कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, जिससे देश के यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक और आसान हो जाएगी। कंपनी ने कहा, यह ट्रेन पूरी दुनिया में एक नया बेंचमार्क सेट करेगी और बहुत जल्द ही लंबी दूरी को कवर कर लेगी।
चीन की नई ट्रेन का भारत में सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस से कोई मुकाबला नहीं है। वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। चीन की नई हाई स्पीड ट्रेन को भारत के कंटेक्स्ट में समझें तो कानपुर में रहने वाला कोई व्यक्ति बड़े मजे में रोज दिल्ली आकर काम कर लेगा। दिल्ली और कानपुर की दूरी 475 किमी के आसपास है। सीआर450 ट्रेन की जो रफ्तार है, उसमें उसे इसे कवर करने में कुछ सवा घंटे का समय ही लगेगा।
Dec 30 2024, 20:21