गृहकलह से क्षुब्ध युवती ने लगाई नदी में छलांग,स्थानीय युवकों और पुलिस ने बचाया
खजनी गोरखपुर।रविवार को सबेरे लगभग 10.30 बजे छताईं के आमी नदी पर बने पुल से नदी में कूद गई। घटनास्थल से खजनी थाने की ओर आ रहे होमगार्ड चंद्रकेश ने उसे नदी में छलांग लगाते हुए देख लिया और शोर मचाते हुए नदी की ओर दौड़ पड़ा होमगार्ड तथा स्थानीय युवकों की मदद से उसे बचा लिया। लगभग 30 वर्षिया रिंकु देवी पत्नी संतोष निवासी कस्बा बेलघाट की ससुराल कटसहरा बाजार में है। युवती का अपने पति के साथ झगड़ा हो गया क्षुब्ध युवती अपने घर से निकली और आज सबेरे लगभग 10.30 बजे आमी नदी में कूद गई होमगार्ड चंद्रकेश ने उसे छलांग लगाते हुए देख लिया और तत्काल खजनी थाने में सूचना देते हुए बचाने के लिए दौड़ पड़ा, गनीमत रही कि युवती ने जहां छलांग लगाई थी वहां नदी की गहराई और पानी कम था। होमगार्ड चंद्रकेश की आवाज सुनकर पहुंचे विनायका गांव के भोलू यादव और मंझरियां गांव के गुड्डू सिंह ने हिम्मत दिखाई और नदी के पानी से युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोनों युवकों की मदद से युवती को बचा लिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे खजनी थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने महिला को पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ होते ही परिजनों को बुला कर उसे घर भेज दिया गया।


















Dec 29 2024, 19:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.5k