नियम विरुद्ध नियुक्ति पर बिफरे कोटवार, कलेक्टर से मुलाकात कर जताया विरोध, रखी यह मांग…
बेमेतरा- जिले के कोटवारों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, जिसका इजहार करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की. कोटवारों नियम विरुद्ध की गई नियुक्ति को निरस्त कर कोटवार परिवार के सदस्य को नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
पूरा मामला बेमेतरा जिला के तहसील थानखम्हरिया के ग्राम रमपुरा का है, जहां नियमों को ताक में रखकर ग्राम कोटवार की नियुक्ति की गई है, जिससे जिला के कोटवारों में आक्रोश है. प्रदेश सचिव कोटवार संघ नागेश्वर चौहान के नेतृत्व में जिलेभर के ग्राम कोटवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाक़ात करने के साथ रमपुरा में ग्राम कोटवार की नियुक्ति निरस्त कर कोटवार परिवार के युवक की नियुक्ति की मांग की.
ग्राम कोटवारों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी गांव में कोटवार के रूप में कार्यरत हैं. उनकी मृत्यु के पश्चात उसके वारिस की ग्राम कोटवार के रूप में नियुक्ति की जाती है, लेकिन ग्राम रमपुरा में नियमों के विपरीत दूसरे युवक की ग्राम कोटवार के रूप में नियुक्ति हुई है, जिससे कोटवारों में नाराजगी है.
कोटवारों ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले बेरला तहसील क्षेत्र में तीन से चार गांव में इस तरह के और भी प्रकरण हैं, जिसमें नियमों को ताक पर रखकर कोटवार की नियुक्ति की गई है. इन नियुक्तियों को निरस्त कर पूर्व में रहे ग्राम कोटवार के वारिस की नियुक्ति को लेकर गुहार लगाई है.

बेमेतरा- जिले के कोटवारों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, जिसका इजहार करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की. कोटवारों नियम विरुद्ध की गई नियुक्ति को निरस्त कर कोटवार परिवार के सदस्य को नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन चुनाव की समीक्षा बैठक पूरी हो चुकी है. केंद्रीय पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के मौजूदगी में बैठक पूरी हुई. सभी 33 जिलों से आए नामों में से 3 नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली भेजा जाएगा. जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर जातिगत समीकरण से महिलाओं की भी हिस्सेदारी रहने वाली है.
रायपुर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं. वे 27 से 31 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रायपुर दौरे पर रहने वाले हैं. RSS प्रमुख संगठन विस्तार को लेकर महत्वूर्ण बैठक लेंगें और आरएसएस का शताब्दी वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रमों की जानकारी लेगें.
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालगृह (बालिका) कोंडागांव में निवासरत बालिका जूडो खिलाड़ी कुमारी हेमबती को 26 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया था. उन्हें मेडल, प्रमाणपत्र दिया गया. वहीं पुरस्कार की राशि एक लाख हेमबती के बैंक एकाउंट में भेजा जाएगा. आज दोपहर बालगृह कोंडागांव की अधीक्षक मणि शर्मा के साथ हेमबती पुरस्कार प्राप्त कर रायपुर पहुंची, विमानतल में उनकी स्वागत किया गया.
कवर्धा- चिल्फी घाटी में एक बार फिर से लंबा जाम लग गया है. यहां ट्रक खराब होने से रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में आवागमन बाधित हो गया है. 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है. छोटे गाड़ियों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रायपुर- राजनांदगांव पुलिस भर्ती को रद्द करने के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने अब अन्य जगहों की पुलिस भर्ती प्रक्रिया की जांच करने की बात कही है. इसके साथ ही मामले में आक्रामक कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी भर्ती प्रक्रिया की ओर ध्यान देना चाहिए. पीएससी, शराब घोटाला मामले में अंदर हुए लोगों पर उन्हें ध्यान देना चाहिए.
रायपुर- नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा. 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है.
रायपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर पंच पद के लिए अभी आरक्षण तय नहीं हुआ है. इस कवायद के लिए अब नई समय सारणी जारी की गई है. अब यह प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी को संपन्न होगी.
रायपुर- भाजपा संगठन की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी. बीजेपी स्वच्छ रूप से सभी को मौका देती है. बीजेपी का यह रेगुलर प्रोसेस है, इसी प्रक्रिया में सभी मंडल अध्यक्ष चुने गए हैं. अब जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होगी. केवल बीजेपी पार्टी में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होता है. यह बात भाजपा संगठन की बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा में कही.
Dec 27 2024, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k