सीतामढ़ी में न रैन बसेरे का इंतजाम और न ही सफाई व पेयजल की सुविधा* *स्ट्रीट लाइटें, पार्किंग की समस्या,सुलभ काॅम्प्लेक्स जैसी सुविधाओं की जरूरत*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रयागराज के महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अगर सीतामढ़ी आते हैं तो यहां उन्हें तमाम दुश्वारियों से जूझना होगा।यहां न तो रैन बसेरे की व्यवस्था है और नहीं बेहतर तरीके से साफ-सफाई के इंतजाम। सीतामढ़ी मुख्य गेट के पास से ही सड़क पर अतिक्रमण का ऐसा आलम है कि शाम होते ही जाम लगना शुरू हो जाता है। इसके अलावा यहां लगी स्ट्रीट लाइटें, पार्किंग की समस्या, सुलभ कॉम्प्लेक्स, शुद्ध पेयजल एक बड़ी समस्या बनकर उभरेंगे। आगामी जनवरी माह में प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। प्रयागराज जनपद से सटा होने के कारण जिले के धार्मिक पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में बड़ी में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आते हैं। ऐसे में यहां अब तक किसी भी स्तर की तैयारियां प्रशासन की ओर से नहीं की गई है। श्री सीता सामाहित स्थल परिसर और महर्षि वाल्मीकि आश्रम परिसर के साथ सीतामढ़ी में समस्याओं का अंबार है। चारों ओर गंदगी, सड़क पर अतिक्रमण, बिजली संकट, शो-पीस पड़ी सोलर और स्ट्रीट लाइटें, पार्किंग की समस्या, सुलभ कॉम्प्लेक्स, शुद्ध पेयजल आदि की बदइंतजामी सैलानियों व श्रद्धालुओं को परेशान करेगी। पुलिस चौकी सीतामढ़ी से हनुमान जी मंदिर तक मुख्य सड़क पर मनमाना तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके अलावा बिजली समस्या के कारण शाम के समय चारों ओर घूप अंधेरा छा जाता है। रात में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए कोई रैन बसेरा तक नहीं है। तीर्थ यात्रियों को स्नान और शौच के लिए सरकारी सामुदायिक शौचालय तक की उचित व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों को समस्याएं झेलनी पड़ेगी। जिसका सीधा असर पर्यटन और व्यवसाय पर पड़ेगा। पर्यटन विभाग की स्ट्रीट लाइट शो पीस, सोलर लाइटें खराब पर्यटन विभाग ने सीतामढ़ी में बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट लगाया हुआ है, लेकिन तमाम सोलर लाइट लगने के कुछ दिन बाद से बंद हो गयी है। वहीं जो जल भी रही हैं। वे चिमनी की तरह प्रकाश देती हैं। दो माह पूर्व सीतामढ़ी मंदिर से लेकर सीतामढ़ी गेट तक लगभग एक किलोमीटर के दायरे में एलईडी स्ट्रीट लाइट के लिए पोल गाड़कर उसमें एलईडी लाइट लगा दी गई है। स्ट्रीट लाइट लगे हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन अभी तक इन लाइटों को बिजली नसीब नहीं हो पाई है। मंदिर प्रशासन कर रहा तैयारियां, प्रशासन से भी मिले सहयोग मंदिर व सीतामढ़ी ट्रस्ट के प्रबंधक कैलाश चन्द्र ने बताया कि कुंभ के दौरान सीतामढ़ी में देश-विदेश के बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों और सैलानियों का आगमन होता है। इस बार महाकुंभ है। इस लिहाज से लाखों तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है। ट्रस्ट और मंदिर प्रशासन अपने स्तर से तैयारियों में जुटा है, लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है। ऐसी तमाम समस्याएं हैं। जिन्हें समय पर दूर करना आवश्यक है।
Dec 27 2024, 16:56