/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह, के निधन पर 07 दिवसीय राजकीय शोक, कल होने वाले मईया सम्मान योजना अगले आदेश तक स्थगित Ranchi
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह, के निधन पर 07 दिवसीय राजकीय शोक, कल होने वाले मईया सम्मान योजना अगले आदेश तक स्थगित

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह का निधन कल 26दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा 26 दिसंबर से 01 जनवरी तक सात दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।

झारखंड सरकार द्वारा भी सात दिनों के राजकीय शोक का निर्णय लिया गया है। उक्त अवधि में झारखण्ड राज्य के उन सभी भवनों, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, उस पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।

सात दिनों के इस राजकीय शोक के कारण 28 दिसंबर को खोजाटोली, नामकुम में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। इस मंइयां सम्मान योजना कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार फिर से अगली तारीख की घोषणा करेगी।

रघुवर दास राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद आज पहुंचें रांची, कार्यकर्ताओं ने किया धमाकेदार स्वागत
*रघुवर दास के सक्रिय राजनीतिक में लौटने पर भाजपा में खुशी की लहर तो कांग्रेस ने कहा परेशानी झारखंड में भाजपा के नेताओं को है*


रिपोर्टर जयंत कुमार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास आज रांची पहुंचें। जहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह के साथ ज़ोरदार स्वागत किया। रांची समेत कई जिलों से कार्यकर्ता उनके स्वागत में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे।

14 माह के कार्यकाल के बाद रघुवर दास आज उड़ीसा के राजभवन से विदाई ली। और शाम को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचे। राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद उनका दोबारा सक्रिय राजनीति में आना तय माना जा रहा है। शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को वह बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। रघुवर दास के इस्तीफा देने के बाद अब सियासी बाजार काफी गर्म हो चुका है। एक तरफ भाजपा के कार्यकर्ता यह कहते नजर आ रहे हैं कि रघुवर दास के वापस आने से झारखंड की राजनीति को बल मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि रघुवर दास के आने से झारखंड में भाजपा के उच्च नेताओं को ज्यादा परेशानी हो जाएगी।

वही रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद रघुवर दास ने कहा कि 14 महीना के कार्यकाल में हमें महाप्रभु जगन्नाथ जी ने ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए भेजा था और मुझे लोगों की सेवा का जो भी अवसर मिलता है, उसे मैं करने से पीछे नहीं हटता। इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर से राजनीतिक में आने को लेकर उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने लॉन्च की नई पुस्तक "प्रैक्टिकल जावा प्रोग्रामिंग


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आज 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के 100 वें जन्मदिन के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और डोरण्डा महाविद्यालय प्रचार्य राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्राध्यापक अंशुमन मिश्रा और प्राध्यापक अवधेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक Pratical Java Programming: Concept and its Application का विमोचन ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया गया। 

इस मौके पर वोकेशनल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पाण्डेय और बीएड के प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार, आराधना मिश्रा भी उपस्थित रहे। इस पुस्तक का लाभ बी.एससी कम्प्यूटर साइंस, बी.सी.ए. एवं जावा पढ़ने वाले छात्रों को होगा। 

यह पुस्तक रांची विश्वविद्यालय और ऑटोनॉमस कॉलेज के बीसीए के सिलेबस के आधार पर लिखी गई है। यह बुक के ऑथर प्रो अवधेश कुमार द्वारा कहा गया कि यह बुक विद्यार्थियों की समस्या एवं जरुरत को देखते हुए लिखी गई है। 

विद्यार्थी इस पुस्तक को ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसकी कीमत 3.25 डॉलर है। यह पुस्तक की डिमांड इंटरनेशनल सीड अमेजॉन होने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीदी और पढ़ी जा सकती है। अभी तक 75 प्रति पुस्तक ई बुक के माध्यम से बिक चुकी है। प्रो अंशुमन मिश्रा, एम.सी.ए. में और प्रो अवधेश कुमार, बीसीए विभाग, डोरंडा महाविद्यालय में प्राध्यापक हैं।

वोकेशनल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पाण्डेय ने दोनों प्राध्यापकों को शुभकामना देते हुए कहा कि छात्र हित में पुस्तक लिखने से उनकी पढ़ाई आसान होती है। अन्य शिक्षकों को भी छात्र हित में पुस्तकें लिखना चाहिए।

पलामू में डांसर पूजा की हत्या को लेकर चौकाने बाले खुलासे,माना जा रहा हत्या का कारण प्रेम प्रसंग और ब्लेक मेलिंग, कई संदिग्ध हिरासत में

झा. डेस्क 

पलामू के हुसैनाबाद में रविवार को हुई डांसर पूजा कुमारी की हत्याकांड मामले में जो जानकारी आयी है, वो काफी चौकाने वाली है। ये तो तय हो गया है कि प्रेम प्रसंग और धमकी वजह से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस इस मामले में खुलकर नहीं बोल रही है। 

दरअसल रविवार को हुसैनाबाद में डांसर पूजा कुमारी हत्याकांड में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसमें पूजा का प्रेमी भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक पूजा शादी शुदा थी और आर्केस्ट्रा में काम करती थी । पूजा की एक 10 साल की बेटी भी है, पूजा की बेटी ने ही दो आरोपियों के नाम बताये थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की। आरोप है कि पूजा का प्रेमी उस पर इस कदर फिदा था कि वो उस पर पैसा काफी खर्च करता था। जानकारी के मुताबिक उसने डेढ़ से दो लाख रुपये पूजा पर खर्च किये थे।

यही नहीं पूजा को घर बनाने में भी उसके प्रेमी ने मदद की थी। पिछले कुछ महीने से पूजा अपने प्रेमी से कटी-कटी रहती थी, जिसकी वजह से विवाद काफी बढ़ गया था। वारदात के पहले भी दोनों में विवाद हुआ था। जिसके बाद ही तैश में आकर ये पूरी घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक पूजा कुमारी की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग, पैसा और ब्लैकमेलिंग है।

पूजा कुमारी को उसका प्रेमी काफी रोक टोक किया करता था। वो उसे दूसरी जगह काम करने और डांस करने पर भी रोका टोकी करता था। जिससे लेकर दोनों में विवाद होने लगा। जानकारी के मुताबिक पूजा ने प्रेमी को ब्लैकमेल की भी धमकी दे दी थी, जिसकी वजह से प्रेमी काफी नाराज चल रहा था। प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग को भी इस घटना की बड़ी वजह माना जा रहा है।

 शूटरों के माध्यम से पूजा कुमारी की करवाई गयी हत्या

 रविवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में नर्तकी मोहल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने पूजा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने महिला पर गोली चलाई उसके नाम का भी पुलिस को जानकारी मिलने की बात कही जा रही है. वहीं पुलिस दर्जनों लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक फोन कर पहले पूजा को घर से बुलाया गया और फिर अपराधी उसे चाय दुकान पर पहुंचने को कहा। कुछ देर बातचीत और विवाद के बाद युवती को गोली मारकर छतरपुर रोड की ओर भाग निकले। स्थानीय लोग तत्काल पूजा को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती, झारखंड विधानसभा परिसर में भाजपा नेता ने किया माल्यार्पण

रिपोर्टर जयंत कुमार 

भाजपा के सबसे लोकप्रिय और सर्वमान्य नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 100 जयंती पर झारखंड में भाजपा नेताओं ने उन्हें याद किया। विधानसभा परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और भाजपा के विधायक सीपी सिंह समेत पार्टी के नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती वर्षगांठ को शताब्दी वर्ष के रूप में मनायेगी। अटल जी जनसंघ और भाजपा के संस्थापक रहे। उन्होंने अपने अथक परिश्रम से एक विशाल संगठन खड़ा किया. साथ ही गांव, गरीब, किसान, पिछड़ा सभी को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किये। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सर्वशिक्षा अभियान, पोखरण परीक्षण जैसे अनेक कल्याणकारी और ऐतिहासिक कार्य से नयी पीढ़ी को परिचित कराने के लिए भाजपा उन्हें सदैव याद करती रहेगी।

अटल बिहारी वाजपाई एक राजनेता ही नहीं, बल्कि प्रखर वक्ता और कवि भी थे। इनकी कविताएं जन-जन को प्रेरित करती हैं। आज 25 दिसंबर को उनकी शताब्दी जयंती पर राज्य के सभी जिलों में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जहां अटल जी के साथ कार्य करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके अनुभव भी सुने जायेंगे। प्रदेश कार्यालय में अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उदघाटन भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया।

रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, सक्रिय राजनीति में हो सकती है वापसी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची: ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। कल मंगलवार देर रात इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह मिजोरम के राज्यपाल हरिबाबू गरडिया को ओडिशा का राज्पाल बनाया गया है। वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने रघुवर दास का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। रघुवर दास के इस्तीफे ने झारखंड की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। माना जा रहा है कि अब रघुवर दास एक झारखंड की पॉलिटिक्स में एक्टिव हो सकते हैं।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पार्टी ने सक्रिय राजनीति से अलग करते हुए उन्हें पड़ोसी राज्य उड़ीसा का राज्यपाल नियुक्त किया था। पिछले साल 2023 के अक्टूबर महीने में रघुवर दास को उड़ीसा के राज्यपाल बनाया गया था।2024 के झारखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन राज्यपाल पद से इस्पात देने के बाद यह संभावना जताई जा रही है की रघुवर दास फिर से भाजपा में शामिल होकर प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 

रघुवर दास 2014 से 2019 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और ठोक बजाकर शासन किया था। रघुवर दास झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और रघुवर दास झारखंड में पार्टी के लिए ओबीसी समाज का बड़ा चेहरा रहे हैं।

हेमंत कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों को नए साल के तोहफा के साथ 10 प्रस्तावों पर लगी मोहर


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड सरकार का साल 2024 का आज आखरी कैबिनेट बैठक हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 10 प्रस्ताव पर लगी मोहर। 

झारखंड सरकार से इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी

• राज्य सरकार के कर्मियों को दिनांक 01.01.2016 से प्रभावी पुनरीक्षित वेतनमान (सातवें केन्द्रीय वेतनमान) में दिनांक 01 जुलाई, 2024 के प्रभाव से महँगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई।

• राज्य सरकार के पेंशन/पारिवारिक पेंशनभोगियों को 01 जुलाई, 2024 के प्रभाव से महँगाई राहत की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई। जिनके मूल पेंशन का पुनरीक्षण (सप्तम वेतन पुनरीक्षण) वित्त विभाग के संकल्प संख्या 218/वि. दिनांक 18.01.2017 द्वारा दिनांक 01.01.2016 के प्रभाव से किया गया है, उन्हें दिनांक 01.07.2024 के प्रभाव से मूल पेंशन का 53% महँगाई राहत स्वीकृत किया गया है।

• भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों के कल्याण पर प्रतिवेदन को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर आगामी सत्र में उपस्थापन की स्वीकृति दी गई।

• झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र में राज्यपाल द्वारा दिये गये अभिभाषण पर मंत्रिपरिषद की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

• प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के Project Approval Board (PAB) की प्रथम बैठक में अवयव 1- Multi-disciplinary Education and Research Universities के अंतर्गत विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग को 99,56,10,604 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

• झारखण्ड हाइकोर्ट में दर्ज याचिका WP(S) 6691/2019 Dr. Tulsi Mahto Vs. The State of Jharkhand and others एवं संबद्ध LPA 52/2021 The State of Jharkhand & others Vs. Dr. Tulsi Mahto and others में पारित आदेश के अनुपालन में वादी डॉ० तुलसी महतो, तत्कालीन प्राध्यापक, एफ.एम.टी. विभाग, रिम्स, राँची सम्प्रति सेवानिवृत को भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

•  झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची में दायर W.P(S)-4018/2021 निशान्त अभिषेक व अन्य बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में न्यायालय द्वारा दिनांक 03.07.2024 को पारित आदेश से उद्भूत अवमाननावाद सं०- Cont. (Civil) No. 788/2024 में माननीय न्यायालय द्वारा 29.11.2024 को पारित आदेश के आलोक में वादीगणों / वर्ष 2017 में नियुक्त/कार्यरत सहायक खनन पदाधिकारियों को देय तिथि से सेवा संपुष्टि एवं वेतनवृद्धि अनुमान्य किये जाने हेतु एकबारीय व्यवस्था के तहत सेवा नियमावली में प्रावधानित विभागीय परीक्षा में उत्तीर्णता के आवश्यक शर्त / अर्हता में छूट प्रदान करने के निमित्त अधिसूचित झारखण्ड खनन अभियंत्रण सेवा नियमावली के सम्बन्धित प्रावधान को, झारखण्ड उच्च न्यायालय में दिनांक- 21.10.2024 को दायर LPA के आदेश से प्रभावित होने तथा पूर्वोद्धारण नहीं समझे जाने की शर्त के साथ, क्षान्त/शिथिल करने की स्वीकृति दी गई।

• झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र 9 से 12 दिसंबर तक के सत्रावसान हेतु मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई।

• वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिये भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का वित्त लेखे भाग -1 एवं II तथा विनियोग लेखे से संबंधित लेखा परीक्षा प्रतिवेदन को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर आगामी सत्र में उपस्थापन की स्वीकृति दी गई।

रांची के नामकुम में राज्य स्तरीय मईयां सम्मान योजना कार्यक्रम होगा,

इस दिन सीएम करेंगे 2500₹ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपए की पहली किस्त जारी करने जा रहे हैं। इस बाबत संभावित तारीख भी सामने आ गई है। रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली मैदान में राज्य के 55 लाख से ज्यादा महिला लाभुकों के खाते में 2500 रुपए सम्मान राशि की पहली किस्त का सीएम शुभारंभ करेंगे।

अब सरकार ने अपना वायदा पूरा करने के लिए 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत 2500 रुपए की पहली किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन नामकुम के खोजा टोली मैदान में होगा। इस समारोह में विभागीय मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। इसमें राज्य भर से मंईयां सम्मान योजना की हजारों लाभुक योजना के लाभुक नामकुम पहुंचेंगी। इसके लिए सभी जिले के उपायुक्तों को विशेष जवाबदेही दी गयी है।

 लाभुकों की सूची तैयार कर सभी को राजधानी रांची तक लाने और उन्हें वापस ले जाने की विशेष व्यवस्था की जा रही है।

झारखंड में JPSC और JSSC की परीक्षाए CBT के माध्यम से होगी, सीएम ने कहा समय भी बचेगा और गड़बड़ियां भी नहीं होगी


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में JPSC और JSSC के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों की परीक्षाएं अब ऑनलाइन मोड में ली जा सकती है। इसके लिए सरकार की तरफ से JPSC और JSCC को विचार करने को कहा गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक में इस बात की चर्चा की और कहा कि ऑनलाइन मोड में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की तैयारी करे।

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि झारखंड में आने वाले दिनों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में नियुक्तियों को लेकर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ियों की गुंजाइश न हो, इस दिशा में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत है।

 उन्होंने कहा कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी ) माध्यम से परीक्षा लेने पर काफी हद तक पेपर लीक जैसे मामलों को नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही इस माध्यम में परीक्षा लेने पर परेशानियों के साथ समय की भी बचत होगी।

JSSC CGL परीक्षा के विवादों और शिकायतों की निष्पक्षता के साथ जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपे

JSSC CGL परीक्षा 2023 से जुड़े मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा दिए जांच के आदेश पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिए निर्देश के अनुसार उसी के मुताबिक पूरी निष्पक्षता के साथ जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपे। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान परीक्षा आयोजन के दौरान हुई गड़बड़ियों तथा मिली शिकायतों और परीक्षा परिणाम के बाद हुए विवाद एवं हंगामें की भी जांच हो। 

इसमें जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।

JSSC CGL पेपर लीक में नया मोड़, आखिर गुनहगार कौन, SIT ने दी रिपोर्ट

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आज हम बात करते है छात्राओं के भविष्य को लेकर करेंगे। क्योंकि झारखंड में JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक में बड़ा खुलासा सामने आया है। झारखंड की स्पेशल टीम SIT ने बड़ा खुलासा किया है। JSSC CGL परीक्षा 2023 पेपर लीक मामले की जांच कर रही स्पेशल टीम ने कोर्ट में जो रिपोर्ट पेश की है उसमें पेपर लीक के पुख्ता सबूत दिए हैं। 

इस रिपोर्टें की माने तो छापाखाने से लेकर एजेंसी से भारी चूक हुई है।दरअसल पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी सतवत इंफोसोल के जिम्मे था। पूरा काम एजेंसी के क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजर तन्मय कुमार दास की देखरेख में हुआ। पेपर चेन्नई और रांची के शिक्षकों ने तैयार किया। 

सीजीएल परीक्षा में नागपुरी के पंचपरगनिया भाषा का पेपर रांची वीमेंस कॉलेज की सहायक प्रोफेसर सबिता कुमारी मुंडा ने सेट किया था, इसमें उनके पति एंथोनी मुंडा ने उनको मदद की थी। आश्चर्य की बात ये है कि एंथोनी मुंडा खुद सीजीएल की परीक्षा दे रहे थे। सबिता ने इस बात को आयोग और परीक्षा एजेंसी दोनों से छिपाई थी। उनके पति एंथोनी ने पश्चिम सिंहभूम के लुपुंगगुटू स्थित संत जेवियर स्कूल में सीजीएल की परीक्षा दी थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया।

दूसरी ओर SIT के रिपोर्ट में कहा गया कि छापाखाना से लेकर रांची ट्रेजरी में पेपर रखने में भारी सुरक्षा चूक हुई है। ट्रक से पेपर उतारकर ट्रेजरी में रखने के दौरान जो कर्मचारियों और मजदूरों को लगाया गया था उनके पास मोबाइल फोन मौजूद था। सभी के मोबाइल ट्रेजरी के अंदर गए, जहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए थे।