दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार को लेकर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पीएम का जताया आभार, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
*
* पटना : दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा के एयरपोर्ट मे यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं के विस्तार पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। सांसद ने कहा उत्तर बिहार का केंद्र दरभंगा है और मिथिला की एक बड़ी आबादी है। उड़ान स्कीम के तहत जो दरभंगा एयरपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78 एयरपोर्ट को देने का काम देश में किया वहीं दरभंगा भी हुआ। 8 नवंबर 2020 को हम लोगों ने इसे चालू करवाया। आज 25 लाख लोग वहां से उड़ान भर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 912 करोड़ की लागत से अभी-अभी प्रधानमंत्री ने उसका शिलान्यास् किया है और वहां पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बने 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। दरभंगा एयरपोर्ट यशस्वी एयरपोर्ट बनकर खड़ा हुआ और दरभंगा से बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की पहले उड़ान थी अब इंडिगो से भी मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद की उड़ान शुरू होने वाली है। उत्तर बिहार के लोग, नेपाल के 14 जिला, पश्चिम बंगाल के लोग भी वही विमान पकड़ने के लिए आते हैं। दरभंगा एयरपोर्ट जल्द ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर उभरेगा और लोगों को लाभ मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री के द्वारा इसके लिए बधाइ देते है। तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार दरभंगा में यात्रा करना और कई स्कीम देने की घोषणा पर सांसद ने निशाना साधते हुए कहा सबको यात्रा करने का अधिकार है। लोकतंत्र में सबको अपना बात रखने का अधिकार है, लेकिन तेजस्वी जी को समझना चाहिए जो 15 साल उनकी सरकार थी राज्य में तो कहां राज्य को पहुंचा दिया। कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है। आज 88 साल बाद कोसी रेल महासेतु बनकर उभरा है और वहां लोग वहां से लाभ ले रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेई ने 1934 के भूकंप में मिथिला जो दो भाग में बांटा था वहां निर्मली भपटियाही में सेतु बनाने का काम किया नरेंद्र मोदी ने 516 करोड़ के लागत से कोसी रेल सेतु देकर जोड़ने का काम किया। महागठबंधन लंबे समय से इस राज्य में शासन किया वह कुछ काम नहीं कर पाया। इन्हीं के पिताजी जब रेल मंत्री थे तो कई योजनाओं का शिलान्यास किया लेकिन उसको शुरू नहीं कर पाया। एनडीए की सरकार ने उस योजनाओं को शुरू करवाया है। विपक्ष के द्वारा यह कहने की खेल होने वाला है। इस पर सांसद ने कहा कि खेल होते ही रहता है। नरेंद्र मोदी ने जहां बिहार में एम्स लाकर के दिए हैं। एयरपोर्ट लाकर के दिए हैं। यहां सिक्स लेन फोर लेन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण हो रहा है। भागलपुर में मुजफ्फरपुर में दरभंगा में। नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगले चुनाव हम लोग लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे और इसके लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं।
Dec 26 2024, 19:06