सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोले तेजस्वी यादव, सभी वर्गों के बीच पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए ईमानदारीपूर्वक सदस्यता
*
* पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय जनता दल सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान सबो के बीच चलाना है और एक करोड़ सदस्य बनाने का जो लक्ष्य पहले से निर्धारित है उसको हर स्तर पर पूरा करना है। इन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान खासतौर से शोषित, वंचित, पीडि़त, दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर, नौजवान के साथ-साथ महिलाओं के बीच सदस्यता अभियान को मजबूती से चलाना है। इन्होंने आगे कहा कि पार्टी के द्वारा जो माई बहिन मान योजना के अन्तर्गत 2500 रूपया दिये जाने की घोषणा की गई है उसके साथ-साथ 200 युनिट बिजली फ्री, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 किये जाने के अलावा युवाओं के बीच नौकरी और रोजगार तथा छात्रों की समस्याओं को जन अभियान के रूप में हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेना होगा। इसके लिए जिनको भी सदस्यता दी जाये उन्हें इस बात की जानकारी दी जाय कि 17 महीने में महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ जो जनहित के कार्य किये गये हैं उसके साथ नौकरी और रोजगार के कार्यों की जानकारी भी सबो के बीच पहुंचाना है। संगठन की मजबूती के लिए हमसभी को गंभीरता दिखानी होगी और समन्वय बनाकर पार्टी के लिए ईमानदारीपूर्वक पार्टी के नीति और सिद्धांत और लालू जी के विचारों को हर घर तक पहुंचाना है। श्री तेजस्वी ने आगे कहा कि सदस्यता अभियान में एक बुथ पर 10 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित करके हमें हर लोगों के बीच समाज का कोई भी तबके छूटे नहीं इसका ख्याल रखना होगा। संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर सभी का साथ लेकर मजबूती से कार्य करें। जो भी व्यक्ति राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य बनता है वो पूरी मजबूती के साथ अपनी पहचान और उपस्थिति हर जगह दर्ज करायें ऐसा संकल्प लेकर हमसभी को सदस्यता अभियान से लोगों को जोड़ना है।
Dec 26 2024, 11:28