सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय निबंध, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
गोरखपुर। विकास भवन सभागार गोरखपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जनपद स्तर पर निबंध, भाषण प्रतियोगिता एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ मंगलेश श्रीवास्तव महापौर, गोरखपुर के द्वारा पुरस्कृत किया गया । एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में युगांत मिश्रा, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने प्रथम स्थान, क्षमा पांडे एवं आकाश कुमार, दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रद्युम्न दुबे, दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर में प्रथम स्थान, युगांत मिश्रा, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान तथा विशाल मौर्य, राजकीय महाविद्यालय कैंपियरगंज ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रुपए 10,000 द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रुपए 5,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रुपए 2,500 की पुरस्कार राशि व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।
जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में रिमझिम, उमा प्र. सिंह दामोदर दास इंटर कालेज, गोरखपुर ने प्रथम स्थान, शाहबुद्दीन, ग्रामोदय इंटर कालेज, बढ़यापार, गोरखपुर ने द्वितीय स्थान तथा अंकिता, जनता इ. कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रु.5000, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रु 3000 तथा तृतीय स्थान प्रात प्रतिभागी को रु. 2000 की धनराशि व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो अश्विनी कुमार मिश्रा, जनपदीय नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा डा. तरन्नुम बानो, समन्वयक रा.से.यो. डा. सत्यपाल सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक एन. पी. सिंह, डीसी एन.आर.एल. एम. आर पी सिंह, डा. दीपक सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जवाहर प्रसाद, सुधांशु शाही तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन आर. के. चंदोला सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया गया।
Dec 25 2024, 18:25