वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में उनवल में संगोष्ठी और प्रभात फेरी का आयोजन
खजनी गोरखपुर।दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह के वीर पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह के धर्म रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए भाजपा उनवल मण्डल के नगर पंचायत उनवल के स्वामी विवेकानंद इण्टरकॉलेज में संगोष्ठी और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री नरेंद्र सिंह ने वीर सपूतों की अमर गाथा का विस्तार सहित वर्णन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की, यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे वीर सपूतों को याद करने, उन्हें नमन करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि सिख गुरु परंपरा सिर्फ आध्यात्मिक चेतना और बलिदान की परंपरा ही नहीं बल्कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा के लिए प्रबल प्रेरणा स्रोत भी है। नगर पंचायत के चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट ने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने इसे स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया है और सभी बच्चों को वीर सपूतों की अमर बलिदानी गाथा से परिचित कराने के लिए वीर बाल दिवस हमें अपने गौरवशाली स्वर्णिम इतिहास से जोड़ता है। भारत के नव निर्माण और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें इससे परिचित होना जरूरी है। अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया ने भी वीर बलिदानी बालकों के शौर्य गाथा का वर्णन किया। इंटरकॉलेज के प्रबंधक राकेश त्रिपाठी सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संगोष्ठी के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली गई।
इस दौरान आईटी सेल के जिला संयोजक इंद्र कुमार निगम मंडल महामंत्री राम प्रकाश पांडेय, योगेश वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष सचिंद्रनाथ मिश्रा, जनार्दन तिवारी, अभिमन्यु तिवारी, राजकुमार गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, अवधेश शर्मा सहित स्कूल दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Dec 24 2024, 19:35