युवाओ को नेतृत्व विकास के लिए NSS शिविर आवश्यक, मानिक प्रकाश पुर में सात दिवसीय शिविर शुरू
अंबिकापुर- राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओ को जीवन में सीखने का अवसर देता है. यहाँ हम समाज के लिए जीवन जीना सीखते हैं. यह बातें मानिक प्रकाश पुर में मंगलवार को आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलपति पीपी सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि आप समाज से गांव को देखने. सीखने आये हैं. स्वयं सेवक ग्रामवासियो को एक प्रेरक सन्देश दे कर जायेंगे. इससे पहले अतिथियों ने NSS के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया.
स्वयं सेवकों का प्रेरित करते हुए शाशी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कहा कि आप सेवा और सीखने के लिए आये हैं. उम्मीद है कि आप शिक्षा का यह जीवन अच्छे से पुरा करेंगे.
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी ने सात दिनों की दिनचर्या और कार्यक्रमों से अवगत कराया.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव कहा कि आप परिवार और सुविधाओं से दूर एक नए जीवन का पाठ पढ़ेंगे. आप सभी को सात दिनों के लिए शुभकामना है.
गांव के सरपंच अजीत राम ने स्वयं सेवकों को प्रेरित किया. इस अवसर पर सभी स्वयं सेवकों को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से NSS का बैग वितरित किया गया. कुलपति डॉ. पीपी सिंह स्वयं सेवकों कों उपहार स्वरूप मिष्ठान प्रदान किया.कार्यक्रम का संचालन अल्पना तिर्की ने किया. अतिथियों का आभार डॉ. अजय कुमार तिवारी ने किया. इस अवसर पर गाँव के सचिव विजेंद्र चौधरी. फिजिकल साइंस विभाग के अध्यक्ष शैलेश देवांगन. लाइफ साइंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी. शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य. कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता. कृष्णा राम चौहान. आकांक्षा श्रीवास्तव. डॉ. जगमीत कौर आदि उपस्थित रहे.
Dec 24 2024, 18:17