बजरंग दल गोरखपुर ने निकली शौर्य जागरण यात्रा
गोरखपुर। देश में सनातन संस्कृति पर हमलों, धर्मांतरण, लव जेहाद, जनसंख्या वृद्धि, पहाड़ों में भौगोलिक परिवर्तन सहित संभल की तात्कालिक घटनाओं सहित अन्य कई ज्वलंत घटनाओं पर विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा किया हैं।
बजरंग दल की विराट शौर्य जागरण यात्रा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि हिंदू समाज के सोए हुए शौर्य, पराक्रम को जगाने और हिंदू समाज में संबल पैदा करने के लिए शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रहीं हैं। देश में षड्यंत्रपूर्वक हिन्दुओं तथा हिंदू परिवार व्यवस्था पर प्रहार किया जा रहा है। पहाड़ों में जनसंख्या वृद्धि, खतरनाक भौगोलिक परिवर्तन, मजार जेहाद, लव जेहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, इन घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि हिन्दू समाज को संगठित होकर एक महाशक्ति बनना होगा।
युवाओं में उनके महापुरुषों के शौर्य और पराक्रम के भाव का जागरण करते हुए उनमें देश के लिए कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण की भावना का जागरण किया जा रहा है। जाग्रत युवाओं को देश के महान क्रांतिकारियों और वीरांगना नारियों आदि के योगदान से अवगत कराया जाएगा। युवाओं को उनके महापुरुषों के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया जाएगा। 6 दिसंबर गीता जयंती को ढांचा को गिराकर मंदिर निर्माण कर मार्ग प्रकाशित किया गया है जहां आज दिव्या भव्य मंदिर बनकर तैयार खड़ा है।
अयोध्या धाम से पधारे संत राधे श्याम शास्त्री भाई जी ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से यह संदेश जाय कि युवा सभी प्रकार के नशा से मुक्त हो, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी हो, छुआछूत जैसी कुप्रथा से हमारा समाज मुक्त हो और युवा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो जैसे प्रमुख विषयों को समाज के समक्ष रखेंगे और इन्हीं विषयों पर आगामी समय में गंभीरता से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि हम शौर्य जागरण यात्रा में स्वदेशी, स्वभाषा, स्वभूषा के साथ नागरिक कर्तव्यों के पालन से संबंधित महत्वपूर्ण विषय हिन्दू समाज के समक्ष मजबूती के साथ रखेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलीप मणि त्रिपाठी ने कहा कि देश के वीर महापुरुषों एवं वीरांगना नारियों को नमन करते हुए शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। आसन्न चुनौतियां समाज के समक्ष उपस्थित हैं, बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार वाक्य को आत्मसात करते हुए इन विकराल चुनौतियों को स्वीकार करते हुए समाज के साथ मजबूती से अडिग खड़ा है।
इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी संत श्री राधे श्याम शास्त्री जी प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव मुख्य अतिथि डॉ दिलीप मणि त्रिपाठी विशेष अतिथि डॉ आर पी गुप्ता दक्षिणी जिले के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह एवं उत्तरी जिले के अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से भगवान श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सभा के उपरांत नौजवानों को स्वर के प्रतीक त्रिशूल का वितरण किया गया है और उन्हें देश समाज की रक्षा एवं हिंदू समाज के हितों की रक्षा के संकल्प दिलाया गया।
तत्पश्चात बजरंग दल के युवाओं के नेतृत्व में गदगण भेजी तारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा महानगर के विभिन्न स्थान से होती हुई निकल गई जो शिव शक्ति लाल से प्रारंभ होकर पैदल गण चौराहे से होते हुए अंबेडकर चौराहे से शास्त्री चौराहा होते हुए गोलघर से विश्वविद्यालय से होते हुए पूनम कार्यक्रम स्थल पर वापस आकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम का संचालन शीतल कुमार मिश्रा एवं आचार पद्धति सोमेश वाजपेई ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला, पी के दुबे रंजीत कसौधन विनोद मिश्र देवी लाल गुप्त महेश गर्ग संजय मिश्र प्रदीप राय अनूप शुक्ल मिथिलेश मल्ल अंकित मिश्रा अतुल द्विवेदी, रितेश आल्हा अभिषेक दिव्य प्रताप, मुकेश गौंड श्री प्रकाश पंडित दुबे जी सनी बाबा राजू।
Dec 22 2024, 20:29