अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता में सीआरपीएफ जालन्धर ने फाइनल में किया प्रवेश
गोरखपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक 17 से 24 दिसम्बर तक अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम गोरखपुर में किया जा रहा है जिसमें देश की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज दिनांक 22 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर जेवियर मारिया राज, सेंट ऐंड्रयूज कालेज गोरखपुर उपस्थित थें। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच लगाकर एवं बुके, अंगवस्त्र भेट कर उनका स्वागत किया तद्उपरान्त मुख्य अतिथि नें खिलाड़ियों एवं आफिसियल्स से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर मो0 हमजा सचिव जिला फुटबाल संघ गोरखपुर, राम नक्षत्र गुप्ता सचिव जिला फुटबाल संघ महराजगंज, उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रेम कालिया, एन पी गौड़, के के पाण्डेय, अशोक गुप्ता, धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, विशाल, राजेन्द्र सिंह राजू, अमित कन्नौजिया, विजय पाल, कु0 नेहा सिंह आदि उपस्थित थे। आज खेले गयो मैचों का विवरण निम्न प्रकार है।
प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच सीआरपीएफ जालन्धर बनाम माँ कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर बिहार के मध्य खेला गया। जिसमे प्रथम हॉफ के खेल के शुरुआत में ही दोनो टीमों नें सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया सीआरपीएफ जालन्धर के खिलाड़ियों द्वारा प्रारम्भ से ही आक्रमण करना शुरु किया तथा गोल के कई मौके बनाए परन्तु माँ कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों के बेहतर तालमेंल एवं किपर के अच्छे बचाव के कारण सीआरपीएफ जालन्धर को गोल करने में सफलता नही मिली तथा प्रथम हॉफ के समाप्ति तक दोनो टीमे कोई गोल नही कर सकी। द्वितीय हॉफ का खेल प्रारम्भ हुआ एवं दोनो टीमें एक दूसरे पर आक्रमण करना शुरु किया। परन्तु मैच के 88वें मिनट में सीआरपीएफ को पेनाल्टी मिला जिसे तेजतर्रार स्ट्राइकर जर्सी नम्बर 09 अमित ज्ञान नें गोल में तब्दिल कर सीआरपीएफ जालन्धर को 01-0 से बढ़त दिला दी जो अन्त में निर्णायक साबित हुआ तथा सीआरपीएफ जालन्धर नें माँ कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर को 01-0 गोल के अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में निर्णायक की भूमिका कमलेश पाण्डेय, देवजीत सिंह यादव, शशि मोहन मिश्रा, रमेश चन्द्र जायसवाल,श्री मनोज तिवारी, अजय यादव, नित्या सरदार,श्री मेहरुद्दीन, महेश चन्दर, हाजी मुनव्वर अली आदि ने निभायी।
Dec 22 2024, 18:22