पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज विजयी
गोरखपुर। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत अंतर्जनपदीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन के.आई.पी.एम गीडा के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह ने किया जबकि खेल महोत्सव समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के प्रमुख शिवजी सिंह ने किया। जिले से कुल 7 टीमें भाग ली।
गोरखपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रभात पांडेय जी के मार्गदर्शन में मैच रेफरी एवं ऑफिशियल टीम ने खिताबी मुकाबले में कड़े संघर्ष के साथ महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज को 33 अंक के साथ विजेता घोषित किया। जुबली इंटर कॉलेज 31अंक पाकर उप विजेता से संतोष करना पड़ा। विजेताओं को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एवं बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव के संयोजक विष्णु प्रताप सिंह ने आगंतुकों को बैज पट्टिका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने कहा कि क्रांतिकारीयों को समर्पित खेल महोत्सव का आयोजन खिलाड़ियों खासकर युवाओं में देश के प्रति गंभीर और जिम्मेदार बनाने की साधना है। गुरुकृपा संस्थान द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रतिवर्ष अनेकानेक आयोजन करना बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का जरिया है। यह पहल प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।
आयोजन के प्रमुख बृजेश राम त्रिपाठी ने विस्तार से क्रांतिकारियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अपने प्रस्ताविकी में उन्होंने 2025 के आयोजन को विस्तार देने की बात कही। भारतीय खेल कबड्डी और वालीबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए संस्था द्वारा प्रतिबद्धता जताई। कबड्डी मैच के रेफरी के रूप में विजय लक्ष्मी सिंह, देवेंद्र यादव, प्रणव कुमार पांडेय, विशाल पासवान, दीपक सिंह, देवकांत पांडेय निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जूनियर के प्रधानाचार्य जैनेंद्र विश्वकर्मा, इंजीनियर संजीत श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र यादव, अच्छेलाल, मनीष जैन, अभिषेक पांडेय, दीप नारायण यादव, अरविंद राय, विजय कुमार, अन्नत सिंह, वीरेंद्र तिवारी, कौशल किशोर यादव, विपिन बिहारी सिंह, पवन राय, गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Dec 22 2024, 18:17