*महाकुंभ: श्रद्धालुओं के लिए दो विशेष अनारक्षित रिंग ट्रेनों का होगा संचालन* *10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। आगामी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे दो जोड़ी अनारक्षित ट्रेनों का संचालन करेगा। ट्रेनों का संचालन 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा।इस बीच केवल मौनी अमावस्या के स्नान अवधि के दौरान 28, 29 व 30 जनवरी को अनारक्षित ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी। ये ट्रेनें ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज-रामबाग, बनारस, जंघई, जफराबाद, अयोध्या धाम, प्रयाग और प्रयागराज जं. रिंग रेल अनारक्षित कुंभ मेला विशेष गाड़ी होगी।यह गाड़ी प्रयागराज जं. से सुबह छह बजे निकलकर सुबह 6.12 पर प्रयागराज रामबाग, 6.30 बजे झूसी, 6.52 बजे हंडिया खास, 7.17 बजे ज्ञानपुर रोड, 7.35 बजे माधोसिंह, 8.20 बजे बनारस, 9.15 बजे भदोही, 9.57 बजे जंघई, 10.35 बजे मड़ियांहू पहुंचेगी। इसी तरह 11.02 बजे जफराबाद, 11.20 बजे जौनपुर, 11.57 बजे शाहगंज, 12.50 बजे अकबरपुर, दोपहर 1.17 बजे गोशाईंगंज, 2.15 बजे अयोध्या धाम, 2.32 बजे अयोध्या कैंट, 15.35 बजे सुल्तानपुर, शाम 4.32 बजे मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं., 5.17 बजे मऊ आइमा, 6.02 बजे फाफामऊ और 6.22 बजे प्रयाग से छूटकर 6.50 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन की वापसी प्रयागराज जं.-प्रयाग-अयोध्या धाम-जफराबाद-जंघई-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन होगी।जो प्रयागराज जंक्शन से 06.30 बजे प्रस्थान कर उन्हीं स्टेशनों से होते हुए रात नौ बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इसके अलावा दूसरी विशेष ट्रेन शाम 5.30 पर प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज रामबाग, झूसी, हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह, बनारस, भदोही, जंघई, मड़ियाँहू, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज पहुंचेगी। दूसरे दिन अकबरपुर से रात 12.30 बजे छूटकर गोशाईंगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं., मऊ आइमा, फाफामऊ और प्रयाग से होकर सुबह 7.45 पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इस गाड़ी में मेमू रेक के 12 कोच लगाए जाएंगे।

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में 100 करोड़ की परियोजना पौने दो सालों बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। आरडीएसएस योजना के तहत जिले के जर्जर तारों को बदलने के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। करीब 100 करोड़ के इस परियोजना में 55 से 60 फीसदी तक काम हो चुके हैं, लेकिन अब तक योजना के तहत कई गांवों में स्थिति जस की तस बनी है। जिन गांवों में हादसे हुए हैं। वहां भी अब तक तार नहीं बदले जा सके हैं। जिले में विद्युत दुर्व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आरडीएसएस योजना की शुरूआत की गई। लगभग 100 करोड़ की इस परियोजना से जर्जर तारों और पोल के साथ उपकरणों को बदला जाना है। करीब पौने दो सालों से योजना का काम हो रहा है, लेकिन अब तक योजना में अपेक्षाकृत प्रगति देखने को नहीं मिल सकी है। जिले में नगरीय इलाकों में तेजी से केबिलीकरण किया गया है, लेकिन ग्रामीण अंचलों तक न तो पूरी तरह से तारों को बदला जा सका है और न ही जर्जर पोल हटाए गए हैं। बारिश के दिनों में काफी हद तक काम प्रभावित रहा, लेकिन गर्मी के ठंड के दिनों में भी परियोजना में अपेक्षाकृत प्रगति देखने को नहीं मिल रही। जिले में दुर्गागंज, अभोली, सुरियावां, वहिदानगर, सीतामढ़ी, औराई, घोसिया, खमरिया समेत कई इलाकों में यह समस्या है। विभाग के अनुसार आरडीएसएस योजना को पूरा करने की अवधि दिसंबर 2024 निर्धारित की गयी है, लेकिन अब तक 55 से 60 फीसदी तक काम हुए हैं। योजना में अब तक केबिलीकरण को लेकर अधिक कार्य किये गये हैं। वह कार्य भी नगरीय इलाकों में ही हैं। अब भी तमाम जगहों पर जर्जर पोल, तार के साथ बिना घेरा में मौजूद ट्रांसफार्मर हादसों को दावत देते नजर आ रहे हैं। जर्जर तारों और पोल के कारण 18 जुलाई 2023 को औराई कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव में 53 वर्षीय कुसुम देवी पर लकड़ी के सहारे लगा तार टूट कर गिर गया था। इससे उनकी मौत हो गई थी। इसी तरह 28 अगस्त 2023 को गोपीगंज गणेश मंदिर मार्ग पर पोल में करंट उतरने से सोहगी गांव निवासी प्रकाश (25) की मौत हो गई। शिवचंद्र (18) किशन (16) झुलस गए थे। गोपीगंज के घनश्यामपुर गांव में ही लटक रहे हाईटेंशन तार से करंट लगने के कारण एक युवक का दाहिना हाथ बुरी तरह झुलस गया। उसका हाथ काटकर जान बचानी पड़ी। इन तीनों जगहों में सारीपुर जर्जर तार तो बदल दिए गए हैं, लेकिन गोपीगंज में अभी भी अधूरा काम हुआ है। घनश्यामपुर में अब भी तार काफी नीचे उसी तरह से लटक रहे हैं। काम करने के दौरान ही टूट गया जर्जर पोल गोपीगंज। नगर के पश्चिम मोहाल में एक विद्युत कर्मी एक पोल पर सीढ़ी खड़ी कर कार्य कर रहा था। इसी बीच जर्जर पोल टूट गया। बताया जा रहा है कि जर्जर पोल टूट और विद्युत कर्मी सीढ़ी समेत पोल से सटे एक भवन के बारजे से टकरा गया। संयोग अच्छा रहा कर्मी जमीन पर नही गिरा। विभागीय कर्मी उसे उसी दशा में छोड़ चले गए। स्थानीय लोगो ने रोष व्यक्त करते हुए खतरे की आशंका जताई। राकेश मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य, अशोक कुमार मौर्य, रामधनी कुमार गुप्ता, मणि राम बरनवाल, राजेश, कुरील शर्मा,लाल शर्मा, पप्पू जायसवाल आदि पोल बदलने की मांग की। आरडीएसएस योजना में पहले से तेजी आई है। अब तक 55-60 फीसदी तक काम हो चुका है। दिसंबर 2024 इसकी आखिरी डेडलाइन तय की गई है। आगे जो भी डेडलाइन मिलेगी। उसके अंदर काम पूरा कराया जाएगा। - राधेश्याम, अधीक्षण अभियंता, विद्युत।
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
Dec 22 2024, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k