आजमगढ़ : बैरमपुर गांव स्थित राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय अन्यत्र हटायें जाने से रोष, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
न
िजामाबाद (आजमगढ़)। राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय बैरमपुर को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया। अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। और चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जनपद के निजामाबाद तहसील में तहबरपुर विकास में पड़ने वाले बैरमपुर गांव में लगभग 35-36 साल से राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय चल रहा है। पहले गांव में किराये के भवन में चलाता था।अब सामुदायिक मिलन केंद्र में चल रहा है। अस्पताल पर बैरमपुर के आलावा विशुनपुर, मखदुमपुर, इनारेपुर, गोविन्दपुर , शेखवलिया, करियावर, सेमरी,आतापुर मंझारी,ओहनी सहित दर्जनों गांवों से लोग आते हैं। जिससे सरकार के मंशा के अनुसार गरीबों का इलाज हों जाता है। किन्तु राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय बैरमपुर को अन्यत्र दूर स्थानांतरित किया जा रहा है। यह खबर जब ग्रामीणो को लगीं तो वें आक्रोशित हो उठे। नाराज़ ग्रामीण ने स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। लोगों ने चिकित्साधिकारी डाक्टर योगेन्द्र यादव के माध्यम से जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपकर होमियोपैथिक चिकित्सालय न हटाये जाने की मांग किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रमेश सोनकर, आलोक कुमार राय,मुकेश राम, नन्हे राय, अर्पित राय, नन्द किशोर राय,प्रांकुश सेवक राय,शिव प्रसाद यादव, सुरेश राम, रामसूरत भारती, नीरज , किस्मती,धनराजी,किरन, उर्मिला, संगीता , सीता देवी, मंजूलता,अनिरुद्ध राय, उमापति राय, विमलेश राय, रामधनी ,अदया शंकर चौहान, गजेन्द्र राय वीरेन्द्र कुमार राय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Dec 19 2024, 21:13