राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश के तहत शिकायत, थाने पहुंचे बांसुरी और अनुराग
#complaintagainstrahul_gandhi
संसद में बीजेपी सांसदों के साथ ही धक्का-मुक्की के मामले ने तूल पकड़ लिया है।बीजेपी ने संसद में अपने सांसदों के खिलाफ हुई कथित धक्का-मुक्की के मामले को लेकर संसद मार्ग थाने में शिकायत दी है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ हत्या के प्रयास के का मामला दर्ज करने की मांग की है।अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज समेत एनडीए के तीन सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत दर्ज कराने के बाद सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी का जिस तरह का रवैया है, उन्हें लगता है की वह कानून से ऊपर हैं। गांधी परिवार अपने आप को कानून से ऊपर समझता है। राहुल गांधी ने नागालैंड की महिला सांसद से भी बेहद अहंकारपूर्ण तरीके से बदसलूकी की थी। शारीरिक हमला करना और उकसाने का काम राहुल गांधी ने किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि जैसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।
राहुल गांधी के खिलाफ इतनी धाराओं में शिकायत
भीमराव अंबेडकर को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन हो रहा था। इसी दौरान धक्का मुक्की भी हुई जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल गए। अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी के महासचिव और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भाजपा ने मामला दर्ज करवा दिया है। संसद में धक्का-मुक्की के मामले में राहुल गांधी ने के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
धारा 109 हत्या का प्रयास के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
धरा 115 स्वेच्छा से चोट पहुंचाना।
धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना।
धारा 125 दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का काम।
धारा 131 आपराधिक बल का प्रयोग।
धारा 351 आपराधिक धमकी देने का मामला।
बीजेपी के दो सांसद घायल
बता दें कि संसद के दोनों सदनों में गुरूवार को भी हंगामा हुआ। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की की खबर आई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट देखी गई। इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सारंगी का इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है। पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है।
Dec 19 2024, 18:49