/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *महाविद्यालय में अनोखे अंदाज में मनाई गई डी गुकेश के शतरंज विश्व चैंपियन बनने की खुशी* News 20 Uttar Pradesh
*महाविद्यालय में अनोखे अंदाज में मनाई गई डी गुकेश के शतरंज विश्व चैंपियन बनने की खुशी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई भदोही में आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी.गुकेश जी के शतरंज के विश्व चैंपियन बनने की खुशी के इस पल को यादगार बनाने के लिए छात्राओं एवं प्राध्यापकों के बीच मैत्रीपूर्ण शतरंज मैचों का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम इस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०पी०न०डोंगरे ने छात्राओं को यह बताया कि शतरंज विश्व कप का यह मैच मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन और चैलेंजर डोमाराजू गुकेश के बीच खेल गया। डोमाराजू गुकेश एक भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं उन्होंने इस खेल को 14 गेम के बाद 7½-6½ से जीता उन्होंने भारत के इस गौरवशाली पल को छात्राओं के बीच साझा किया और प्रतिभागी छात्राओं को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। क्रीड़ा प्रभारी श्री जय कुमार ने कार्यालय के कनिष्क लिपिक शिवम कुमार द्विवेदी को हराया तथा छात्राओं में मनीषा देवी बी०ए०पंचम सेमेस्टर की छात्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बी०एस-सी०पंचम सेमेस्टर की छात्रा रंजना चौधरी को हराया। मैच की निर्णायक अधिकारी डॉ लक्ष्मी यादव विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान रही। प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे द्वारा दोनों विजेता व उपविजेता छात्राओं को पेन व डायरी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
*भदोही में दो करोड़ से बनी पेयजल टंकी से 12 सालों बाद होगी पानी की सप्लाई*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर में करीब दो करोड़ की लागत से बनी पेयजल टंकी का एक दशक बाद संचालन होने की उम्मीद जग गई है। पेजयल परियोजना की पाइप को मेन लाइन को जोड़ा जा रहा है। जल निगम द्वारा हैंडओवर न किये जाने के कारण अब तक मामला अटका हुआ है। इसका संचालन होने से नगर की 20 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। नगर पंचायत ज्ञानपुर में कुल 11 वार्ड है। यहां करीब 20 से 22 हजार की आबादी रहती है। नगर में पहले से ही पेयजल सुविधा को लेकर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज पेजयल टंकी स्थापित है। जिससे नगर में पानी की सप्लाई होती है, लेकिन इससे पूरे नगर में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता। खासकर बड़ा डीह, छोटा डीह समेत अन्य मोहल्ले ऊंचे स्थान पर होने के कारण गर्मी के दिनों में तो यहां लोग ठेले इत्यादि से पानी ढोते नजर आते हैं। 2012 में नगर के कल्याणबीर मोहल्ले में जल निगम की कार्यदायी संस्था ने एक करोड़ 97 लाख की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण कराया था। जल निगम द्वारा हैंडओवर न किये जाने के कारण मामला बीते 12 सालों से अटका था, लेकिन अब तकनीकी दिक्कत को दूर कर जल निगम ने पेयजल टंकी को नगर पंचायत को हैंडओवर कर दिया है। जिसको लेकर पाइप इत्यादि बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही टंकी से नगर में पानी की सप्लाई की जाएगी। *करीब चार से पांच हजार आबादी को मिलेगा पेयजल* पेयजल टंकी का संचालन होने से नगर के तीन वार्डों की करीब चार से पांच हजार की आबादी को आसानी से पेयजल मिल सकेगा। गर्मी के दिनों में कई बार टुल्लू इत्यादि से पानी चढ़ाए जाने के बाद भी घरों की टंकियों में पानी नहीं पहुंचता, लेकिन पेयजल टंकी का संचालन होने से उसके प्रेशर से इन घरों में भी पानी आसानी से पहुंच सकेगा। पेयजल टंकी की क्षमता आठ लाख लीटर की है। *12 सालों से खड़ी टंकी न हो गई हो खराब* नगर पंचायत पेयजल टंकी का संचालन तो करने जा रहा है, लेकिन बीते 12 सालों से खड़ी टंकी कहीं खराब न पड़ गई हो। हालांकि अब तक नगर पंचायत की ओर से इसकी जांच पड़ताल नहीं की जा सकी है। पानी चढ़ाए जाने के बाद इसका पता चल सकेगा। काफी सालों से कल्याणबीर मोहल्ले में बनी टंकी जल निगम से हैंडओवर न मिलने के कारण संचालित नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब उस समस्या को दूर कर लिया गया है। पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है। जल्द ही घरों में पेयजल की सप्लाई भी की जाएगी। -राजेन्द्र दुबे, अधिशासी अधिकारी, ज्ञानपुर।
*भदोही में 1.16 करोड़ रुपये से सुधरेंगी बीडा की पांच कॉलोनियों की सड़कें* *कार्ययोजना को मिली हरी झंडी, प्रथम चरण में होंगे मरम्मत के कार्य*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) निर्मित आवासीय कालोनियों की समस्याएं अब जल्द ही समाप्त होगी।कॉलोनियों की जर्जर सड़कों की मरम्मत के साथ ही जलनिकासी और क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइनों को बदलने की कार्ययोजना को हरी झंडी मिल चुकी है। प्रथम चरण में 1.16 करोड़ से कॉलोनियों की सड़कों का कायाकल्प होगा। जल्द ही आवासीय कालोनियों में कार्य शुरू कराया जाएगा। बीडा निर्मित पांच आवासीय काॅलोनियां और पांच व्यवसायिक केंद्र पालिका को हैंडओवर किए गए हैं। हैंडओवर करने से पूर्व बीडा व पालिका की ओर से किए गए संयुक्त सत्यापन के अनुसार आवासीय काॅलोनियों में 1892 भवन हैं, जबकि व्यवसायिक केंद्रों के 201 प्रतिष्ठान हैं। इनके विकास व रखरखाव की जिम्मेदारी पालिका पर है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था पालिका ने फरवरी-24 से शुरू करा दिया था, लेकिन अभी तक विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी गई है। हालांकि अब कॉलोनियों में होने वाले विकास कार्यों को हरी झंडी मिल गई है।प्रथम चरण में करीब 1.16 करोड़ की लागत से सात किमी सड़कों का नवीनीकरण, मरम्मत व इंटरलाॅकिंग का कार्य कराया जाएगा। यह सभी कार्य बीडा के माध्यम से कराए जाएंगे। पांचों आवासीय कालोनियों रजपुरा फेज-1, रजपुरा फेज-2, जमुनीपुर, जलालपुर, हरियावं की क्षतिग्रस्त करीब सात किमी सड़कों का कायाकल्प कराया जाएगा।


जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कार्ययोजना तैयार की गई थी। जिसको हरी झंडी मिल चुकी है। प्रथम चरण में करीब 1.16 करोड़ की लागत से बीड़ा की कालोनियों का कायाकल्प होगा। धर्मराज सिंह ईओ नगर पालिका भदोही
*बच्चों की प्रतिभा काबिल तारीफ, भदोही डीएम बोले - खेल से बच्चों में जागृत होती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बृहस्पतिवार को जिला स्टेडियम मूंसीलाटपूर के ग्राउंड में दो दिवसीय 9वी मण्डलीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह जी व विशिष्ट अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विंध्यांचल मंडल मीरजापुर शेषबाला रहे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राथमिक विद्यालय घराव के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर भदोही ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सह संयोजक मेजबान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई। मण्डल के तीनों जनपद की टीमो भदोही मीरजापुर और सोनभद्र ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अध्यापकों एवं बच्चों को खेल से संबंधित शपथ ग्रहण कराया गया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की प्रतिभा काबिलेतारीफ है। खेल से बच्चों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम का संचालन बीएल पाल जया त्रिपाठी व विजय पाल ने किया। इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी भदोही अमन श्रीवास्तव राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आशीष कुमार सिंह अखिलेश यादव ज्योति कुमारी धीरज सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह चंद्र शेखर आजाद यशवंत सिंह प्रदीप मिश्रा वेद प्रकाश यादव रविंद कुमार शुक्ला फरहा रईस जिला पीटीआई मनोज कुमार उपाध्याय विनोद कुमार यादव अनवर हुसैन रविकांत द्विवेदी समरजीत यादव दिलीप सिंह शिवाकांत यादव सूर्यकांत मौर्या योगेंद्र बहादुर सिंह सभाजीत राजकमल प्रतीक मालवीय अरुण मंडल व जनपद के समस्त शिक्षक संघ पदाधिकारी एवं भारी संख्या में शिक्षक खेल अनुदेशक एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।
*पीपा पुल पर बाइक का आवागमन शुरू, बड़े वाहनों के लिए अभी इंतजार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। रामपुर घाट पर बने पीपा पुल पर बृहस्पतिवार से आवागमन शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी केवल बाइक और पैदल चालकों के लिए आवागमन शुरू किया गया है। चार पहिया वाहन चालकों को अब भी सड़क मार्ग से ही मिर्जापुर जाना होगा। कार्यदायी संस्था के अनुसार पीपा पुल में अभी कुछ काम शेष है। चार से पांच दिनों में उसे पूरा कर लिया जाएगा।जिले में तीन गंगा घाटों पर पीपा पुल बना हुआ है। जिसमें रामपुर, डेंगुरपुर और सीतामढ़ी शामिल हैं। रामपुर और डेंगुरपुर पीपा पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग भदोही और सीतामढ़ी पर मिर्जापुर पीडब्ल्यूडी करती है। हर साल मानसून सीजन शुरू होने से पहले पीपा पुल को तोड़ दिया जाता है। इस बार गंगा का जलस्तर कम न होने और पीपा कम पड़ जाने के कारण पीपा पुल का संचालन समय से नहीं हो सका है। रामपुर घाट पर पीपा पुल का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। पुल पर कुछ चकरप्लेट नहीं बिछाए गए हैं। इस कारण अभी चार पहिया वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी गई है। पीला पुल से आवागमन शुरू कर दिया गया है।


कुछ चकरप्लेट बिछाने का काम शेष रह गया है। इस कारण चार पहिया वाहनों के आवागमन की अनुमति अभी नहीं दी गई है। हालांकि चार से पांच दिनों में चार पहिया वाहनों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा। जैनू राम एक्स‌ईएन पीडब्ल्यूडी
*जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक औराई राजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।  उपजिलाधिकारी औराई बरखा सिंह द्वारा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह को फरियादी से सुविधा शुल्क लिए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शिकायतकर्ता नन्दलाल पुत्र स्व० भागीरथी निवासी ग्राम डेरवा पोस्ट भवानीपुर थाना गोपीगंज तहसील औराई के प्रार्थना पत्र व मोबाइल पर प्रार्थी एवं क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह से हुई बातचीत की 03 काल रिकार्डिंग तथा रूपया यू०पी०आई० के माध्यम से प्रेषित साक्ष्य सन्दर्भ का अवलोकन किया गया। प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में उभयपक्षों से वार्ता करने एवं साक्ष्यों के अवलोकन से प्रकरण में राजेश सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रथमदृष्टया दोषी प्रतीत हो रहे हैं। अतएव राजेश सिंह, राजस्व निरीक्षक गोपपुर, तहसील औराई, जिला भदोही के विरूद्ध उप जिलाधिकारी औराई द्वारा विभागीय कार्यवाही संचालित किए जाने के पत्र पर जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा राजेश सिंह, राजस्व निरीक्षक, औराई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
*निजी अस्पतालों में सेवा देने वाले सरकारी डॉक्टरों पर गिरेगी गाज शिकायत पर विभाग कराएगा गोपनीय जांच, सही मिलने पर होगी कार्रवाई*



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। निजी अस्पताल में बैठने वाले सरकारी चिकित्सकों पर शिकंजा कसने को स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। चिकित्सकों की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर गोपनीय जांच कराई जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिले के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर लेवल 1,2,3 और 4 में करीब 150 से 160 डॉक्टरों की तैनाती है। जिले के तीन बड़े अस्पताल जिला अस्पताल, भदोही एसबीएस और छह सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र समेत 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। यहां पर चिकित्सकों का निवास जनपद के बाहर है। चिकित्सक वहीं से ड्यूटी करने के लिए हर दिन आते - जाते हैं। तमाम चिकित्सक ऐसे हैं,जो जिले के बाहर निजी अस्पतालों में शाम के वक्त सेवाएं देते हैं। शासकीय गाइड लाइन के अनुसार कोई भी सरकारी चिकित्सक प्राइवेट अस्पताल में अपनी सेवाएं नहीं दे सकता। इसके बाद भी क‌ई चिकित्सक निजी अस्पतालों में बैठते हैं। ऐसे में चिकित्सकों पर कार्रवाई को लेकर विभाग सख्त हो गया है। सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की प्राइवेट अस्पताल में बैठने की शिकायत मिलने के बाद विभाग उसकी गोपनीय जांच कराएगी। अगर शिकायत सही मिली तो संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।



सरकारी चिकित्सक निजी अस्पताल या क्लीनिक पर बैठ कर सेवाएं नहीं दे सकते हैं। ऐसी शिकायत मिलने पर जांच उपरांत सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों पर विभाग की पैनी नजर है। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
*अब सौ शय्या में शुरू होगी लैब की व्यवस्था*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
जिले के सौ शय्या अस्पताल में अब लैब जांच की भी सुविधा भी मिलेगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से इसको लेकर कवायद शुरू कर दिया गया है।लैब में दो पैथोलॉजिस्ट और एक एलटी की तैनाती की जाएगी। अब तक जिला अस्पताल में लैब होने के कारण यहां अतिरिक्त दबाव है। सौ शय्या में भी लैब जांच की सुविधा मिलने पर जिला अस्पताल के लैब से कुछ हद तक दबाव कम होगा। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में हर दिन 900 से 1000 की ओपीडी होती है।वहीं सौ शय्या में ओपीडी की संख्या 300 से 400 मरीजों की है। सौ शय्या में लैब जांच न होने के कारण जिला अस्पताल में हर दिन 1200 से 1300 लोगों की खून इत्यादि की जांच की जाती है। कई बार लोगों को जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।
*सर्द हवाओं के साथ बढ़ी गलन, रहें सतर्क* *जिला अस्पताल की ओपीडी फुल, बुखार पेट दर्द और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कालीन नगरी में गलन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह मेघ दस्तक संग चली सर्द हवा से ठंड में इजाफा हो गया। दोपहर में भी धूप का प्रभाव काफी कम रहा। शाम होते ही गलन में अचानक इजाफा हो गया है। मौसम में आ रहा उतार - चढ़ाव लोगों बीमार कर दे रहा है। दिसंबर माह पहला सप्ताह गुजर रहा है। सुबह धूप हो रही है जबकि शाम को सूर्यास्त होते ही ठंड में वृद्धि हो रहा है। सुबह मेघ का कब्जा आसमान में कुछ समय तक बना रहा। ऐसे में सुबह छह से आठ बजे तक चली सर्द हवा से लोग कंपकंपी भरने को विवश हो ग‌ए। मौसम में आते ही सुबह-शाम लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं। चिकित्सकों की मानें तो बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती हैं। ठंड से बच्चों और वृद्धों की सेहत के प्रति खास एहतियात बरतने की जरूरत है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में मंगलवार को सुबह 11 बजे मरीजों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि ओपीडी के बाहर रोगियों की लंबी कतार लग गई।
*एक करोड़ से बनेगी रेलवे की आवासीय कालोनी* *सौ साल पहले बने भवन को किया जाएगा जमींदोज*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। विभाग की ओर से एक करोड़ रुपए से दो मंजिला रेलवे कालोनी का निर्माण कराया जा रहा है। इन दिनों कार्य चल भी रहा है। आगामी साल तक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो के पास कालोनी का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था की ओर से पूरा करा दिया जाएगा। बता दें कि वाराणसी - जंघ‌ई रेल खंड स्थित भदोही रेलवे स्टेशन कमाई के मामले में अव्वल है। क‌ई प्रमुख गाड़ियों का स्टेशन पर ठहराव न होने के बाद भी करीब डेढ़ करोड़ रुपए प्रतिमाह अर्निंग है। स्टेशन पर काम करने वाले अधिकारियों व कर्मियों के रहने के लिए स्टेशन के मुख्य द्वार के पूर्वी छोर पर अंग्रेजी के जमाने में करीब सौ साल पहले कालोनी का निर्माण कराया गया था। जिसका भवन इन दिनों जर्जर हो चुका है। बारिश के दिनों में कर्मियों को सर्वाधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छतों से पानी टपकने के साथ ही कालोनी में जल भराव हो जाता है। इससे बीमारियों का खतरा होने के साथ ही विषैले जुंत भी कमरों में घुस जाते हैं। देर से ही सही विभाग ने अब सुधि ली है। स्टेशन अधीक्षक बृज भूषण मिश्रा ने बताया कि सौ साल पुरानी रेलवे कालोनी को ध्वस्त किया जाएगा। वहां पर पार्क एवं सुंदरीकरण का काम होगा। अधिकारियों व कर्मचारियों के रहने के लिए विभाग की ओर से प्लेटफॉर्म दो के पास नौ कमरों का दो मंजिला आवासीय कालोनी बनाया जा रहा है। जिस पर करीब एक करोड़ की लागत आएगी। दावा किया कि जल्द ही कार्यदाई संस्था कार्य पूरा कराने का काम करेगी। न‌ई कालोनी मिलने पर लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।