*भदोही में 1.16 करोड़ रुपये से सुधरेंगी बीडा की पांच कॉलोनियों की सड़कें* *कार्ययोजना को मिली हरी झंडी, प्रथम चरण में होंगे मरम्मत के कार्य*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) निर्मित आवासीय कालोनियों की समस्याएं अब जल्द ही समाप्त होगी।कॉलोनियों की जर्जर सड़कों की मरम्मत के साथ ही जलनिकासी और क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइनों को बदलने की कार्ययोजना को हरी झंडी मिल चुकी है। प्रथम चरण में 1.16 करोड़ से कॉलोनियों की सड़कों का कायाकल्प होगा। जल्द ही आवासीय कालोनियों में कार्य शुरू कराया जाएगा। बीडा निर्मित पांच आवासीय काॅलोनियां और पांच व्यवसायिक केंद्र पालिका को हैंडओवर किए गए हैं। हैंडओवर करने से पूर्व बीडा व पालिका की ओर से किए गए संयुक्त सत्यापन के अनुसार आवासीय काॅलोनियों में 1892 भवन हैं, जबकि व्यवसायिक केंद्रों के 201 प्रतिष्ठान हैं। इनके विकास व रखरखाव की जिम्मेदारी पालिका पर है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था पालिका ने फरवरी-24 से शुरू करा दिया था, लेकिन अभी तक विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी गई है। हालांकि अब कॉलोनियों में होने वाले विकास कार्यों को हरी झंडी मिल गई है।प्रथम चरण में करीब 1.16 करोड़ की लागत से सात किमी सड़कों का नवीनीकरण, मरम्मत व इंटरलाॅकिंग का कार्य कराया जाएगा। यह सभी कार्य बीडा के माध्यम से कराए जाएंगे। पांचों आवासीय कालोनियों रजपुरा फेज-1, रजपुरा फेज-2, जमुनीपुर, जलालपुर, हरियावं की क्षतिग्रस्त करीब सात किमी सड़कों का कायाकल्प कराया जाएगा।
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कार्ययोजना तैयार की गई थी। जिसको हरी झंडी मिल चुकी है। प्रथम चरण में करीब 1.16 करोड़ की लागत से बीड़ा की कालोनियों का कायाकल्प होगा। धर्मराज सिंह ईओ नगर पालिका भदोही
Dec 13 2024, 16:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1