/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz रेलवे यूनियन के चुनाव में मेंस कांग्रेस रहा दबदबा Jharkhand
रेलवे यूनियन के चुनाव में मेंस कांग्रेस रहा दबदबा

धनबाद :रेलवे कर्मियों के यूनियन चुनाव में मेंस कांग्रेस ने कई रेल मंडल में प्रचंड बहुमत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मेंस कांग्रेस यूनियन के सदस्यों ने संगठन की जात पर मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जश्न मनाया.

रेलवे कर्मियों के यूनियन चुनाव का परिणाम गुरुवार को आने से रेल कर्मियों में हर्ष का माहौल रहा. 

आसनसोल मंडल में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस चुनाव में प्रथम स्थान में रहा. मेंस कांग्रेस चुनाव में प्रथम स्थान आने से यूनियन के सदस्यों ने मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में शाम को मेंस कांग्रेस का झंडा लिए हुए खुशी का इजहार किया. 

बताते चले कि पूर्व रेलवे जोन में कुल पांच यूनियन मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव मैदान में थे, जिनमें पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन शामिल हैं. पहले से दो यूनियन को मान्यता प्राप्त है. जिसमें पूर्व रेलवे मेंस यूनियन व पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस है. वर्तमान चुनाव में जिस यूनियन को 35 प्रतिशत वोट मिलेगा, उन्हें ही मान्यता मिलेगी.

 बताया जाता है कि यूनियन चुनाव को लेकर 4, 5, व 6 दिसंबर को चुनाव कराया गया था. चुनाव के बाद आसनसोल मंडल में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने आसनसोल, मालदा, हावड़ा के अलावा जमालपुर में प्रचंड बहुमत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर शाखा सचिव सरोज कुमार मिश्रा, रितेश कुमार पांडेय, अमन कुमार, गुडू रजवार, संदीप कुमार, संजय बांसफोड, सुजीत सिंह, कुंदन कुमार, अमन पासवान, मुन्ना पासवान, सुमन कुमारी, रंजना राय, रंजनी कांत आदि मौजूद थे.

जिला स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी चयन प्रतियोगिता में 16 तीरंदाजों का चयन

सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 14 को

बोकारो : बोकारो जिला तीरंदाजी संघ की ओर से बुधवार क जिला स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी चयन प्रतियोगिता का आयोजन वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी, सियालजोरी (बोकारो) में किया गया. इसमें इंडियन राउंड (बालक वर्ग) में वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी के कुलदीप महतो, राहुल महतो, संदीप कुमार महतो व खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) के अमित बाउरी, इंडियन राउंड (बालिका वर्ग) में वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी की डॉली कुमारी, गंगा कुमारी, कृतिका कुमारी व डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर (चंदनकियारी) की रेशमा खातून, कंपाउंड (बालक वर्ग) में खेलो इंडिया सेंटर(चंदनकियारी) के विष्णु बाउरी, विक्रम सिंह,अंशु सूत्रधर , कंपाउंड (बालिका वर्ग) में खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) की कुमकुम कुमारी, रिकर्व (बालक वर्ग) में खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) के राहुल सूत्रधर, सूरज तिवारी व सेल डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर(बोकारो) के आदर्श प्रसाद, रिकर्व (बालिका वर्ग) में खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) की आरती कुमारी का चयन किया गया. 

ये सभी खिलाड़ी 14 दिसंबर जमशेदपुर में होने वाली 41वीं सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल में बोकारो जिला की ओर से भाग लेंगे.

 इस आयोजन में बोकारो जिला तीरंदाजी संघ की सचिव एंजेला सिंह, खेलो इंडिया सेंटर (चंदनकियारी) के प्रशिक्षक हेमंत कुमार, वेदांता इएसएल आर्चरी अकादमी के प्रशिक्षक बुद्धेश्वर मुर्मू , स्पोर्ट्स इंचार्ज चंडी चटर्जी, गौतम, एसपी. घोष, डे बोर्डिंग आर्चरी सेंटर चंदनकियारी के प्रशिक्षक महेंद्र करमाली व खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित थे.

विधायक मथुरा प्रसाद महतो को बनया गया झामुमो का मुख्य सचेतक

रांची : झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो को झामुमो का मुख्य सचेतक बनाया गया है. सदन में इसकी घोषणा की गई. मथुरा महतो टुंडी से विधायक हैं और झामुमो के कद्दावर नेताओं में से एक हैं.

बता दें सत्र के आखिरी दिन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से जिला खनिज फाउंडेशन के वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखा. भाजपा विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि क्राइम काफी तेजी से फैल रहा है. झारखंड की बेटी, बहु और व्यापारी कैसे सुरक्षित रहे इस पर कोई बोल नहीं रहा. 

भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि पलामू में 45 से 50 रुपए बोरा बालू मिल रहा है. बालू की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. आजसू विधायक निर्मल महतो ने मांडू को अनुमंडल बनाने और ढ़ाढ़ी प्रखंड को रामगढ़ में शामिल करने की मांग की.

विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान हुए बयानबाजी को लेकर हेमलाल मुर्मू और चम्पाई सोरेन के बीच कोल्ड बाऱ शुरू


झारखण्ड डेस्क 

विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान हुए बयानबाजी को लेकर हेमलाल मुर्मू और चम्पाई सोरेन के बीच कोल्ड बाऱ शुरू हो गयी है.

इस विशेष सत्र का आखिरी दिन की कार्यवाही के दैरान पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच खूब बहस बाजी भी हुई थीं 

इसी दौरान झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई व भाजपा विधायक को लेकर बड़ी बात कह दी. वहीं अब चंपाई सोरन ने हेमलाला मुर्मू के बयान पर प्रतिक्रिया दे दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि आज विधानसभा में एक ऐसे सदस्य ने मेरे खिलाफ असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया, जिसका नैतिक पतन हो चुका है.

यह भाषा उनके संस्कारों को दर्शाती है. मैंने आंदोलन से लेकर सदन तक, हमेशा जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है. अपने साढ़े चार दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में मैंने कभी भी, किसी के लिए ऐसी घटिया शब्दावली का प्रयोग नहीं किया.

मेरा अतीत आंदोलन से जुड़ा है और जीवन के हर मोड़ पर, पार्टी बदलने के बावजूद मुझे जनता का अपार समर्थन मिला है. शायद इस लिए वैसे लोग मेरी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं, जिनका अस्तित्व ही पार्टी विशेष के रहमो-करम पर टिका हो.

बता दें कि सदन के बीच लिट्टीपड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने चंपाई सोरेन को लेकर कहा कि पता नहीं चंपाई सोरेन को कौन सा भूत लग गया था कि वो भाजपा में चले गए.

बोकारो सिटी सेंटर में गरजा बीएसएल का बुलडोजर, आधा दर्जन अस्थायी दुकानें ध्वस्त

बोकारो : बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से बुधवार को अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को खाली कराने का अभियान शुरू हुआ. अतिक्रमण हटाने की शुरुआत शहर की हृदयस्थली सिटी सेंटर सेक्टर चार से शुरू हुई. अभियान के तहत बुलडोजर से पाली प्लाजा सिनेमाघर के आस-पास की आधा दर्जन से अधिक अस्थायी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं अभियान के विरोध में सिटी सेंटर की लगभग सभी फुटपाथ दुकानें बंद रहीं.फुटपाथ दुकानदारों ने शाम में बैठक कर अभियान का कड़ा विरोध किया. आगे की रणनीति तैयार की.

पहले ही दे दी गयी थी सूचना

संपदा न्यायालय बोकारो इस्पात संयंत्र-बोकारो की ओर से पारित आदेशों के आलोक में संदर्भित बेदखली आदेशों के तहत अनधिकृत दखलकारों को बीएसएल की ओर से सोमवार को सूचना दे गयी थी. कहा गया था कि अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को खाली कराने का कार्य 11 दिसंबर से शुरू होगा. बीएसएल की ओर से मंगलवार को अभियान को शुरू करने को लेकर सिटी सेंटर व आस-पास में माइकिंग भी की गयी थी. 

वहीं बीएसएल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को शीघ्र खाली कर अपने बकाया राशि का भुगतान कर दें, अन्यथा इन्हें बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की क्षति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जायेगा.

अतिक्रमण के खिलाफ आक्रामक मूड में दिखा बीएसएल

अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को बीएसएल आक्रामक मूड में दिखा. बुधवार से बीएसएल प्रबंधन ने सिटी सेंटर से कार्रवाई शुरू कर दी है. बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण, अवैध निर्माणों व कब्जों पर बुधवार को बीएसएल का बुलडोजर चला और निर्माणों को धराशायी किया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने अतिक्रमण तोड़ने का विरोध भी किया. बीएसएल के जीएम-टीए-एलआरए एके सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण व कब्जे हटाने की कार्रवाई की गयी. अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ बीएसएल सुरक्षा विभाग के दर्जनों कर्मी उपस्थित थे. अभियान खत्म होने के बाद दुकानदारों ने बाजार की सड़क पर आग लगाकर व बीएसएल के विरोध में नारेबाजी कर गुस्सा जताया.

नाली व ड्रेनेज के ऊपर दर्जनों दुकानें खोल कर अतिक्रमण

सिटी सेंटर सेक्टर चार में नाली व ड्रेनेज के ऊपर दर्जनों दुकानें खोल कर अतिक्रमण किया गया है. नाली के जाम होने व कब्जा होने के कारण सिटी सेंटर में आये दिन नाली का गंदा पानी बाजार में बहता रहता है. बीएसएल की जमीन पर जहां अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है, उन्हें तत्काल रोका जायेगा. जिन मामलों में संपदा न्यायालय द्वारा पूर्व में ही बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है, उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अन्य मामलों में केस दायर कर उन्हें खाली कराया और अवैध निर्माणों को हटाया जायेगा.

बीएसएल की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने का बृहद अभियान

बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने का बृहद अभियान चल रहा है. इसके लिए प्रबंधन की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है. बीएसएल क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. जमीन पर से कब्जा हटाया जा रहा है. क्वार्टर का भाड़ा व प्लॉट के रिन्यूअल की राशि सख्ती से वसूली जा रही है. रिन्यूअल नहीं कराने वाले प्लॉट को कैंसिल किया जा रहा है. बीएसएल आवासों की मैपिंग कार्य लगभग पूरा हो गया है. मैपिंग के दौरान चिह्नित कब्जे वाले आवासों की सूची तैयार की गयी है. सभी कब्जे वाले आवासों को संपदा न्यायालय के माध्यम से खाली कराया जायेगा और उनका सामान भी जब्त किया जायेगा. जिन प्लॉटधारियों ने बकाया संपदा बिल का भुगतान नहीं किया है या प्लॉट का रिन्यूअल नहीं कराया है, उनके खिलाफ अभियान और तेज किया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर कैमरुन में फँसे 47 श्रमिक के नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन के विरुद्ध मामला दर्ज़

* झारखंड डेस्क रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद कैमरून में फंसे झारखंडी श्रमिकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कैमरून (मध्य अफ्रीका) में फंसे झारखंड के 47 प्रवासी श्रमिकों के वेतन भुगतान नहीं किए जाने के संदर्भ में प्राप्त शिकायत पर श्रमायुक्त को निर्देश दिया है कि नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई करें। तीन जिलों में एफआईआर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद श्रमायुक्त ने नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन के विरुद्ध हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन द्वारा उक्त श्रमिकों को अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक (नियोजन का विनियमन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1979 के अन्तर्गत बिना प्रवासी मजदूर के रूप में निबंधन कराये एवं बगैर लाइसेंस प्राप्त किए. घोखे एवं जालसाजी कर श्रमिकों को मध्य अफ्रीका स्थित कैमरून भेजा है, जो गैरकानूनी है। यह है मामला मुख्यमंत्री को विगत दिनों जानकारी प्राप्त हुई कि कैमरून में कार्यरत झारखण्ड के श्रमिकों की शिकायत प्राप्त हुई कि श्रमिक M/s Transrail Lighting Limited, कैमरून, सेंट्रल अफ्रीका में कार्यरत हैं। इन सभी श्रमिकों का तीन माह का वेतन लंबित है। वे भारत वापसी की मांग कर रहे हैं। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू मुख्यमंत्री के आदेश के बाद श्रमायुक्त के दिशा निर्देश में राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने श्रमिकों और संबंधित कंपनी से संपर्क किया। कंपनी ने बताया कि श्रमिकों को 100 डॉलर प्रति माह का भुगतान किया गया है। बाकी बकाया राशि उनके भारतीय खातों में ट्रांसफर की जाएगी। श्रमिकों ने इस भुगतान की पुष्टि की है। श्रमायुक्त के निर्देश पर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने कंपनी को अनुबंध की प्रति, वेतन भुगतान की जानकारी और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश एवं श्रम विभाग ने पीओई, रांची और अन्य संबंधित विभागों को पत्र भेजा है। आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। कंपनी से कंट्रोल रूम ने पुनः संपर्क किया है। उन्होंने मामले के शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया है, जिसके अनुसार उप-कॉन्ट्रैक्टर से बातचीत कर श्रमिकों के बकाया वेतन भुगतान का समाधान किया जाएगा। बकाया राशि उनके भारतीय खातों में ट्रांसफर की जाएगी। सुरक्षित वापसी का प्रयास इसके अतिरिक्त, भारत सरकार के उच्चायोग और विदेश मंत्रालय ने सूचित किया है कि M/s Transrail श्रमिकों के साथ बातचीत कर रही है और इन फंसे हुए श्रमिकों की सुरक्षित वापसी, उनके लंबित भुगतान और दस्तावेज़ों का समाधान करेगी। कंट्रोल रूम टीम लगातार ईमेल और फोन के माध्यम से अधिकारियों और श्रमिकों से संपर्क कर सुरक्षित वापसी के प्रयासों में लगी है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ठेकेदार वेतन भुगतान करने में असफल होंगे, तो उनके साथ समझौता रद्द किया जायेगा।
झारखंड कैडर के नौ IPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, 19 दिसंबर को होगी DPC की बैठक,तीन को मिलेगा सिलेक्शन ग्रेड


* झारखण्ड डेस्क रांची : झारखंड कैडर के नौ आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा. इसको लेकर डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक 19 दिसंबर को होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के अलावा कई अधिकारी शामिल होंगे. वहीं दूसरी तरफ झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर व तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह जनवरी 2025 में रिटायर होंगे. वहीं 1992 बैच के आईपीएस अफसर आरके मल्लिक भी जनवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं. वे डीजी मुख्यालय हैं. जबकि डीजी रेल एमएल मीणा भी जनवरी 2025 में रिटायर हो जायेंगे. इनके अलावा आईजी के पद पर कार्यरत राजकुमार लकड़ा भी जनवरी 2025 में रिटायर होंगे. वे 2005 के आईपीएस अफसर हैं. एक जनवरी 2025 से 2007 बैच के तीन आईपीएस अनूप बिरथरे, सुनील भास्कर और मयूर पटेल कन्हैयालाल आईजी रैंक में प्रोन्नत हो जायेंगे. इसके अलावा 2011 बैच के सीनियर एसपी रैंक (सीनियर सिलेक्शन ग्रेड) में प्रोन्नत छह आईपीएस अधिकारी एक जनवरी 2025 से डीआईजी हो जायेंगे. इनमें चंदन झा, चंदन सिन्हा, प्रियदर्शी आलोक, अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुरंजन किस्पोट्टा और अंबर लकड़ा शामिल हैं. इसके अलावा 2012 बैच के तीन आईपीएस किशोर कौशल, अंजनी झा और मो. अर्शी को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति मिलेगा.
कतरास व चांदकुइयां में आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्था करेगा नगर निगम

धनबाद: कतरास गोशाला या चांदकुइयां में आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी. उपायुक्त माधुरी मिश्रा के निर्देश पर धनबाद नगर निगम आवारा पशुओं को रखने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने में जुट गया है.

डीएमएफटी कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आवारा पशुओं को रखने के लिए फंड पर चर्चा होगी. निगम के अधिकारी की मानें तो कतरास गोशाला प्रबंधन ने आवारा पशुओं को रखने के लिए अलग से शेड बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसका प्राक्कलन तैयार किया गया है. 

कतरास गोशाला पंचायत क्षेत्र में पड़ता है. इसके लिए नगर विकास विभाग से अनुमति मांगी गयी है. मंगलवार को डीएमएफटी कमेटी की बैठक है. कतरास गोशाला में बाउंड्री व शेड बनाने के लिए डीएमएफटी फंड की मांग की जायेगी. फंड की स्वीकृति होने के बाद यहां बाड़ा (शेड) बनाने का काम शुरू हो जायेगा.

 इसके अलावा एक और विकल्प चांदकुइयां है. यहां जमाडा की दो एकड़ जमीन है, जहां पर कांजी हाउस बनाया जा सकता है. डीएमएफटी कमेटी की बैठक में दोनों प्रस्ताव रखा जायेगा. कमेटी का जो निर्णय होगा, उस पर काम किया जायेगा. 

आवारा पशुओं के कारण आये दिन हो रहीं घटनाएं

सड़क पर खुलेआम आवारा पशु घूम रहे हैं. इससे आये दिन घटनाएं हो रही हैं. पिछले दिनों रणधीर वर्मा चौक पर एक सांड ने एक महिला को उछाल दिया था, जिससे उसे काफी चोटें आयी थी. 

दिन तो दिन रात में भी आवारा पशु सड़कों पर बैठे रहते हैं. इनसे अक्सर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की टक्कर हो जाती है. कई बार पशु डिवाइडर पर बैठे रहते हैं. पशु का आधा शरीर सड़क पर होता है. इससे वाहन निकलने पर दुर्घटना होती है।

देवघर :देवघर DC की बड़ी कार्रवाई,बाबाधाम मंदिर के गर्भगृह में उसकी पौराणिकता से छेड़छाड़ मामले में मुख्य प्रबंधक का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीना


मंदिर के कर्मचारी हरिलाल पांडे निलंबित,एसडीओ की जांच पर हुई कार्रवाई

झा. डेस्क 

देवघर : बाबाधाम मंदिर में शिवलिंग और गर्भगृह की पौराणिकता से छेड़छाड़ मामले में देवघर DC ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने एसडीओ रवि कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीन लिए हैं. 

वहीं इस मामले में मंदिर के कर्मचारी हरिलाल पांडे को निलंबित कर दिया है. बता दें कि देवघर उपायुक्त ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से बाबा मंदिर के गर्भ ग्रह प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए रविवार को मंदिर प्रभारी एसडीओ देवघर को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था.

यह है मामला..?

शनिवार को बाबा मंदिर के गर्भ गृह में विशेष सफाई की बात कहकर परिसर में सूचना प्रसारित कराकर दोपहर तीन बजे ही मंदिर का पट बंद कर दिया गया. इसके बाद मंदिर का पट शृंगार पूजा के दौरान खोला गया व पूजा की गयी. वहीं जब दोबारा रविवार को मंदिर का पट खोला गया, तो शिवलिंग रूप बदला हुआ था. इसके ऊपर सीमेंट जैसी चीज लगी हुई थी.

ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, बंद बैंक शाखा को पुनः खोलने की मांग


झा. डेस्क 

धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण समस्या पर उनका ध्यान आकर्षित कराया। 

उन्होंने वित्त मंत्री को एक पत्र सौंपते हुए टुण्डू क्षेत्र में बंद की गई स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ) की शाखा को पुनः खोलने का आग्रह किया।

सांसद श्री महतो ने बताया कि टुण्डू क्षेत्र में एसबीबीजे शाखा बंद होने से स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

क्षेत्र में स्थित कोलियरियों के हजारों कर्मचारियों, पेंशनधारकों, विधवा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं, और छात्रों को बैंकिंग सेवाओं के लिए चार किलोमीटर दूर एसबीआई बिलबेरा शाखा जाना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि बुजुर्ग और महिलाओं को विशेष रूप से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि टुण्डू में पुनः एसबीबीजे शाखा और एटीएम की सुविधा बहाल की जाए ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा और बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच को सरल बनाएगा।

यह पहल ढुलू महतो की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर उनकी सक्रियता और जनता के हित में उनके प्रयासों को दर्शाता है। जनता ने उनके इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी।