/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz *पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में स्टीम ब्लोइंग की कमीशनिंग प्रकिया का सफलतापूर्वक समापन Ranchi
*पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में स्टीम ब्लोइंग की कमीशनिंग प्रकिया का सफलतापूर्वक समापन

* रिपोर्टर जयंत कुमार रांची डेस्क : पतरातू में प्रथम इकाई की स्टीम ब्लोइंग प्रक्रिया दो चरणों में सुरक्षा एवम प्रचलन विधि का पालन करते हुए संपन्न की गई l पहला चरण 18 से 23 नवंबर और दूसरा चरण 01 से 11 दिसंबर तक पूर्ण किया गया l स्टीम ब्लोइंग एक अति महत्वपूर्ण और औपचारिक प्रक्रिया है, जो इकाई के जीवन काल में केवल एक ही बार की जाती है l यह प्रकिया निर्माण कार्य के दौरान पाइप्स और ट्यूब्स में लगी धूल, जंग और वेल्डिंग के दौरान बचे हुए अवशेष निकलने के लिए की जाती है l इस प्रकिया में स्टीम की गति बढ़ा के उसे पाइप्स और ट्यूब्स से प्रवहित किया जाता है l इस प्रकिया के सफलतापूर्वक समापन के फलस्वरूप पी वी यू एन एल 800 MW की प्रथम इकाई को जनवरी 2025 माह में विद्युत ग्रीड से जोड़ने जा रहा हैl
टाटा स्टील ने की खर्च में कटौती अनावश्यक बिजली जलाने और अन्य सभी खर्च पर भी लगाई पाबंदी

* झारखण्ड डेस्क टाटा स्टील ने खर्च में कटौती को लेकर और सख्ती बढ़ा दी है. अब शनिवार और रविवार को कोई भी नॉन वर्क वाले ऑफिस में काम नहीं होगा. डॉक्यूमेंट केl प्रिंटआउट निकालना पर भी रोक लगा दी गई है. काफी जरूरी होने पर ही प्रिंटआउट निकालना को कहा गया है. जहां काम नहीं हो रहा है वहां लाइट और पंखों को भी बंद रखने की हिदायत दी गई है. एक कार से जमशेदपुर से मेरा मंडली या कलिंगानगर जाने को कहा गया है. इस पर भी शर्ते होगी कि वाहन में कम से कम तीन सवारी होनी चाहिए. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन का यह आदेश पीइओ के हस्ताक्षर से जारी किया गया है. पर्सनल गाड़ियां भाड़े पर लेने पर रोक जारी निर्देश के मुताबिक, विदेश की सारी यात्राएं अब इकोनॉमी क्लास में ही अधिकारी करेंगे. बिजनेस क्लास की यात्रा करने पर पूरी तरह रोक रहेगी. कब के इस्तेमाल को बढ़ावा देने को कहा गया है. पर्सनल गाड़ियां भाड़े पर लेने पर रोक लगाई गई है. कोलकाता और रांची मैं सिर्फ दो ही यात्रा 5 दिनों में हो सकेगी. शनिवार और रविवार को सिर्फ एक फ्लाइट ही अधिकारियों को ले जाएगी. ट्रैवल पर होने वाले खर्च में कटौती करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए जमशेदपुर से सिर्फ कमर्शियल फ्लाइट से ही यात्रा लोग कर सकेंगे. बिजनेस क्लास से किसी भी तरह की उड़ान करने पर सीधे तौर पर रोक लगा दी गई है. टाटा स्टील के आइएल 2 और उससे नीचे के अधिकारियों की हवाई यात्रा आइएल 1 स्तर के अधिकारियों की मंजूरी के बाद ही हो सकेगी. मिल वन और मिल 3 स्तर के अधिकारियों के रूम मैं ठहरने पर 50 फ़ीसदी की कटौती कर दी गई है. यहां भी बड़ी कटौती अधिकारियों को दी जाने वाली हनीमून पैकेज से लेकर रूम नाइट और रिटायरिंग रूम की उपलब्धता पर भी कटौती की गई है और डॉमेस्टिक एयर फेयर को सिर्फ 10 से 12000 रुपए तक की सीलिंग कर दी गई है. 12000 से ऊपर की फ्लाइट की यात्रा अधिकारी नहीं कर सकेंगे. कोलकाता मुंबई या दिल्ली जाने के लिए यात्राओं में कटौती करते हुए सभी को ऑनलाइन मीटिंग ही करने को कहा गया है.
जयराम महतो द्वारा कैमरुन में फँसे झारखण्ड के प्रवासी मज़दूरों का मामला सदन में उठाने से सरकार ने की पहल*

*इस पहल के बाद मज़दूरों का वेतन जारी, अभी भी मज़दूर हैं मुसीबत में* झारखण्ड डेस्क विधानसभा में प्रवासी मजदूरों का मुद्दा जयराम महतो ने पूरजोर तरीके से उठाया। विधानसभा में इस मुद्दे के उठने का असर ये हुआ कि सरकार के पहल के बाद कैमरुन में फंसे मजदूरों को उनका वेतन जारी कर दिया गया। हालांकि अभी भी पूरी तरह से उन्हें राहत नहीं मिल पायी है। खुद डुमरी विधायक जयराम महतो ने इस मामले को लेकर कैमरुन में फंसे मजदूरों से वीडियो कॉल पर बात की। विधायक जयराम ने आश्वस्त किया कि वो आगे भी मजदूरों की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ते रहेंगे। जयराम महतो ने मजदूरों से पूछा कि उन्हें पगार दी गयी है या नहीं। जवाब में मजदूरों ने बताया कि उन्हें तीन महीने का पगार दिया गया है। पहले जिस तरह की खाने पीने की दिक्कत थी, उसमें अब काफी कुछ सुधार हुआ है, हालांकि अभी भी काफी दिक्कत है। जिसके बाद जयराम महतो ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को मुद्दा उन्होंने विधानसभा में उठाया है। विधायक ने पूछा कि उन्हें कंपनी की तरफ से ही वेतन भुगतान कर दिया गया है? या फिर भारतीय एंबेसी ने मदद की है, जवाब में मजदूरों ने बताया कि उन्हें अभी तो कंपनी की तरफ से ही मदद दी गयी है। विधायक ने कहा कि वो उनकी लड़ाई आगे भी लड़ेंगे। जयराम महतो ने मजदूरों को ये भी कहा कि अगले बार जब भी देश से बाहर काम करने जायें, तो टर्म एंड कंडीशन को जरूर देख लें। आपको बता दें कि झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला जयराम महतो ने विधानसभा में अपने पहले ही भाषण में उठाया था। उन्होंने कहा झारखंड के 47 प्रवासी मजदूर अफ्रीका के कैमरून में फंसे हैं। इनमें बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले के मजदूर शामिल हैं। बता दें कि झारखंड के 47 प्रवासी मजदूर कैमरून में फंसे हैं. पिछले 4 महीने से इन मजदूरों को कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस वजह से मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है।
बालू पर गर्माया सदन:विधानसभा में BJP का आरोप- नाम का रह गया अबुआ सरकार*

*सरकार के रणनीति के तहत बालू का काला बाजारी हो रहा है - सतेंद्र तिवारी* रिपोर्टर जयंत कुमार रांची : झारखंड विधानसभा में एक बार फिर बालू का मुद्दा गर्मा गया है। सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने सरकार को बालू के मुद्दे पर घेरते नजर आए। जिस तरह से राज्य में बालू की किल्लत देखी जा रही है इसे लेकर भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ नाम का अबुआ सरकार रह गई है। हेमंत सोरेन ने कहा था कि राज्यवासियों को बालू फ्री में मिलेगा लेकिन अभी तक नहीं मिल रहा है। वहीं भाजपा के विधायक सत्येंद्र तिवारी ने भी हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बालू माफिया को संरक्षण दे रही है। एक रणनीति के तहत बालू का काला बाजारी हो रहा है।
रांची समेत पूरे राज्यभर में ठंड ने दी दस्तक,अधिकतर जगहों पर छाया कोहरा

* पिछले दिनों हुई बारिश के वजह से ठंड में इजाफा हो गया है। लगातार तापमान में गिरवाट देखी जा रही है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरवाट आएगी। इसके बाद अगले 5 दिन तक इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। इसके कारण सुबह सुबह कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। झारखंड में आज न्यूनतम तापमान 11.06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 17.96 सेल्सियस रहने की उम्मीद है। झारखंड में कल का न्यूनतम तापमान 10.32 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 25.33 सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह आर्द्रता 32% दर्ज की गई। सूर्योदय 06:21:06 बजे हुआ है और सूर्यास्त 17:02:37 बजे होगा। झारखंड में AQI 121.0 है। संतोषजनक स्तर से अधिक AQI होने की वजह से संवेदनशील लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी। 50 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। झारखंड में पूरे हफ्ते के मौसम का ब्योरा नीचे है। शुक्रवार : झारखंड में 13 December 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 25.33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है। शनिवार : झारखंड में 14 December 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 24.35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.59 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है। रविवार : झारखंड में 15 December 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 24.58 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.48 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान साफ रहने की संभावना है। सोमवार : झारखंड में 16 December 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 24.96 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.74 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान साफ रहने की संभावना है। मंगलवार : झारखंड में 17 December 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 25.57 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.65 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है। बुधवार : झारखंड में 18 December 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 25.82 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.02 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बादल छाए रहने की संभावना है।
झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11,697.45 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया


* झा डेस्क रांची : झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11,697.45 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट बुधवार को पेश किया। इसमें महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को अधिकतम 6,390.55 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अनुपूरक बजट पेश किया गया। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने पत्रकारों को बताया कि अनुपूरक बजट पर चर्चा बृहस्पतिवार को सत्र के अंतिम दिन होगी। ऊर्जा विभाग को 2,577.92 करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा परिव्यय, इसके बाद गृह, जेल तथा आपदा प्रबंधन विभाग को 445.96 करोड़ रुपये और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 574.69 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित है। सत्र के पहले दो दिन सभी 81 सदस्यों को शपथ दिलाई गई तथा नये अध्यक्ष का चुनाव किया गया।
रांची, DC मंजूनाथ भजन्त्री अवैध बालू उठाव पर हुए गंभीर, औचक निरीक्षण में 5 थानों में 15 गाड़ी पकड़ी गई


अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है:-उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में अवैध बालू उठाव का मामला लगातार सामने आ रहा है। इसी क्रम में राजधानी रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अवैध बालू उठाव की लगातार मिल रही शिकायतों पर काफ़ी गंभीर दिखे। जिसका असर काफ़ी बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है।

रांची डीसी के दिशा-निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए कल रात्रि से ही लगातार मेसरा थाना, दलादली टीओपी, टूपुदाना, बेड़ो, लापुंग थाना अंतर्गत कुल- 15 गाड़ी पकड़ी गई। जिसमें अवैध बालू लदी गाड़ी- 12 व स्टोन चिप्स लदी गाड़ी-03 पकड़ी गई। चक निरीक्षण में पकड़ी गई गाड़ियों की सूची :- 

मेसरा थाना

(1) JH-01-FQ-7387

(2) JH-01-FQ- 2185

(3) JH-01-FJ- 1793

स्टोन चिप्स लदे हाइवा वाहन पकडे गए।

दलादली टीओपी 

हाईवा वाहन संख्या-

(1) JH-01-N- 9988

(2) JH-01-FN-2526

एक हाईवा एवं एक टर्बो का वाहन संख्या का नंबर प्लेट नही लगा है। इन वाहनों में अवैध बालू लदे पकडे गए।

टूपुदाना थाना

टर्बो वाहन संख्या-

(1) JH-O1-AN-6799

इन वाहन में अवैध बालू लदे पकडे गए।

बेड़ो थाना

हाईवा वाहन संख्या- 

(1) JH-01-FN- 3469

(2) JH-07-J- 6346

इन वाहन में अवैध बालू लदे पकडे गए।

लापुंग थाना

टर्बो वाहन संख्या-

(1) JH-01-FV- 6923

(2) JH-01-FR-9296

(3) JH-01-CV- 5727

(4) JH-01- AX -8026

एक वाहन पर न. प्लेट अस्पष्ट है। इन वाहनों में अवैध बालू लदे पकडे गए।

05 थानों में कुल-15 वाहन पकड़े गए वाहन मालिकों, ड्राइवरों एवं उससे संबंधित 45 अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कारवाई किया जा रहा हैं। 

राजधानी रांची में अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा कई अभियान चलाया गया है। प्रखंड़ों में भी इससे सम्बंधित निर्देश दिए गए है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा है, की अवैध बालू उठाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है।

झारखंड विधानसभा के तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण और सदन में पेश होगा 11697.45 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट


विधानसभा सत्र में छाया हजारीबाग में हुए छात्रों के लाठीचार्ज का मुद्दा, जाने पक्ष और विपक्ष ने क्या कहा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन खास रहा। जहां हेमंत सरकार आज सदन में विश्वास प्रस्ताव रखें वहीं राज्यपाल का अभिभाषण भी होआ। सदन की करवाई में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 11697.45 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। 

बजट पेश करने से पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार विधानसभा पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सदन के अंदर आज राज्यपाल ने अभिभाषण दिया।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11697.45 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है।जिसके तहत सरकार मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित की है। इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

बजट पेश होने के बाद जहां सत्ता पक्ष अपनी पीठ थपथपाते नजर आई वहीं विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़े करते नजर आई।

JSSC सीजीएल परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में फूटा गुस्सा, हजारीबाग बंद, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

छात्रों के साथ जयराम महतो, भाजपा ने भी जताया विरोध

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क : झारखंड के हजारीबाग में छात्र एक बार फिर से सड़कों पर नजर आए। JSSC सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले से लेकर अब परिणाम आने तक लगातार विवादों में घिरा रहा। परिणाम आने के बाद छात्र एक बार फिर से सड़कों पर हंगामा करते नजर आए। दरअसल जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणाम के विरोध में हजारीबाग में छात्रों ने बंद का ऐलान किया था। इसका व्यापक असर हजारीबाग के सड़कों पर देखने को मिला।

हजारीबाग फोरलेन सड़क पूरी तरह से जाम रहा। जिससे कई किलोमीटर तक लंबी जाम की स्थिति बन गई है। सीजीएल परीक्षा की रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। छात्र इस बात को लेकर अड़े हुए हैं कि सीजीएल परीक्षा फल रद्द कर फिर से परीक्षा लिया जाए। जगह-जगह पर आगजनी कर परीक्षा फल का विरोध किया जा रहा है।

वहीं जिला प्रशासन छात्रों से इस बात को लेकर समझा रहे हैं कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचाई जाएगी। सड़क जाम समाप्त करें। जब स्थिति बिगड़ी हुई देखी तो प्रशासन ने लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं उग्र छात्रों ने इस दौरान जमकर पथराव किया है। जिसमें प्रशासन की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुआ।

छात्रों के इस हंगामा को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विधायक जयराम महतो ने कहा कि छात्रों के हित के लिए इस मामले को सदन में रखूंगा। वहीं भाजपा के विधायकों ने भी सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि इस सरकार से यहां के युवा त्राहि त्राहि कर रहे हैं। इस सरकार में ऐसी कोई भी परीक्षा नहीं हुई जिसमें कोई विवाद नहीं हुआ हो।

झारखंड विधानसभा में दूसरी बार निर्विरोध बने स्पीकर रबींद्र नाथ महतो, सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित

सर्व सम्मति से विधानसभा अध्यक्ष बने रविन्द्र नाथ महतो, जाने क्या बोले सत्ता और विपक्ष

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष के चयन के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। स्पीकर चुने जाने पर मुख्यमंत्री समेत तमाम विधायकों ने रबींद्र नाथ महतो को बधाई दी। स्पीकर ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज स्पीकर के रूप में नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो के नाम का प्रस्ताव रखा गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन विधायक मथुरा महतो ने किया। जिसके बाद सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उन्हें चुना गया। सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने उन्हें सम्मान के साथ आसन पर बिठाया। रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बने हैं।

झारखंड विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी विधायक को स्पीकर बनाने के लिए सभी दलों के विधायक प्रस्ताव बने हों। विधानसभा अध्यक्ष चुनने के बाद विपक्ष के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि जो समस्याएं मुख्यमंत्री और स्पीकर तक नहीं पहुंचती है उसे पहुंचने का कार्य हम लोग करते। वहीं भाजपा विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि स्पीकर को सभी विधायकों के बातों को सुनना और उन्हें बोलने का समय देना चाहिए।