आजमगढ़:-चार बार के सांसद और 5 बार विधायक, पांचवी बार विधायक बनने के बाद अब पुलिस के रजिस्टर में रमाकांत यादव बने गए गैंगेस्टर
वी कुमार यदुवंशीआजमगढ़। अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने के आरोप में सपा विधायक रमाकांत यादव सहित 4 लोगों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। इसके पहले गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* के निर्देशन में थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध में थाना अहरौला पर पूर्व में रंगेश यादव सहित 12 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिसमें 10 दिसंबर को उसी घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को पूर्व गैंगस्टर एक्ट में समाहित किया गया है। जिलामजिस्ट्रेट जनपद आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के साथ संयुक्त बैठक में 6 दिसंबर को विरुद्ध रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव सा. सरावां थाना दीदारगंज वर्तमान पता अम्बारी थाना फुलपुर, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विश्वेश्वरगंज जनपद वाराणसी वर्तमान पता खालीसपुर चौकी सरायमोहाना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी सा. मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल अनुमोदित किये जाने के क्रम में उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.स. 97/22 गैगेस्टर एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ में समाहित किया गया है। अभियुक्त रंगेश यादव आदि द्वारा संगठित रुप से अपमिश्रित शराब का विक्रय किया जा रहा था। जिसके सेवन से 7 लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा कई लोग गम्भीर रुप से बीमार हो गये थे। जिससे लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी थी। अभियुक्तों के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति सूचना / माननीय न्यायालय में गवाही देने का साहस नही करता है।
Dec 11 2024, 16:20