आजमगढ़:-माइनर की सफाई के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन,भुगतान हो जाने का किसानों ने लगाया आरोप
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। खरसहन खुर्द-कुसलगांव माइनर मि सफाई नहीं होने से नाराज किसानों ने माइनर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।यह माइनर लगभग 12 सौ मीटर रेत से पट गयी है।
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 32 नहर से निकली खरसहन खुर्द-कुसलगांव माइनर लगभग 12 सौ मीटर रेत और खर पतवार से पट गया है। किसानों को चिंता है कि जब गेहूं सहित अन्य रबी की फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा तो उनके खेतों में पानी नहीं पहुँच पायेगा। माइनर की सफाई के नाम पर सिर्फ माइनर में उगी हुई घास फूस को कुछ जगहों पर जला कर छोड़ दिया गया है। आक्रोशित खरसहन खुर्द गांव के किसानों ने सोमवार को माईनर पर खड़े होकर जेई तथा ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि माइनर की सफाई हुई नहीं और सिचाई विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की मिली भगत से भुगतान करा लिया गया है। जेई धीरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी कोई भुगतान नही हुआ है। जहां तक माईनर के सफाई न होने की बात है हम मंगलवार को मौके पर जाकर देखेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। किसानों की माग है कि माईनर की सफाई अतिशीघ्र कराई जाय। इस अवसर पर कैलाश यादव, अशोक यादव, दयाराम यादव, मोहित बिंद, दीपक सिंह, अरुण सिंह, इंद्रबली, मिथिलेश, राम अवध प्रजापति, उजागिर बिंद, मुस्ताक अहमद, सुबास गुप्ता,भीमल, मोहन राजभर आदि किसान उपस्थित थे।
Dec 09 2024, 17:52