गोविंदपुर से हटाएं अतिक्रमण, पूरी करें अधूरी सड़क : डीसी
धनबाद : जीटी रोड पर गोविंदपुर और निरसा में ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए सबसे पहले अतिक्रमण हटाएं। अधूरी सड़कों का जल्द निर्माण करें। सर्विस लेन में लंबे समय के खड़े वाहन तत्काल हटाएं।
आवारा पशुओं पर काबू करें और उनके मालिकों की पहचान कर जुर्माना वसूले। उक्त निर्देश डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को दिया। मौका था गोविंदपुर व निरसा में लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का। डीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई।
डीसी ने कहा कि ट्रैफिक जाम से निपटने के हरसंभव उपाय तत्काल अपनाए जाएं। इसपर विभागीय अधिकारी ध्यान दें तथा समय-समय पर रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि एनएच (जीटी रोड) के गोविंदपुर व निरसा में सड़क जाम विकराल समस्या बन गई है। इसका मुख्य कारण एनएचएआई की अर्धनिर्मित सर्विस लेन, एनएचएआई की सड़क पर अतिक्रमण और सही साइनेज नहीं लगना है।
सड़क जाम के साथ आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसकी गंभीरता को एनएचएआई समझें और अधूरे निर्माण तथा सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।
एनएचएआई को मिला टास्क:
बैठक में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारी निशाने पर रहे। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए डीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को टास्क दिए। गोविंदपुर बाजार व निरसा में अधूरी सड़क जल्द पूरी करने को कहा गया। गोविंदपुर थाने के पास दोनों सर्विस लेन में लंबे समय से खड़े वाहन तत्काल हटाने को कहा गया। सड़कों पर उचित साइनेज लगाने का निर्देश दिया। पुलिस को कहा गया कि वाहन हटाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाए।
इसे गंभीरता से लेने तथा वाहन हटाने की रिपोर्ट भी जमा करने को कहा गया। डीसी ने गोविंदपुर, निरसा बाजार समेत आसपास की सड़कों के किनारे के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। इसके लिए संबंधित अंचल के सीओ को जिम्मेदारी दी गई। उन्हें कहा गया कि प्रशासनिक स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। एनएचएआई को भी हरसंभव सहयोग देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के कारण भी दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इस कारण भी ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है। निगम इसपर ध्यान दें। ऐसे पशुओं पर निगम काबू करें। मालिकों की पहचान कर मुकदमा कर जुर्माना वसूला जाए।
मृतक के आश्रितों को मुआवजा का करें भुगतान
डीसी ने कहा कि गोविंदपुर और फकीरडीह में सड़क दुर्घटना के मृतक के आश्रितों को शीघ्र मुआवजा का भुगतान किया जाए। आठ लेन सड़क पर कुछ बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को शीघ्र चालू कराने का भी निर्देश दिया। मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, सभी अंचल के सीओ, एनएचएआई के पदाधिकारी, गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा व राजगंज थाने के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Dec 08 2024, 17:53