येलो अलर्ट : झारखंड के कई जिलों में वज्रपात के साथ पड़ेगी फुहार , बर्फीली हवायें बढ़ाएगी ठिठुरन भी
रांची :झारखंड के पश्चिमी और उत्तर-पश्चिम के जिलों में 8 दिसंबर यानी आज गरज के साथ वज्रपात का अलर्ट है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है कि 8 दिसंबर को 11 जिलो में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वज्रपात के साथ होने वाली बारिश के बाद तापमान में गिरावट आयेगी और सर्दी का सितम बढ़ेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड के मौसम में बड़ा बदलाव आयेगा.
बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 8 दिसंबर (रविवार) को झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट है.
हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश ठिठुरन बढ़ायेगी. 9 दिसंबर को बिहार के सीमावर्ती जिलों में घना कोहरा और धुंध देखने को मिलेगा.गौरतलब है कि झारखंड का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा.
वहीं उच्चतम तापमान 31.8 डिग्री तक पहुंचा.मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान गढ़वा सबसे ठंडा जिला रहा वहीं चाईबासा में उच्चतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी रांची में भी छायेंगे बादल
राजधानी रांची में भी आज को आंशिक बादल छाए रहेंगे. तापमान में गिरावट आयेगी.बर्फीली हवायें ठिठुरन का अहसास करायेगी.
बता दें कि झारखंड में ठंड ने दस्तक दी है. सुबह हल्का कोहरा औऱ धुंध छाया रहता है. धूप निकलने के बाद भी हवायें ठिठुरन का अहसास कराती है.मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही बताया है कि इस बार ठंड का मौसम सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा.
Dec 08 2024, 16:06