स्कूल में चोर ताला तोड़कर घुसे, बच्चों के एमडीएम का अंडा खाया, चाय बनाकर पिया और राशन चोरी कर चलते बने, जानिये पूरा मामाला..?
जमशेदपुर: आए दिन अनगिनत चोरियां सामने आती हैं. ये चोर घरों में घुसकर गहने, पैसे और अन्य घरेलू सामान चुरा लेते हैं. लेकिन यहां चोरों की अजीबोगरीब करतूत सामने आयी है. एमजीएम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र और ईटामाड़ा प्राथमिक विद्यालय में एक ही रात चोरी की घटना घटी.
ताला तोड़कर चोर घुसे और ईटामाड़ा स्कूल के रसोई घर में रखे चीनी-चायपत्ती निकाल कर गैसे चूल्हे में चाय बनाकर पी.
यहां कार्यालय का ताला तोड़कर बक्शे-आलमीरा को खंगाला. फिर चलते बने. इसके बाद चोर गिरोह के लोग गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र में ताला तोड़कर घुसे और रसोई घर में रखे दो-तीन ट्रे अंडा को फ्राइ कर खाया. कुछ अंडा उबाल कर खाया, फिर जाते समय बच्चों के पोषाहार के लिए रखे गये एक बोरी चावल उठाकर चलते बने. दाल भी ले जा रहे थे, पर झोला फटने से जमीन पर गया.
आंगनबाड़ी केंद्र में रखे करीब 50 किलो चावल और 250 किलो दाल की चोरी हुई है. आंगनबाड़ी केंद्र में हुई चोरी की जानकारी सेविका रेणुका महतो को मिली, तो इसकी जानकारी उन्होंने एमजीएम थाना को दी. चोरी की घटना को नशेड़ियों की करतूत से जुड़ा माना जा रहा है. फिलहाल एमजीएम पुलिस मामले की जांच कर रही है.














Dec 06 2024, 16:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.3k