हथियागढ़ में बना सीएससी भवन ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
बभनजोत (गोंडा)। बभनजोत ब्लॉक के ग्राम पंचायत हथियागढ़ में सीएससी केंद्र का भवन बन चुका है। अब गांवों में रहने वालों को आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब दूर नहीं जाना होगा, बल्कि उन्हें अपनी ग्राम पंचायत में स्थापित जन सेवा केंद्र तक पहुंचना होगा। वहां आवेदन के बाद आसानी से उनके प्रमाणपत्र बन जाएंगे। लोग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से फीस जमा कर सकेंगे।
साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी जनसेवा केंद्रों पर तत्काल मिलेगा।उत्तर प्रदेश की सरकार पहली बार हर ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र स्थापित कर रही है इस केंद्र को डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम एप से जोड़ा गया है। आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र आदि का शुल्क प्रति आवेदन 30 रुपये निर्धारित है।ग्राम प्रधान अरविंद शर्मा ने बताया कि सीएससी पंचायत भवन में अलग होता था लेकिन सीएससी कक्ष बना लिया गया है अब ग्रामीणों को और सुविधा मिलेगी। केवल दरवाजा लगना बाकी है एक सप्ताह में पूर्ण रूप से संचालन शुरू हो जाएगा।
Dec 05 2024, 11:46