/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz 5 घंटे तक ट्रक पकड़ कर खड़ी रही पुलिस नहीं आए अधिकारी विधायक ने छुड़वाया
5 घंटे तक ट्रक पकड़ कर खड़ी रही पुलिस नहीं आए अधिकारी विधायक ने छुड़वाया
बोकारो


बोकारो - जिला के नावाडीह प्रखंड के ऊपर घाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोनीयाटो गांव में पुलिस को ग्रामीणों के सामने काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। स्थानीय गोनियाटो के ग्रामीणों ने पेंक नारायणपुर थाना के पुलिस को सूचना दी की कुछ बिचौलियों के द्वारा कम दाम पर धान खरीद कर बाहर की मंडियो में भेजा जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिए गए सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर धान से भर उसे ट्रक को पकड़ लिया। जांच करने को लेकर अधिकारी को सूचना दिया लेकिन 5 घंटा तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे ना ही सर्किल ऑफिसर या कोई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
        डुमरी विधायक जयराम महतो शाम को अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा रोके गए ट्रक को जांच के अभाव में छुड़वा दिया। विधायक ने पुलिस से कई घंटे से ट्रक को खड़ा करने का कारण पूछा और नाराजगी जताई। विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कोयला चोरी करने वाले ट्रैकों को पकड़ने में असफल है लेकिन धान के ट्रैकों को रोककर कार्रवाई करते हैं। इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जहां विधायक जयराम महतो ने पुलिस को खरी खोटी सुनाई। थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि पुलिस काफी असमंजस की स्थिति में है ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोके रखा। सीओ एवं एसडीओ को कई बार फोन किया घटनास्थल पर आकर जांच करने की गुजारिश की लेकिन 5 से 6 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचे।


              विधायक जयराम महतो ने अपने समर्थकों के साथ आकर हमारी कार्रवाई को नकारते हुए ट्रक को छुड़वा दिया। ऐसी स्थिति में पुलिस (हम) क्या कर सकती है। बिचौलिये द्वारा कम दामों पर धान खरीद कर उसे बाहरी मंडियो में ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे यहां के किसानों को नुकसान होता है। ज्ञात हो कि गोनियाटो गांव के ही दो स्थानीय निवासी किसानों से कम दाम पर धान खरीद कर उसे बाहर की मंडियो में भेजते हैं। मामले में सीओ द्वारा कुछ भी कहने से इनकार किया गया।
सीआईएसएफ यूनिट बीएसएल बोकारो में आयोजित हुआ मिलेट्स मेला


बोकारो - स्वस्थ खान-पान की आदतों को और मिलेट्स की खपत को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल का समर्थन करने को लेकर सीआईएसएफ यूनिट बीएसएल बोकारो के उप महानिरीक्षक  दिग्विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बोकारो इकाई में मिलेट्स भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "मिलेट्स मेला" के
इस मौके पर बीएसएल के डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार तिवारी सहित सभी कार्यकारी डायरेक्टर एवं बोकारो पुलिस के
महानिरीक्षक मायकल राज भी शामिल हुए और सीआईएसएफ यूनिट बीएसएल बोकारो में आयोजित हुए इस अभियान को सराहा।         
         उप महानिरीक्षक दिग्विजय कुमार सिंह मिलेट्स भोजन के महत्व और उनके लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिलेट्स मोटे दाने वाले अनाजों का एक समूह है जो पोषक तत्वों, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। वे प्रोटीन, विटामिन और खनिजों का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं, जो उन्हें स्वस्थ आहार के लिए एक आदर्श भोजन बनाते हैं।
            हमारे आहार में मिलेट्स भोजन को शामिल करने से कई लाभ हैं। मिलेट्स एक पौष्टिक, ग्लूटेन मुक्त और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर भोजन है, जो स्वस्थ पाचन का समर्थन करता है, ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है और स्वस्थ वजन प्रबंधन का समर्थन करता है। उक्त कार्यक्रम में सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी मेस और अपने घरों में मिलेट्स के प्रयोग के लिए कृृत संकल्प हुए।
बोकारो स्टील मैनेजमेंट के द्वारा क्वार्टरों से हटाया गया अवैध कब्जा
बोकारो


बोकारो - जिले में क्वार्टरों से अवैध कब्जा को मुक्त कराने के लिए बोकारो स्टील मैनेजमेंट के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, सेक्टर 12 ए और सेक्टर 9 में क्वार्टरों से अवैध कब्जा को हटाया गया है। बोकारो स्टील सुरक्षा विभाग के जवानों ने घरों में रखे सभी सामानों को बाहर निकालने का काम किया और घरों में ताला बंद कर अपने कब्जे में लिया। बोकारो स्टील के सभी सेक्टरों में हजारों क्वार्टरों में अवैध कब्जा कर लोग रह रहे हैं। इस दौरान बोकारो स्टील डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त करने को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है।


       ज्ञात हो कि बोकारो स्टील प्लांट के सभी सेक्टर में सैकड़ो की संख्या में लोग क्वार्टर में कब्जा कर अवैध तरीके से रह रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन का मानना है कि ऐसे में आपराधिक तत्व के लोग भी इन क्वार्टरों में रहकर अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होते हैं और घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं जिसका पता लगाना काफी कठिन हो जाता है। इसलिए इस प्रकार के अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।
खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, 03 ट्रैक्टर जब्त
बोकारो


बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार सुबह बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें पेटरवार तेनु चौक पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जिसे पेटरवार थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, पेटरवार के समीप अवैध रूप से स्टोन चिप्स का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर एवं पेटरवार थाना मोड़, बांधडीह के समीप 01 ट्रैक्टर को अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिसे जप्त कर संबंधित थाना पेटरवार एवं जरीडीह थाना को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।

        
         उपायुक्त के निर्देश पर लगातार खनन विभाग के द्वारा अवैध बालू गिट्टी एवं कोयल के उत्खनन के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।
खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, 03 ट्रैक्टर जब्त
बोकारो


बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार सुबह बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें पेटरवार तेनु चौक पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जिसे पेटरवार थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, पेटरवार के समीप अवैध रूप से स्टोन चिप्स का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर एवं पेटरवार थाना मोड़, बांधडीह के समीप 01 ट्रैक्टर को अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिसे जप्त कर संबंधित थाना पेटरवार एवं जरीडीह थाना को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।

        
         उपायुक्त के निर्देश पर लगातार खनन विभाग के द्वारा अवैध बालू गिट्टी एवं कोयल के उत्खनन के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।
इस्को बर्नपुर ने जीता सेल क्रिकेट चैंपियनशिप का ख़िताब
बोकारो


बोकारो - बीएसएल की मेज़बानी में सत्र 2024 -25 के लिए आयोजित सेल क्रिकेट चैंपियनशिप का ख़िताब इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट की टीम ने जीत लिया है. बीते दिन आयोजित फाइनल मैच में इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ने राउरकेला स्टील प्लांट को 9 रन से पराजित कर ज़ीत का सेहरा अपने नाम किया. समापन समारोह में कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. मौके पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, मुख्य महा प्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) ए.के. अविनाष, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सी.आर.के. सुधांशु, सहायक महाप्रबंधक (एस एंड सीए) सुभाष रजक सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.


          उल्लेखनीय है कि पहला सेमीफाइनल मैच बोकारो स्टील प्लांट तथा इस्को बर्नपुर के बीच खेला गया था जिसमें इस्को बर्नपुर की टीम 4 विकेट से विजयी रही. दूसरे सेमीफइनल मैच में राउरकेला स्टील प्लांट ने भिलाई स्टील प्लांट की टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. प्रतियोगिता में इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के राजेश पटेल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज़ घोषित किया गया. मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और उन्हें बधाई दी.
बी एस एल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में ईएसजी सिद्धांतों पर धृति नामक कार्यशाला का आयोजन
बोकारो


बोकारो - बी एस एल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के द्वारा धृति नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया. ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता के लिए कार्यशालाओं की एक श्रृंखला शुरू की गई है. कार्यशाला का उद्देश्य टिकाऊ और जिम्मेदार व्यवसाय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति बोकारो इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कार्यशाला में ब्लास्ट फर्नेस विभाग के 16 कर्मचारियों ने भाग लिया.


           अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने ईएसजी सिद्धांतों पर एक प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी तथा एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यशाला के आयोजन में शशिकांत सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) और ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के सिधो चरण मुर्मू, ओसीटी का महत्वपूर्ण योगदान था.
बी.एस.एल. से सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई निर
बोकारो


बोकारो - बोकारो स्टील प्लांट से नवम्बर माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) मनीष जलोटा के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा ) बी के सरतपे उपस्थित थे. समारोह के आरम्भ में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया.


          कार्यकारी अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) मनीष जलोटा तथा मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी के सरतपे ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किये. नवंबर 2024 में बी.एस.एल. से कुल 4 अधिशासी तथा 30 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हुए है , कार्यक्रम का संचालन कल्पना, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया.समारोह के अंत में कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा तथा अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों तथा उनके परिवारजनों से मुलाकात की तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की.
आठ दिसंबर से तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत
बोकारो



बोकारो - समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान) की दूसरी बैठक की। इसमें आगामी 8 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर डीपीएम दीपक कुमार ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी। बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लगभग प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो गया है शेष का जल्द ही पूरा हो जाएगा, जिले में 2005 पोलियो बूथ बनाया गया है। वैक्सीन का डिलीवरी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू कर दिया जाएगा। उपायुक्त विजया जाधव ने सभी प्रखंडों को प्रशिक्षण कार्य शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने अंतिम प्रशिक्षण टाउनहाल बोकारो सभागार में आयोजित करने, आसान प्रश्न उत्तर के माध्यम से पल्स पोलिया के संबंध में बताने को कहा। उन्होंने प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने को कहा।

       
         उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को टैग किया जाएगा। इस बाबत संबंधित पदाधिकारी को पत्र जारी करने को कहा। अभियान के तहत लगभग 3 लाख 53 हजार 551 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बूथ के बाहर बैनर पोस्टर आदि लगाने को कहा।बैठक में सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, नोडल पदाधिकारी एन. पी. सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
सेल और जॉन कॉकरिल इंडिया ने इनोवेशन और हरित इस्पात प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया
बोकारो


बोकारो -भारत की महारत्न और सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल ने वैश्विक जॉन कॉकरिल समूह की भारतीय शाखा जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के साथ 28 नवंबर, 2024 को मुंबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों, व्यापक उद्योग विशेषज्ञता और इनोवेशन एवं सस्टेनेबिलिटी के लिए साझा दृष्टिकोण सहित दोनों कंपनियों की संयुक्त क्षमताओं का लाभ उठाना है।


           सेल के निदेशक (वित्त) अनिल कुमार तुल्सीआनी और जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के मेटल्स डिवीजन के प्रबंध निदेशक माइकल कोटास ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस सहयोग के फोकस क्षेत्र कार्बन स्टील, ग्रीन स्टील और सिलिकॉन स्टील के लिए कोल्ड रोलिंग और प्रोसेसिंग होंगे, जिसमें विशेष रूप से कोल्ड रोल्ड ग्रेन ओरिएंटेड और कोल्ड रोल्ड नॉन-ओरिएंटेड स्टील्स शामिल रहेंगे। इसके अलावा, इस साझेदारी का उद्देश्य लौह और इस्पात उत्पादन प्रक्रियाओं में हरित प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करना और दक्षता एवं सस्टेनेबिलिटी को बढ़ाने के लिए उन्नत इस्पात उत्पादन प्रौद्योगिकियों को शामिल करना है।


          सेल उन्नत एवं सस्टेनेबल प्रौद्योगिकियों को अपनाकर पारंपरिक लौह एवं इस्पात उत्पादन प्रक्रियाओं को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने और संसाधन दक्षता को और अधिक बेहतर करने पर ज़ोर देते हुए, सेल अपने परिचालन को गतिशील बाजार की उभरती मांगों के साथ संरेखित कर रहा है। सेल इसके साथ ही हरित एवं और अधिक सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में अपना योगदान दे रहा है।