अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों के लापरवाही से जनता के पैसा कूड़े में हुवे तब्दील, जानें क्या है पुरा मामला
तिसरी, गिरीडीह
गिरीडीह जिले के तिसरी प्रखंड में इन दिनों जनता का पैसा भरपुर दुरुपयोग किया जा रहा है कहीं सरकारी फंड से शौचालय के भवन बनाए गए हैं तो कहीं अस्पताल लेकिन उसमे जड़ा ताला होने के कारण कर्मियों के मजदूगी नही होने के कारण यह सभी बेकार पड़े हुवे है. ऐसा ही एक मामले की अगर बात करें तो तिसरी चौक के समीप वर्ष 2020 में लोगों के लिए बनाए गए शौचालय भवन अब कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है.हैरानी की बात यह है कि इस शौचालय के निर्माण के बाद से अब तक कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी इससे देखने आ चूके है लेकिन शौचालय भवन के गेट में जड़े ताले को खुलवाने की किसी ने जहमत नहीं उठाई, जिस कारण यह शौचालय न तो आने जाने वाले राहगीरों के और ना ही स्थानीय दुकानदारों का काम आ रहा है वहीं इसके उलट शौचालय के द्वार के बाहर कूड़े के ढेर लग जाने के कारण और वही लोगों द्वारा पेशाब कर दिए के कारण फैली दुर्गंध से आस पास के लोगों का वहां रहना दूभर होता जा रहा है। आपको बता दे शौचालय को चालु कराने को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने अपना आवाज भी उठाया है और कई बार इसे पेपर और टीवी चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया है जिससे पूर्व में तिसरी प्रखंड मुख्यालय पदस्थापित बीडीओ एवं खोरिमहुआ अनुमंडल में पदस्थापित एसडीएम भी जांच के लिए यहां आए थे, लेकिन अब तक न तो वे शौचालय में लगे ताले को खुलवा सके और न ही उसे लोगों के प्रयोग में लाया जा सका। अब स्थिति यह हो गई है कि उक्त शौचालय का भवन भी जर्जर होता जा रहा है। ऐसे में यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि अगर यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते तो आज न सिर्फ जनता के पैसों की बरबादी होने से बचता बल्कि आने जाने वाले महिलाओं एवं राहगीरों को भी शौच जाने में किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होता। वही इस मामले को लेकर बीडीओ मनीष कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें शौचालय बंद होने की कोई जानकारी नहीं है। अब उन्हें जानकारी मिल रही है तो जांच कर शौचालय को चालु करवाने का प्रयास करवाया जायेगा।
Dec 02 2024, 18:01