लूट व छिनैती की घटनाओं का सफल अनावरण, शातिर लूटेरा गिरफ्तार, कब्जे से सोने चांदी के आभूषण बरामद
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खोड़ारे व छपिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-227/24 धारा 309(4) बीएनएस थाना खोड़ारे, मु0अ0सं0-293/24, धारा 304(2) बीएनएस थाना छपिया से सम्बन्धित घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए शातिर लूटेरे-जेतन कुमार पुत्र रामकेवल नि0 ग्राम अगया बुजुर्ग थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को बहेरी चैराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद पीले धातु की अंगूठी, 02 अदद कान के टप्स, 02 अदद सफेद धातु की छोटी पायल, 02 अदद केसफेद धातु की बड़ी पायल, घटना में प्रयुक्त राइडर मोटरसाईकिल व 15210 रू0 नगद बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
14.11.2024 को मोटरसाईकिल सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा घारीघाट नायरा पेट्रोल पम्प थाना खोड़ारे के पास वादी मनोज कुमार तिवारी पुत्र अक्षय कुमार तिवारी नि0 फत्तेपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा की पत्नी से सोने/चांदी के अभूषण व नगदी की लूट की गयी थी। वादी मनोज कुमार तिवारी की तहरीर पर थाना खोड़ारे में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष खोड़ारे शशि कुमार राणा द्वारा की जा रही थी।
आज दिनांक 30.11.2024 को थाना खोड़ारे व छपिया की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले आरोपी अभियुक्त जेतन कुमार पुत्र रामकेवल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद पीले धातु की अंगूठी, 02 अदद कान के टप्स, 02 अदद सफेद धातु की छोटी पायल, 02 अदद सफेद धातु की बड़ी पायल, घटना में प्रयुक्त राइडर मोटरसाईकिल व 15210 रू0 नगद बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह आर्थिक लाभ कमाने हेतु लूट/छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता है। उक्त अभियुक्त ने थाना खोड़ारे क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना के अतिरिक्त दिनांक 27.11.2024 को साधनगर पुलिया थाना छपिया के पास एक महिला से छिनैती की घटना कारित कर कान के झाला व पैसे लेकर फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत था।
Dec 01 2024, 13:12