/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz धनबाद रेल मंडल द्वारा हजारीबाग रोड समेत धनबाद मंडल के कई स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान Jharkhand
धनबाद रेल मंडल द्वारा हजारीबाग रोड समेत धनबाद मंडल के कई स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

झारखंड डेस्क

रेलवे द्वारा हजारीबाग रोड समेत धनबाद मंडल के कई स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान ,इस दौरान उनसे फाइन के रूप में कुल मिलाकर 5 लाख 18 हजार 185 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये. इसके बाद कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया. चेकिंग अभियान में 143 टिकट चेकिंग कर्मियों को विभिन्न स्टेशन में लगाया गया था. चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल, एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की.

  

पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों में शुक्रवार को बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें हजारीबाग रोड के साथ-साथ गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गयी.

 जांच अभियान में कुल 1044 रेल यात्रियों को पकड़ा गया. इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे. इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है.

 जिससे कि वे उचित टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े उसका ख्याल रख सकें. उक्त बातों की जानकारी शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद व वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने पत्रकारों को दी.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए 46 विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी नियुक्तियां

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. वर्तमान में स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में न्यूरोसर्जरी व ऑन्कोलॉजी विभाग की साप्ताहिक ओपीडी सेवा शुरू की गयी है. 

अन्य विभागों में चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए संविदा के आधार पर कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजिस्ट समेत कुल नौ विभाग में 46 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. इसके लिए छह दिसंबर को रांची स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में विशेषज्ञ चिकित्सकों का साक्षात्कार होगा. प्राध्यापक, सह प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक के पदों पर चिकित्सकों को बहाल किया जायेगा. 

बता दें कि 167 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है. लगभग चार वर्ष पूर्व सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरू होने पर धनबाद व आस-पास के जिलों में रहने वाले लोगों को लाभ होगा….

प्राध्यापक को ढाई लाख, सह प्राध्यापक को दो लाख मिलेगा वेतन :

स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से सुपर स्पेशियलिटी के लिए चिकित्सकों की भर्ती को लेकर निकाले गये विज्ञापन के अनुसार प्राध्यापक को ढाई लाख रुपये वेतन प्रदान किया जायेगा. वहीं सह प्राध्यापक को दो लाख रुपये व सहायक प्राध्यापक को माह का डेढ़ लाख रुपये भुगतान किया जायेगा. इन विभाग में इतने चिकित्सकों की होगी नियुक्ति…विभाग- प्राध्यापक- सह प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापककार्डियोलॉजी-2-2-2नेफ्रोलॉजी-1-1-1न्यूरोलॉजी-1-1-2गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (मेडिकल)-1-1-2गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (सर्जरिकल)-1-1-2न्यूरोसर्जरी-1-2-4यूरोलॉजी-1-2-2कार्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी-1-2-2प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी एवं बर्न यूनिट-1-2-2…

यह भी जानें

अस्पताल की क्षमता 200 बेड की है. इसमें 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाये गये हैं. – अस्पताल में आठ माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किये गये हैं. – अस्पताल में अलग से रेडियोलाॅजी और पैथोलाॅजी की भी तैयारी की गयी है.– 80 करोड़ रुपये की लागत की अत्याधुनिक मशीनें अस्पताल में मौजूद हैं….

CISF एवं बीसीसीएल की टीम द्वारा चलाया छापेमारी अभियान, अवैध कोयला जप्त

धनबाद: अंगार पथरा कांटा पहाड़ी क्षेत्र के CISF एवं धनबाद कोयला भवन की टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की देर-रात छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त किया गया।बीसीसीएल प्रबंधक को सौंपा गया। 

छापेमारी के संबंध में CISF अधिकारी ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की सीमेंट के बोरी में अवैध रुप से परियोजना के उपर काली मंदिर के समीप अवैध कोयला भंडारण किया जा रहा है। इसके बाद आला अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर उक्त कारवाई की गयी। उन्होंने बताया कि छापेमारी में करीब 35 टन कोयला जप्त किया गया है। उक्त कोयला कों BCCL प्रबंधक को सौंप दिया गया।

बता दें कि अंगार पथरा ओपी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है..

CISF एवं अंगारापथरा ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कुछ माह पहले भी करीब चार से पांच बार कांटा पहाड़ी में छापेमारी किया मगर अवैध कोयला चोर उसके वाबजूद फिर से उसी स्थल पर कोयला भंडारण कर रहा था। CISF एवं स्थानीय पुलिस उसे नही रोक पायी। छापेमारी तो होती है मगर चोरी बंद नही होती।

आयुष्मान योजना से ईलाज में हो रही परेशानी जल्द होगी दूर.. J P अस्पताल प्रबंधन के आरोपों पर जांच जारी:NHM अभियान निदेशक

धनबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक अबू शनिवार को इमरान धनबाद पहुंचे जहां सिविल सर्जन कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई है..

एनएचएम के तहत जिले में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की उन्होंने समीक्षा की एवं सिविल सर्जन को कई तरह के दिशा निर्देश दिए..

वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा में जो परेशानी मरीजों को आ रही है उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया जिसमें जे पी अस्पताल प्रबंधन ने एनएचएम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे..

जवाब देते हुए अभियान निदेशक ने बताया कि उनके आरोपों की उच्च स्तरीय जांच चल रही है जल्दी इस पर कार्रवाई देखने को मिलेगी। इसके अलावा सदर अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों को पूरा करने, एनएचएम के तहत सेवा देने वाले चिकित्सकों को वित्तीय अधिकार देने,जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज की सुविधा बहाल होने के साथ-साथ झोलाछाप चिकित्सकों एवं क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियमों को बगैर पालन किये संचालित निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम पर कार्रवाई की बात उन्होंने कही। साथ ही सिविल सर्जन को इसके लिए निर्देशित किया..

मंत्रीमंडल में शामिल होने के लिए मची है आपाधापी,कई नाम चर्चा में देखिए किसे मिलता है मौका,कौन होंगे निराश


झारखंड डेस्क

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गयी है। अब सबकी नजर मंत्रिमंडल गठन पर टिकी है। बात करे कांग्रेस की तो यहां सबसे अधिक खींचातानी और घमाशान है। इसी की वजह से 28 तारीख को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के तौर पर अकेले ही शपथ ली थी। 

झारखंड मंत्रिमंडल में इसबार मधुपुर से हाफिज़्ज़ुल अंसारी की चर्चा जोरों पर है,वही चाईबासा से दीपक बिरुआ, घाटशिला से रामदास सोरेन, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव , नाला से रविंद्र नाथ महतो और महिला चहरे के तौर लुइस मरांडी का नाम जोरों पर है। 

जबकि अगर माले मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहें तो निरसा विधायक अरूप चटर्जी मंत्री बन सकते है। बात करे कांग्रेस कोटे की तो कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। वैसे कांग्रेस कोटे से डॉ रामेश्वर उरांव और दीपिका पांडेय का नाम लगभग तय माना जा रहा है। इधर बोकारो से पहली बार विधायक बनी श्वेता सिंह की भी किस्मत खुल सकती है। चर्चा के मुताबिक जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह मंत्री पद के रेस में सबसे आगे चल रहे है। वही पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निषद आलम और इरफ़ान में से कोई एक मंत्री बन सकता है। 

ओबीसी कोटे से बात करे तो प्रदीप यादव भी संभावित मंत्री पद की लिस्ट में शामिल है। वही आरजेडी से देवघर विधायक सुरेश पासवान भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते है।

आलू पर घमासान,बंगाल बॉर्डर पर आलू लदी गाड़ी को रोके जाने से ट्रक में लदी आलू हो रही है खराब


आलू व्यवसायी ने लगया हेमन्त और ममता से बॉर्डर खोलने का गुहार

धनबादः पश्चिम बंगाल सरकार की बेरुखी का असर झारखंड और बिहार के व्यवसायियों को ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी झेलना पड़ रहा है. झारखंड और बंगाल सीमा के मैथन की डिबुडीह चेकपोस्ट पर आलू लोड वाहनों को गुरुवार रात से ही रोक दिया गया है. बंगाल से आलू लोड करके बिहार और झारखंड में लाया जा रहा था.

आलू लोड वाहन डिबुडीह चेकपोस्ट पर रात से ही खड़ी है. इसमें रखे आलू खराब हो रहे हैं. वहीं धनबाद के बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार में बंगाल से आने वाले वाहन शुक्रवार से वहां नहीं पहुंचे. कृषि बाजार के थोक व्यवसायी उत्तर प्रदेश से आलू मंगवा रहे हैं.

वहीं कुछ व्यवसायियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है, यह आदेश सिर्फ मौखिक है. डिबुडीह चेकपोस्ट पर वाहनों से वसूली करके छोड़ा जा रहा है. बंगाल सरकार के इस फरमान से हर दिन रिटेल प्राइस में 15 से 20 रु की वृद्धि हो रही है.

कृषि बाजार के थोक व्यवसायी लक्की साव ने कहा कि आलू सब्जी का राजा है, बिना आलू के कोई सब्जी नहीं बन सकती है. आम आदमी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बंगाल से आलू की आवक बंद होने के बाद यूपी से आलू मंगवाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से सप्लाई बंद होने के बाद यूपी के आलू के दाम में वृद्धि हो जाती है. सरकार से आग्रह है कि बॉर्डर को जल्द से जल्द खुलवाए.

वहीं कारोबारी राजकुमार साव ने बताया कि पश्चिम बंगाल बॉर्डर से आलू आने नहीं दिया जा रहा है. खुदरा बाजार में आलू महंगी होती जा रही है. उन्होंने बॉर्डर खोलने की मांग की है. व्यवसायी विनय कंधवे ने कहा कि झारखंड और बिहार में आलू की सप्लाई मुख्य रूप से बिहार से होती है. यह विषय सीएम ममता बनर्जी अच्छी तरह से जानती है. हर छह और तीन महीने में आलू पर प्रतिबंध लगाया जाता है. यह कागजी प्रतिबंध नहीं है, सिर्फ बॉर्डर पर ही यह प्रतिबंध है, सीमा पर सिपाही पैसे लेकर गाड़ियों को छोड़ रहें हैं.

व्यवसायी विनय कंधवे ने कहा कि किसी से 11 हजार, किसी से 20 हजार बंगाल पुलिस बॉर्डर पर वाहनों से वसूली कर उन्हें छोड़ रही है. राज्य सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. सीएम हेमंत सोरेन अगर बंगाल सरकार से बात करें तो इस समस्या का समाधान निकल सकता है. आलू की सप्लाई बंद होने से झारखंड और बिहार पर असर पड़ रहा है. हर दिन 15 से 20 रुपए आलू की कीमत में वृद्धि हो रही है.

धनबाद के चिरकुंडा में गुटखा थूकने को लेकर हुई हिंसक झड़प, चार घायल, एक की हालत गंभीर


धनबाद : धनबाद जिले के चिरकुंडा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शुक्रवार की रात यहां गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

घटना चिरकुंडा ऊपर बाजार स्थित संदीप PCO के पास की है।

इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। झगड़े में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों के मुताबिक, एक घायल की स्थिति बेहद गंभीर है। उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है।

घटना के बाद PCO संचालक संदीप ने चिरकुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी-सी बात को लेकर हुआ विवाद हिंसा में बदल गया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

झारखंड में इंडी गठबंधन के तहत दो सीट पर जीत दर्ज कर भाकपा माले को मंत्री पद की चाह नहीं


गठबंधन की सरकार में सुनी जाएगी मजदूरों और आम लोगों की आवाज-भाकपा माले

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में इंडिया गठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के बाद अब बात आती है मंत्रीमंडल की। मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद को लेकर जहां दालों में खींचातानी चल रही है वहीं राजधानी रांची में भाकपा माले कार्यालय में झारखंड के संचालन कमेटी के बैठक की गई। 

इस बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, निरसा से नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव और पूर्व विधायक विनोद सिंह के साथ धनवार त्रिपुरा विधायक राजकुमार यादव राज्य के केंद्रीय कमेटी के अलावा भाकपा माले के राज्य और जिला स्तरीय नेता भी शामिल रहें।

बैठक के बाद भाकपामाले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बनी है। हमें मंत्री पद की कोई ख्वाहिश नहीं है सिर्फ जनता की आवाज को उठाना हमारा मकसद है। इस सरकार में आम लोगों के हक और आवाज को जरूर सुनेगी।

बोकारो : जज ने दहेज हत्यारोपी को सुनाई दस साल की सश्रम कारावास की सजा


बोकारो :तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी ने दहेज हत्या के आरोप में आकाश कुमार वर्मा, दामोदर प्रसाद एवं बिजली देवी उर्फ आरती देवी को सिद्ध दोषी पाने के बाद दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। 

मालूम हो कि गिरिडीह थाना अंतर्गत सिंदरिया निवासी बासुकीनाथ वर्मा ने चंद्रपुरा थाना प्रभारी के समक्ष व्यान दर्ज कराया कि उसकी पुत्री पिंकी कुमारी की शादी चंद्रपुरा थाना अंतर्गत नर्रा निवासी आकाश कुमार वर्मा के साथ 17 दिसंबर 2016 को हुई थी। शादी के तीन चार महीने के बाद दामाद आकाश कुमार वर्मा ने कहा कि उसे पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए 1,50,000 रुपए चाहिए।

 तब सूचक ने उसे 25,000 रुपए दिए। उसके बाद कई बार रुपए की मांग की। कई बार सूचक ने अपने दामाद को रुपए भी दिए। मृतका पिंकी कुमारी ने अपनी मां को बताया कि उसके पति आकाश कुमार वर्मा, भैसुर दामोदर महतो एवं गोतनी बिजली देवी और आरती देवी मिलकर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया करते है। ससुराल वालों के द्वारा रुपए की मांग पर रुपए देने पर कुछ दिन ठीक से रखते थे और फिर प्रताड़ित किया करते थे। 

पता चला कि 31 दिसंबर 2018 को उनकी पुत्री पिंकी कुमारी को आकाश कुमार वर्मा, दामोदर प्रसाद एवं बिजली देवी उर्फ आरती देवी ने मिलकर दहेज के लिए उनकी पुत्री का हत्या कर दी। उक्त बयान के आधार पर चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोप पत्र समर्पित होने के बाद मामला स्थानांतरण होकर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी के न्यायालय में आया। न्यायालय में उपलब्ध गवाह एवं दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बहस सुनने के बाद श्री सूर्य मणि त्रिपाठी ने दहेज हत्या के मामले मे आकाश कुमार वर्मा, दामोदर प्रसाद एवं बिजली देवी उर्फ आरती देवी को सिद्ध दोषी पाने के बाद दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक विजय कुमार साहू के ने बहस किया।

JSSC कर्मी का अपहरण कर मांगे गए 5 लाख की फिरौती, पुलिस अपहरण कर्ता को गिरफ्तार कर JSSC कर्मी को सकुशल किया बरामद


झारखण्ड डेस्क 

रांची में JSSC कर्मचारी का किडनैप का मामला सामने आया, किडनैपर पर 5 लाख की फिरौती मांगने का भी आरोप लगा.इस बीच पुलिस ने 5 लाख की फिरौती मांग रहे किडनैपर को दबोचा लिया है.

बताया जाता है ड्यूटी पर जाने के दौरान उक्त कर्मचारी का अपहरण किया गया था.पुलिस ने इस मामले में करबाई करते हुए जेएसएससी कर्मचारी की किडनैपिंग और फिरौती मामले का पटाक्षेप कर दिया है।

जेएसएससी कर्मचारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 दरअसल फिरौती को लेकर जेएसएससी कर्मी विजय लाल उरांव का अपहरण कर लिया गया था। वहीं पांच लाख की फिरौती मांगी गयी थी। 

पुलिस ने विजय को भी अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है। विजय की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।

विजय उरांव का उस वक्त किडनैप कर लिया गया था, जब वह अपनी कार से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस मामले में उनकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया था। सेक्टर तीन धुर्वा की रहने वाली मुंदरी देवी के पति विजय लाल उरांव के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि विजय नामकुम स्थित जेएसएससी में कार्यरत हैं।

वह एक श्राद्ध के कार्यक्रम में आए हुए थे. वहीं से वे ड्यूटी जाते थे। जब 27 नवंबर की सुबह 11 बजे वो ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तो इसी दौरान अपहर्ताओं ने कार समेत उनका अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद विजय के मोबाइल से फोन कर परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी गयी। 

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सिठियो ब्रिज रिंगरोड से सुमो गाड़ी (जेएच 01एडी6262) पर सवार पांच अपराधियों को पकड़ा। वहीं सुमो से विजय को सकुशल बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक विजय का अपहरण कर अपहर्ता उन्हें देवगांई होते हुए बुंडू जंगल ले गए, जहां पेड़ से बांधकर उनके साथ मारपीट की। उसके सिर एवं अन्य जगहों पर भी चोट के निशान हैं। उन्होंने विजय के मोबाइल से परिजनों को फोन पर पांच लाख रुपए मांगे। परिजनों ने डर से बीस हजार गूगल पे कर दिया, वहीं विजय के मोबाइल से भी जबरन पैसा ट्रांसफर करवाया।

बाकी पैसा देने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने लगे. परिजनों ने कैश नहीं होने की बात कही तो अपराधियों ने 50 हजार कैश एवं बाकी का चेक देने के लिए सिठियो ब्रिज पर बुलाया, जहां परिजनों की सूचना पर पुलिस ने प्लान बनाकर सभी को दबोच लिया।