![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/243212-1000012818.jpg)
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के माहुल नगर के रफी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।बच्चो ने नाट्य कला ,गायन और वादन से पाश्चयात और आधुनिक संस्कृति और देश प्रेम के अद्भुत समागम को प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिन में तीन बजे स्कूल के प्रबंधक लियाकत अली और अध्यक्ष हाजी अकरम खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ । जिसमें खट्टा मीठा नाटक ,नजर हमारी हमारे पास है तुम्हारा नजरिया तुम अपने पास रखो ,मै निकला गड्डी लेकर आदि गीत पर डांस किया उसके बाद नाटकों की श्रृंखला और देश प्रेम आदि के नाटक गाने डांस आदि की प्रस्तुति रात नौ बजे तक चली।बच्चो के कार्यक्रम को देख कर लोग तालिया बजाने के साथ ही साथ उन्हें सराहते भी रहे।
इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र,ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली,संतोष सिंह बबलू,अविनाश सिंह,मिस्टर खान, पूर्व चेयरमैन बदरे आलम आदि रहे संस्था के प्रिंसिपल मो अनवार खान ने सभी आगंतुकों का अभिवादन कर आभार प्रगट किया।
Nov 30 2024, 17:46