/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz प्रखंड स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का महा मुकाबला kk
प्रखंड स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का महा मुकाबला

जेजे कॉलेज में आयोजित प्रखंड स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का महा मुकाबला मॉडर्न पब्लिक स्कूल और चाणक्य इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय के बीच खेला गया। बालिका वर्ग के इस रोमांचक मुकाबले में चाणक्य इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय ने 9/1 के अंतर में मॉडर्न पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस आयोजन में मंच पर खो खो संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला उपाध्यक्ष धीरज कुमार, सचिव मुन्ना कुमार ,अमित कुमार, और प्रदेश सचिव संतोष कुमार ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। जेजे कॉलेज के अधिकारियों में शैलेश जी, रितेश माधव जी ,और राजेश जी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बधाई।प्रतियोगिता के आयोजको ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं और क्षेत्र में प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। मौके पर आयोजित सभी शिक्षक शीतल पासवान, संगीता यादव, धीरज यादव तहजीबा प्रवीण ,दीपाली सिंहा,शालू सिंह शाजिया प्रवीण आदि मौजूद थे।
रांची ने सिमडेगा को 8 विकेट से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को रांची और सिमडेगा के बीच मैच खेला गया। सिमडेगा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बनाया। सिमडेगा की ओर से अनंत चौहान ने 84 रन और अगस्त्य वीर ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए रांची की ओर से आरव सिन्हा ने 5 विकेट जयेश ने तीन विकेट और करण ने दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रांची की टीम ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर विजयलक्ष्य को हासिल कर लिया । रांची की ओर से शिवम झा ने 82 रन वैभव ने 45 रन और सक्षम ने 20 रन का योगदान दिया। सिमडेगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आमिर ने एक विकेट और दिव्यांश ने एक विकेट लिए । बेहतर खेल के लिए रांची के आरव सिन्हा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।मौके पर जेएससीए से प्रतिनियुक्त मैच ऑब्जर्वर पप्पू सिंह, अंपायर हेमंत ठाकुर ,अमित हाजरा ,स्कोरर गजेंद्र कुमार, केडीसीए सचिव दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू ,उमेश सिंह, आलोक पांडे, सुमन कुमार, सोनू खान ,सुरेंद्र प्रसाद ,ओमप्रकाश, विशाल कुमार, सूरज पासवान, शुभम कुमार आदि शामिल थे।
मासिक लोक अदालत का आयोजन

लोक अदालत किसी परिचय का मोहताज नहीं बढ़ रही है इसकी लोकप्रियता - प्रधान जिला जज


कुल 10 वादों का निष्पादन के साथ 7,20,000/- रूपये राजस्व की वसूली कोडरमा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में व जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में आज शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस मौंके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में लोक अदालत किसी परिचय की मोहताज नहीं है यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढती जा रही है । उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दिए गए फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है । कोई पक्ष इसे थोपा हुआ महसूस नहीं करता है । लोक अदालत में दिए गए निर्णय के विरुद्ध कहीं भी कोई अपील नहीं होती । लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है । लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है । उन्होने कहा कि लोक अदालत में बढ़ रही भीड़ इस बात का परिचायक है कि लोक अदालत आम लोगों के बीच कितना लोकप्रिय होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में जहाँ एक ओर लोगों के समय और पैसे की बचत होती है वहीँ दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है। इस लोक अदालत में कुल सात बेंचों का गठन किया गया । बेंच संख्या एक में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमितेश लाल व अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या दो में जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा व अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या तीन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश व अधिवक्ता किर्ती कुमारी, बेंच संख्या चार में ए.सी.जे.एम मनोरंजन कुमार व अधिवक्ता शांति कुमारी, बेंच संख्या पांच में एस.डी.जे.एम कंचन टोप्पो व अधिवक्ता रीना कुमारी, बेंच संख्या छह में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पाण्डेय व अधिवक्ता संगीता रानी एवं बेंच संख्या सात में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष डॉ आर. के. तिवारी, सदस्य ममता सिंह ने मामले की सुनवाई की । लोक अदालत में चार बेंचो के माध्यम से कुल 10 वादो का निष्पादन किया गया जबकि विभिन्न विभागों से कुल 7,20,000/- रुपये राजस्व की वसूली की गई । मौंके पर जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव मनोरंजन कुमार, मुंसिफ मिथिलेश कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, नमिता मिंज, विद्युत विभाग, उत्पाद विभाग के अधिकारी, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, मूंगा लाल दास, राजेंद्र कुमार, मनोज मिश्रा, रंजीत कुमार, राजीव रंजन, प्रियंका कुमारी, कुमार संजय, विकास कुमार, महेश्वर कुमार, राजीव कुमार, रवि कुमार, पी.एल.वी. रविन्द्र कुमार, पाण्डेय शेखर प्रसाद, मोनिका कुमारी, मनोज कुमार, कंचन कपूर सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व एड्स दिवस के अवसर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के पूर्व संध्या पर एड्स जागरूकता अभियान के तहत "एड्स - रोकथाम ही बचाव" विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया साथ ही उक्त प्रतियोगिता में लेखन के माध्यम से एड्स के कारण, लक्षण, दुष्प्रभाव एवं निवारण से अवगत कराते हुए जागरूक किए। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने कहा कि एड्स एक आसाध्य एवं जानलेवा रोग है। जो समाज को तीव्र गति से विध्वंश की ओर ले जा रहा है। हमें इसके प्रति सजग एवं जागरूक होने की आवश्यकता है।* *राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में भारत सरकार एवं एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा एड्स रोग के प्रति चलाए जा रहे रोकथाम एवं जागरूकता से अवगत कराया।* प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु दीपा नाथ, रवि प्रसाद, राखी कुमारी पाण्डेय, प्रिया रॉय, सृष्टि कुमारी, इंद्रदेव यादव, तमन्ना प्रवीण, पारुल कुमारी, आकाश कुमार, अनीशा कुमारी, कल्पना भारती, ट्विंकल कुमारी, पूनम कुमारी, ज्योती कुमारी, रवीना कुमारी, विक्रम कुमार यादव, कुणाल कुमार, दिनेश पंडित, राजीव रंजन, तुलेश्वर महतो, शिववचन कुमार यादव, रंजीत कुमार, बिपिन सचदेव, नंदनी कुमारी, रोहित कुमार रौशन आदि। सभी सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान, डॉ पुजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, अनिल दास, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
सामन्तो काली महिला मंडल का वार्षिक उत्सव शोभा यात्रा के साथ शुरू

सवा 36 घंटे का भजनो का कार्यक्रम होगा आयोजित

झुमरी तिलैया सामन्तो काली महिला मंडल का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को सामन्तो काली मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। शोभायात्रा झंडा चौक, स्टेशन रोड, अड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप, स्टेशन काली मंदिर और रांची-पटना रोड होते हुए सामन्तो काली मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।उत्सव के दौरान सुसज्जित वाहन में मां काली की पूजा-अर्चना और आरती सरोजनी सिंह ने की। इसके बाद राजा चौरसिया ने गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की। भजन संध्या में विभिन्न गायक-गायिकाओं ने मां काली की स्तुति में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। आराधना सिंह ने गणपति जी को प्रथम मनाना है गाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। मीना पांडे ने मेरे सिर पर रख दो मैया अपने दोनों हाथ गाकर भक्तों का मन मोह लिया। इंदु यादव ने मैया तू तारती है, किस्मत सवारती है जैसे भजनों से समां बांध दिया।भव्य शोभायात्रा और पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।शनिवार से सवा 36 घंटे की अखंड जोत और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है।इस कार्यक्रम में जसवीर कालरा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा सिंह, सुनिता लाल, मुन्नी बर्णवाल, पूनम सेठ, मीना पांडे, पूनम बर्णवाल, , सावित्री तिवारी, सीमा बर्णवाल, आरती मोदी, किरण चुल्लू, विभा बर्णवाल,सीमा वर्णवल, सावित्री तिवारी, मालती देवी, रेखा देवी, सोनी सिंह, रीता देवी, विभा वर्णवला सहित कई श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
शपथ से पहले एक्शन मूड़ मे दिखे बरही विधायक मनोज कुमार यादव
चंदवारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मदनगुंडी टॉल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को छूट देने एवं स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर बरही विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पंडित ने किया। ग्रामीणों ने बारी बारी से क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। स्थानीय लोगो को टोल प्लाजा में नियुक्ति व स्थानीय वाहनों को टोल प्लाजा में छूट की मांग की गई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे विधायक मनोज कुमार यादव ने जनसमर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि शत प्रतिशत यहां के योग्य लोगो को नौकरी मिलेगा। झारखंड सरकार की भी घोषणा है कि स्थानीयो को प्राथमिकता मिले। स्थानीय ग्रामीणों को यहां के संवेदक बहाल करे। कोडरम समेत बरही विधानसभा के सभी निजी वाहनों को टोल से छूट मिले। अगर टोल संवेदक अपनी मनमानी करेगा तो वह जिस भाषा मे समझेगा हम वही भाषा मे समझाने का काम करेंगे हमारे बरही विधान सभा के जनता हमारे लिए सर्वोपरी है उनके हित के लिए हम हर वह काम करेंगे जिनके लिए इन लोगों ने हमें भारी मतों से जीता कर विधानसभा पहुंचाने का काम किया मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी,लक्ष्मण यादव,प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी,मदनगुण्डी मुखिया रामदेव यादव,भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष अमिताभ सिंह,विजय मोदी,धनजंय सिंह,संदीप सोनी,मनोज यादव,विनोद वर्णवाल,कृष्णा राणा,द्वारिका राणा,सम्राट सिंह,नंदकिशोर सोनी,अंटोनी सिंह,राजू यादव,संजय वर्णवाल,बिनय राणा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान आज भी चलाया गया। सुभाष चौक से पोस्ट ऑफिस तक सड़क के किनारे दोनों ओर नगर परिषद से बिना अनुमति लिए अवैध रूप से टेंट,फ्लैक्स बैनर, ठेला, गुमटी व अस्थायी दुकान लगाकर व्यापार कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर जब्ती की कार्रवाई की गई। पूर्व में भी उनलोगों को अवैध दुकानें हटाने व निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने सम्बधी सूचना दी गई थी या कार्यालय आकर अनुमति लेने को कहा गया था। 11 लोगों पर 4100 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। परन्तु जो लोग इसे गम्भीरता से नहीं लिये उनकी फुटपाथी समाने जब्त की गई।  उन्हें निर्धारित स्थल तक ही दुकाने लगाने को कहा गया। इसका अनुपालन नहीं करने वालों पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी। टीम का नेतृत्व नगर परिषद के नगर प्रबन्धक रणधीर कुमार वर्मा, सफाई निरीक्षक राजू राम,पर्यवेक्षक बलराम कुमार, मुकेश राणा, उमेश कुमार, दुलारचंद यादव व रितिका टैक्स संग्राहक लखन सिंह आदि थे।
मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा का निर्माण पूरा

रफ्तार भरी सड़क पर कोडरमा से रांची तक का सफर अब और महंगा हो जाएगा। कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा का निर्माण पूरा हो गया है और जल्द ही टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों से शुल्क भी वसूला जाना शुरू हो जाएगा। इससे पहले कोडरमा से रांची जाने के क्रम में हजारीबाग के नगवां और रांची से पहले ओरमांझी में वाहन चालकों को टोल चुकाना पड़ता था, लेकिन इस टोल प्लाजा के शुरू हो जाने से अब डेढ़ सौ किलोमीटर की सफर में तीन-तीन टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूली होगी और निजी वाहनों से सफर काफी महंगा हो जाएगा। मदनगुंडी में बने टोल प्लाजा के कारण आसपास के लोगों ने स्थानीय विस्थापितों को टोल प्लाजा में नौकरी देने के साथ-साथ टोल प्लाजा के निकट रहने वाले लोगों को वाहनों की आवाजाही में निशुल्क करने की मांग की है। स्थानीय लोगों की माने तो टोल प्लाजा के निर्माण में कई एकड़ जमीन भी अधिग्रहित की गई, जिससे आसपास बने लाइन होटल और ढाबा बंद हो गए, जिसके कारण लोग बेरोजगार हो गये। बाइट :- स्थानीय निवासी
झारखंड के कोडरमा स्थित तिलैया डैम को विश्वस्तरीय पर्यटन केन्‍द्रों के विकास को मंजूरी

SASCI योजना के तहत झारखंड के कोडरमा स्थित तिलैया डैम को विश्वस्तरीय पर्यटन केन्‍द्रों के विकास को मंजूरी दी गयी है । नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण तिलैया डैम में ईको टूरिज्म का विकास होने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे यहां की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा।

अन्नपूर्णा देवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जानकारी दिया कि बराकर नदी पर अवस्थित तिलैया डैम का सौन्दरिकरण किया जाएगा। यह योजना 34 करोड रुपए के लागत से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की जाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने से स्थानीय लोगों को रोजगार एवं मनोरंजन के साधन विकसित होंगे।

कोहरे के कारण रद्द रहेगी कई एक दिसंबर से कई ट्रेनें, कई ट्रेनों के फेरे मे सप्ताह मे 3 दिन कि गई कटौती

कोडरमा होकर चलने वाली अजमेर सीयालदाह सप्ताह मे तीन दिन नहीं चलेगी


झुमरी तिलैया सर्दियों का मौसम दस्तक दे चूका है, और कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होना तय है। भारतीय रेलवे ने पहले ही 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक कई ट्रेनों को रद्द करने या उनके फेरे घटाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसका सीधा असर कोडरमा, धनबाद और गया होकर चलने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा।बताते चले कि कोहरे के कारण ट्रैन कि गति सीमा पर प्रतिकूल असर पड़ता है नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोड सेक्शन लाइफ लाइन के रूप मे जानी जाती है और ट्रेनों के रद्द और फेरो मे कटौती क असर यात्रिओ को के सफर पर खलल डालेगा प्रमुख ट्रेनें जो रद्द होंगी, और फेरे मे कि गई कटौती का विवरण इस प्रकार है 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस: प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी। 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस: प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी। 18103/18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस: यह ट्रेन 4 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक पूरी तरह रद्द रहेगी। 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस: 6 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच रद्द रहेगी। 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस: 2 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच नहीं चलेगी। यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें कोडरमा स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को इन बदलावों से खासा परेशान होना पड़ेगा। दिसंबर में लगन होने के कारण वर-वधू और उनके परिजनों को यात्रा में दिक्कतें होंगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्र और इलाज के लिए यात्रा करने वाले लोग भी प्रभावित होंगे, साथ ही साथ छुट्टियों के दौरान घूमने की योजना बनाने वाले लोगों को झटका लगेगा। वीवीआईपी और मेल ट्रेनों पर भी असर राजधानी, दुरंतो, वंदे भारत जैसी वीवीआईपी ट्रेनों के साथ-साथ अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा। कोहरे के चलते 3 से 15 घंटे तक की देरी संभव है। कई ट्रेनों का समय बदला जा सकता है, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनानी होगी।