*भदोही में छत-विछत मिला बच्ची का शव:24 नवंबर को गांव में आई बारात को देखने निकली थी, परिजन ने की थी पुलिस से शिकायत*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही कोतवाली क्षेत्र के याकूबपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। 11 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव खेत में कास की झाड़ियों में पाया गया। शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन,एएसपी डॉ तेजवीर सिंह और सीओ अजय कुमार चौहान पुलिस बल और फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआवजा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने घटना की जांच - पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक बच्ची की पहचान गांव के ही जगतपाल की पुत्री कंचन के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 22 नवंबर को कंचन अपने घर से बारात देखने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अगले दिन उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर की थी, लेकिन अब उसका शव घर से महज 150 मीटर की पूरी पर मिला। मृतका के माता-पिता ने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी के बाद उन्होंने इस इलाके में भी तलाश की थी, लेकिन तब शब नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। घटना को लेकर एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Nov 30 2024, 15:04