/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz अधिवक्ता समाज से माफी मांगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव narsingh481
अधिवक्ता समाज से माफी मांगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
लखनऊ। लखनऊ के प्रेस क्लब स्थित प्रथम तल पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसको संयुक्त रूप से अवध बार एसोसिएशन, उच्च न्यायालय, लखनऊ के उपाध्यक्ष गणेश नाथ मिश्र व संयुक्त सचिव प्रशासन देवकी नंदन पाण्डेय ने सम्बोधित किया। पत्रकार वार्ता में अवध बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशासन देवकी नंदन पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर अखिलेश यादव द्वारा निरन्तर सनातन धर्म व हिन्दू हितों की रक्षा में पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है तथा उनके विरुद्ध आम जन मानस को भडकाया जा रहा है, जबकि अधिवक्ता अपने मुवक्किल की पैरवी का एक माध्यम होता है और अपने मुवक्किल की बात को तथ्य और कानून के आधार पर न्यायालय के समक्ष रखता है जिसके बाद न्यायालय सभी पक्षों को सुनने के बाद नियम के तहत उचित निर्णय पारित करती है।

अधिवक्ता केवल अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करता है जो उसके अधिकार निहित कर्तव्य हैं, ऐसे में अखिलेश यादव द्वारा यह कहना कि वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन व उनके पुत्र अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा देश के अमन चैन छीनने का कार्य किया जा रहा है तथा अखिलेश यादव द्वारा उन पर दण्डात्मक व अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग करना व उनके विरुद्ध ओछी टिप्पणी करना श्री अखिलेश यादव कि घृणित मानसिकता को दर्शाता है । अखिलेश यादव द्वारा अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन का चित्र सोशल मिडिया पर लगाकर यह लिखना की जनपद-सम्भल में हुई फसाद की जड़ वही हैं। यह बहुत निन्दनीय है जिसकी मैं कड़ी भर्तस्ना एवं निन्दा करता हूँ। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अवध बार एसोसिएशन, उच्च न्यायालय, लखनऊ के उपाध्यक्ष गणेश नाथ मिश्र द्वारा कहा गया कि यदि कोई अधिवक्ता तर्क, तथ्य और कानून के आधार पर न्यायालय में कोई मुकदमा करता है या अपनी वात रखता है इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि यह अधिवक्ता का अधिकार है, परन्तु अखिलेश यादव द्वारा राजनितिक फायदे के लिये न्यायिक प्रक्रिया को वाधित करने का प्रयास किया जा रहा है तथा राजनितिक रंग दिया जा रहा है और अधिवक्ताओं की व्यक्तिगत आलोचना की जा रही है तथा अखिलेश यादव द्वारा समाज में यह फैलाया जा रहा है कि जनपद-सम्भल में दंगा अधिवक्ताओं द्वारा कराया जा रहा है जो अनुचित व निदंनीय है। अखिलेश यादव के इस कृत्य से अधिवक्ता व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं जो स्वयं में अपराध है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन से श्री अखिलेश यादव का व्यक्तिगत द्वेष लाजमी है क्योंकि सन 2013 में जव  अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तव जनपद-विजनौर, वनारस, गोरखपुर, लखनउ, कानपुरनगर, रामपुर, मुरादाबाद, वारावंकी में विभिन्न गम्भीर घटनाओं में पकड़े गये आतंकवादियों पर लगे मुकदमों को वापस लेने का आदेश उनकी सरकार द्वारा दिया गया था परन्तु उनके मनसूबों पर पानी फेरते हुए हरि शंकर जैन द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, लखनउ में जनहित याचिका सं0.4683/2013 (सुश्री रंजना अग्निहोत्री वनाम यूनियन ऑफ इण्डिया) दाखिल किया गया था जिसकी सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय, लखनउ ने आतंकवादियों के ऊपर लगे मुकदमों को वापस लेने पर रोक लगा दिया था और श्री अखिलेश यादव तत्कालीन मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय विरोधी एवं तुष्टिकरण के कार्य में सफलता नहीं मिली थी इसलिये भी अखिलेश यादव वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन से व्यक्तिगत द्वेष रखते हैं। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन व उनके पुत्र विष्णु शंकर जैन द्वारा मो. अली जौहर विश्वविद्यालय के विषय पर भी याचिका योजित की गई थी जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन जी को सफलता प्राप्त हुई थी। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरि शंकर जैन द्वारा The Places of Worship (Special Provision), Act 1991 की वैधता को माननीय उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है जिसमें केन्द्र सरकार को नोटिस जारी हुई है, यह मुकदमे न्यायालय में लवित है। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरि शंकर जैन द्वारा The Waqf Act, 1995 की वैधता को चुनौती देते हुए देश के अलग-अलग माननीय उच्च न्यायालय में लगभग 120 याचिकायें दाखिल की गई हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन जी का विधिक कार्यों का लम्बा इतिहास है श्री जैन जी द्वारा श्री राम मन्दिर अयोध्या, ज्ञानवापी काशी वनारस के मुकदमें में प्रमुख भूमिका निभयी गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन एवं उनके पुत्र विष्णु शंकर जैन द्वारा जहां-जहां धर्म और राष्ट्रीय हित के खिलॉफ बनाये गये कानून पाये गयें है उसके खिलाफ विधिक लड़ाई न्यायालय के माध्यम से लड़ी जा रही है। श्री जैन केवल मन्दिर, मस्जिद इत्यादि के अलावा भी जनहित के तमाम महत्वपूर्ण मुकदमे करते हैं जिस कारण अखिलेश यादव द्वारा उनको दंगा भढ़काने वाला कहना अनुचित नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन एवं उनके पुत्र विष्णु शंकर जैन देश के विभान्न स्थानों पर स्थित मन्दिरों तथा जनहित में लगभग 204 मुकदमें देश के विभन्न न्यायालयों में योजित किया गया है जिसमें अधिकतर में सफलता मिली है, कुछ मकदमें सुनवाई हेतु लंवित है । वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरि शंकर जैन एवं उनके पुत्र विष्णु शंकर जैन द्वारा विधि के क्षेत्र में न्यायालय के माध्यम से ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा कभी भी कोई गैर विधिक प्रक्रिया नहीं की गई है। जहां तक The Places of Worship (Special Provision), Act 1991 की वात है यह एक्ट हर जगह लागू नहीं होता है लेकिन अज्ञानता में लोग इसकी दुहाई देते रहते हैं। जहां तक मन्दिरों से जुड़े मकदमों की वात है जब किसी मन्दिर की स्थापना हो जाती है तो वह अनन्तकाल तक रहती है, यह वात माननीय उच्चतम न्यायालय ने श्री राम मन्दिर में दिये गये निर्णय में कही है तथा इसका उत्लेख धर्मशास्त्रों में भी है तथा मन्दिर तोड़ने से देवता का अस्तित्व समाप्त नहीं होता है और यदि अस्तित्व समाप्त नहीं हुआ है तो तोड़े हुए मन्दिर पर पुनः मन्दिर का निर्माण होना चाहिये इसलिये विधिक लड़ाई न्यायालय के माध्यम से लड़ी जा रही है। अखिलेश यादव द्वारा हिन्दुओं के हित के खिलाफ पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं की सदैव सरहाना की गई है तथा ऐसे अधिवक्ताओं को उनके द्वारा अपनी सरकार में उच्च पदों पर बैठाया गया था। अखिलेश यादव जी की मानसिकता हिन्दू जन मानस विरोधी है इसलियें हिन्दुओं हितों की पैरवी करने वालों को उनके द्वारा निरन्तर निशाने पर लिया जा रहा है जो उनकी तुष्टिकरण की राजनिति का औछा प्रयास है। उनके इस कृत्य की हम कड़ी निन्दा व भर्तस्ना करते हैं तथा उत्तर प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार, बार कांउसिल ऑफ इण्डिया व बार कांउसिल ऑफ यू०. पी०. से मांग करते है कि श्री अखिलेश यादव के विरुद्ध तत्काल कठोर प्रशासनिक कार्यवाही करें अन्यथा समस्त अधिवक्तागण आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।
प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए किया औचक निरीक्षण


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को सुबह 7 बजे नगर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के चार वार्डाे की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इनमें अंबेडकर नगर वार्ड, मालवीय नगर वार्ड, कल्बे आबिद वार्ड तथा ऐशबाग वार्ड शामिल है।

इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित शौचालयों का भी निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सफाई व्यवस्था सही न कराने पर नगर निगम के जोन 6 के जोनल अधिकारी मनोज कुमार तथा सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। इस दौरान उन्होंने जोन 2 की जोनल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित वार्डाे में सफाई व्यवस्था के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई और पानी के सही से निकास के लिए नालियों से अतिक्रमण को हटाया जाए एवं नालियों की नियमित सफाई कराई जाए। उन्होंने बाजार खाला में पुल के नीचे मुख्य मार्ग में जल रहे कूड़े को देखकर नाराजगी जाहिर की। वहां पर नाली के ऊपर एलटी पैनल को तत्काल हटाने तथा जाम नाली की सफाई के निर्देश दिए।

श्री खन्ना ने निरीक्षण के दौरान नींबू पार्क के पास अवैध फूल मंडी को हटाने तथा तथा अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए। नींबू पार्क स्थित सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा शौचालय की सफाई संतोषजनक पाई। अब्दुल अजीज रोड चौपटिया मुख्य मार्ग पर जमा सिल्ट और मोरंगबालू को हटाने एवं सफाई कराने का निर्देश दिया। संदोहन देवी मंदिर के पास व पड़ाव घर के पास इकट्ठा गंदगी व कूड़ा को देखकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा स्थानीय लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कूड़े को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित कूड़ा एजेंसी को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन कूड़ा उठाने के निर्देश दिए जाए और नियमित इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने क्षतिग्रस्त कूड़ा घर का मरम्मत कराए जाने का भी निर्देश दिया। ऐशबाग वार्ड में भी स्थित कूड़ा घर एवं शौचालय की भी मरम्मत करायें जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जोनों के जोनल अधिकारी अपने-अपने जोन में नियमित निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान लखनऊ नगर निगम की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार मिश्रा संबंधित मेयर सहित नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ द्वि- दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का बेहतरीन समापन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में इंडियन काउंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा पोषित एवं अर्थशास्त्र विभाग, बीबीएयू द्वारा 'जलवायु लचीले समाज का निर्माण: मुद्दे और चुनौतियाँ (Building Climate Resilient Society: Issues and Challenges)' विषय पर आयोजित द्वि- दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का बेहतरीन समापन हुआ। समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. रसप्पा विश्वनाथन उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त मंच पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सनातन नायक एवं डॉ. सुरेंद्र मेहर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। इसके बाद कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुरेंद्र सिंह जाटव द्वारा द्वि- दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। मंच संचालन का कार्य डॉ. साधना सिंह ने किया।

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. रसप्पा विश्वनाथन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना एक प्रमुख बहुवर्षीय एवं व्यावसायिक फसल है , जिसके अच्छे प्रबंधन से साल दर साल 1,50,000 रूपये प्रति हेक्टेयर से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अनुकूल रहने वाली फसलों के बारे में बताया एवं कृषि के क्षेत्र में तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके रोजगार के अवसरों को तराशने की सलाह दी।

विभागाध्यक्ष प्रो. सनातन नायक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कृषि का क्षेत्र काफी हद तक अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है, इसीलिए इस क्षेत्र में विकास की अत्यंत आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इथेनॉल निर्माण की विशेषताओं, जलवायु परिवर्तन एवं मानवीय क्रियाकलापों से होने वाली हानियों पर विस्तृत चर्चा की। संगोष्ठी के दूसरे दिन चार परिपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें देश- विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से सम्मिलित प्रतिभागियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।प्रथम परिपूर्ण सत्र बीबीएयू के डॉ. सुरेंद्र मेहर की अध्यक्षता में 'जलवायु लचीलेपन और ग्रामीण विकास पर केस अध्ययन' विषय पर ऑनलाइन माध्यम में आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त दूसरा परिपूर्ण सत्र जयपुरिया इंस्टिट्यूट, नोएडा के डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में 'जलवायु वित्त, लचीली रणनीतियाँ और ग्रामीण विकास' विषय पर, तीसरा परिपूर्ण सत्र गोविन्द बल्लभ पन्त सोशल साइंस इंस्टीट्यूट, प्रयागराज की डॉ. पूजा पाल की अध्यक्षता में 'पूर्व अनुकूलन रणनीतियाँ और ग्रामीण विकास' विषय पर एवं चौथा परिपूर्ण सत्र प्रो. सनातन नायक की अध्यक्षता में 'आईसीटी का उपयोग, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण विकास' विषय पर आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉ. सुरेंद्र मेहर द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम के दौरान शिक्षकगण, विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये प्रतिभागी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
                   
विश्व मात्स्यिकी दिवस समारोह का आयोजन केज कल्चर मछली के गहन उत्पादन के लिए एक उभरती हुई तकनीक है - डा संजय कुमार निषाद
लखनऊ। मत्स्य विभाग, उ.प्र. द्वारा विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह सभागार, सहकारिता भवन लखनऊ में आज समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मत्स्य विकास मंत्री डा संजय कुमार निषाद ने कहा कि मत्स्य पालन तकनीक एवं नदियों व जलाशयों में मत्स्य अंगुलिका का संचय, मत्स्य आखेट प्रबंधन की जानकारी, जलक्षेत्रों के दोहन न करने व जल क्षेत्र की सस्टेनेबिलिटी (निरंतरता) बनाते हुए अधिक से अधिक मत्स्य उत्पादन के साथ-साथ देशीय मत्स्य प्रजातियों का संरक्षण व संवर्धन के लिए समारोह का आयोजन किया गया है। प्रदेश में उपलब्ध कुल जलक्षेत्रों से वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश का कुल मत्स्य उत्पादन 11.60 लाख मी टन एवं मत्स्य उत्पादकता 5539.00 किग्रा/हे/वर्ष प्राप्त हुआ।

डा निषाद ने कहा कि प्रदेश में गंगा, यमुना, चम्बल, बेतवा, गोमती, घाघरा एवं राप्ती सहित कई सदाबाही नदियॉ बहती हैं, जिनके दोनों किनारे एवं आसपास मछुआ समुदाय की घनी आबादी निवास करती है, जो आजीविका हेतु मुख्यतः मत्स्य पालन, मत्स्याखेट एवं मत्स्य विपणन कार्यों पर निर्भर है। इन्हें रोजगार उपलब्ध कराने एवं उनके आर्थिक उन्नयन के लिए अभियान चलाकर मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन की कार्यवाही की जा रही है जिसके अन्तर्गत 565 समितियों के गठन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समिति गठन की कार्यवाही कराई जा रही है। मत्स्य विकास मंत्री ने बताया कि केज कल्चर मछली के गहन उत्पादन के लिए एक उभरती हुई तकनीक है। जलाशयों में स्थापित केजों मे पंगेशियस और गिफ्ट तिलपिया का पालन करते हुए उत्पादकता में वृद्धि की जा सकती है। प्रमुख सचिव मत्स्य के रवीन्द्र नायक ने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा प्रदेश के मत्स्य पालकों तथा जलाशय के ठेकेदारों को नवीन तकनीकी प्रदान की जा रहाई है एवं उनके द्वारा प्रदेश के मत्स्य उत्पादन में वृद्धि हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में मात्स्यिकी क्षेत्र के विस्तार से रोजगार के साधन उपलब्ध होने के साथ-साथ लक्षित वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में मत्स्य सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

उपस्थित मत्स्य पालकों एवं ठेकेदारों से मत्स्य उत्पादन में वृद्धि लाए जाने के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए गये। अधिक से अधिक केज लगाए जाने के संबंध में प्रमुख सचिव मत्स्य द्वारा भारत सरकार से धनराशि की मांग की बात कही और यह भी कहा कि जलाशय के ठेकेदार आर्थिक रूप से सम्पन्न होते है वह स्वयं के संसाधन से भी जलाशयों में केज स्थापित कराए। महानिदेशक मत्स्य राजेश प्रकाश ने बताया कि प्रदेश में मत्स्य विकास की आपार सम्भावनाएं है। उपलब्ध जल संसाधनों का वैज्ञानिक एवं तकनीकी दृष्टि से समुचित उपयोग करते हुए प्रदेश को मत्स्य उत्पादन में अग्रणी बनाया जा सकता है। प्रदेश के मत्स्य पालकों द्वारा वर्तमान में नवोनवेशी तकनीकी के माध्यम से मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि की जा रही है। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निदेशक मत्स्य एन.एस रहमानी विश्व मात्स्यिकी दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए इसके उद्देश्यों एवं प्रदेश में मत्स्य विकास के बारे में विस्तार से बताया गया। श्री रहमानी द्वारा बताया गया कि मत्स्य उत्पादन वर्ष 2023-24 में 11.60 लाख मीट्रिक टन प्राप्त किया गया।

अन्तर्स्थलीय मछली उत्पादन में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी लगभग 8.85 प्रतिशत है। प्रदेश में मत्स्य उत्पादकता 5540 किलोग्राम/ हेक्टेयर/वर्ष है। प्रदेश को वर्ष 2020 एवं 2023 के दौरान अन्तर्स्थलीय मछली उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ अन्तर्स्थलीय मत्स्य पालन राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 36664.64 लाख मत्स्य बीज का उत्पादन किया गया तथा प्रदेश के बाहर भी मेजर कार्प मत्स्य बीज निर्यात किया जा रहा है। प्रदेश मे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत विगत चार वर्षों में 1277 इन्फ्रास्ट्रक्चर इकाईयां स्थापित की गयी जिसमें मुख्यतः 954 रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम, 63 मत्स्य बीज हैचरी, 123 लघु एवं वृहद मत्स्य आहार मिलों, 55 फिश कियोश्क, 78 जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र, 04 मोबाइल लैब की निजी क्षेत्र में स्थापित करायी गयी। मछली की बिक्री हेतु कोल्डचेन अंतर्गत विभिन्न प्रकार की 2604 इकाइयों पर अनुदान देते हुए लाभान्वित किया गया है। मत्स्य बीज की उपलब्धता हेतु 63 मत्स्य बीज हैचरी, 266 हे. में मत्स्य बीज रियरिंग यूनिट निर्मित करायी गयी हैं। 2019.72 हे. क्षेत्रफल के निजी क्षेत्र तालाब निर्माण कराया गया है। केज मे मत्स्य उत्पादकता के दृष्टिगत 682 केज स्थापित कराए जा चुके है। 1,50,000 मछुआरों को मछुआ दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत पंजीकृत कर आच्छादित किया गया। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत पट्टे पर आवंटित तालाबों में प्रथम वर्ष निवेश हेतु अब तक 954 लाभार्थियों को 822.22 हे. पर अनुदान प्रदान किया गया एवं मत्स्य बीज बैंक स्थापना अंतर्गत 96 लाभार्थियों को 91.044 हे. पर अनुदान प्रदान किया गया। निषादराज बोट सब्सिडी योजना में अब तक कुल 920 मछुआ समुदाय के गरीब व्यक्तियों को जीवकोपार्जन हेतु मछली पकड़ने एवं बेचने हेतु नाव, जाल, ऑइसबाक्स एवं लाइफ जैकेट उपलब्ध कराये गये। विगत चार वर्षों में 28520 व्यक्तियों को मत्स्य पालन हेतु 25858.39 हे0 क्षेत्रफल के ग्रामसभा के तालाबों के पट्टे उपलब्ध कराये गये। मत्स्य पालक कल्याण फण्ड के अंतर्गत मछुआ बाहुल्य 289 ग्रामो में 3126 सोलर स्ट्रीट लाइट एवं 570 हाईमास्ट लाइट की स्थापना करायी गयी। कोष के माध्यम से चिकित्सा सहायता, दैवीय आपदा, प्रशिक्षण एवं मछुआ आवास निर्माण हेतु सहायता प्रदान की गयी। माता सुकेता परियोजना के अंतर्गत 250 केज मछुआ समुदाय की महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु लगाये जाने का प्रावधान है। 16757 मत्स्य पालकों को धनराशि रू0 131.00 करोड़ के किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये गये। रिवर रैन्चिंग अंतर्गत मेजर कार्प एवं राज्य मीन चिताला मत्स्य प्रजातियों के नदियों मे संरक्षण हेतु कुल 297 लाख मत्स्य बीज नदियों में संचित कराया गया। विभागीय योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आनलाइन पोर्टल https://fisheries.up.gov.in के माध्यम से लागू की गयी हैं। मो० परवेज खान प्रगतिशील मत्स्य पालक जनपद बाराबंकी द्वारा आर ए एस एवं फ़ीड मिल के बारे में विस्तार से मत्स्य पालकों को जानकारी दी गयी। डा संजय श्रीवास्तव जनपद महराजगंज के प्रगतिशील मत्स्य पालक द्वारा हैचरी निर्माण में उसके लाभ लागत के संबंध में उपस्थित मत्स्य पालकों को तकनीकी विधियों के बारे में को जानकारी दी गयी। श्रीमती मंजू कश्यप प्रगतिशील मत्स्य पालक जनपद गाजियाबाद द्वारा तालाब प्रबंधन एवं दूषित तालाबों में सफल मत्स्य पालन कैसे किया जाए के संबंध में मत्स्य पालकों को जानकारी दी गई। उक्त के अतिरिक्त उनके द्वारा एकीकृत मत्स्य पालन की विधाओ के बारें में भी जानकारी दी गई। देवमणि निषाद जनपद गौरखपुर द्वारा अपने सफलता की कहानी को मत्स्य पालकों के साथ साझा किया गया तथा अधिक उत्पादन प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी गई। जय सिंह निषाद द्वारा आरएएस के माध्यम से कम भूमि एवं जल से अधिक से अधिक मत्स्य उत्पादन प्राप्त किए जाने के संबंद में अपने अनुभव को उपस्थित मत्स्य पालकों से साझा किया गया। दरोगा जुल्मी निषाद द्वारा मत्स्य पालन में उत्कृष्ट कार्य किए जाने के संबंध में उन्हे पुरुष्कृत किया गया। मनीष वर्मा द्वारा जलाशयों मे केज स्थापना एवं उसमें उत्पादित की जाने वली मछलियों तथा प्रति केज से प्राप्त की जाने वाली शुद्ध आय के संबंध में अपने उदबोधन में मत्स्य पालकों को जानकारी दी गयी। डॉ नीरज सूद, प्रधान वैज्ञानिक एनबीएफजीआर लखनऊ द्वारा संस्थान के कार्यों के संबंध में विस्तार से बताते हुए मत्स्य उत्पादन में वृद्धि हेतु उचित मात्रा में गुणवत्ता युक्त मत्स्य अंगुलिका का संचय कराते हुए मत्स्य उत्पादन के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। प्रदेश की वन ट्रिलियन डालर ईकोनामी के मत्स्य सेक्टर के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। श्रीमती मोनिशा सिंह प्रबंध निदेशक उ.प्र. मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि. द्वारा संघ द्वारा समितियों एवं मत्स्य पालकों हेतु संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। श्रीमती अंजना वर्मा मुख्य महाप्रबंधक उ.प्र. मत्स्य विकास निगम लि. द्वारा निगम द्वारा मत्स्य बीज उत्पादन तथा प्रदेश में मत्स्य बीज की उपलब्धता तथा जलाशयों में केज केज कल्चर के माध्यम से जलाशयों के मत्स्य उत्पादकता बारे में बताया गया। मंत्री जी द्वारा मात्स्यिकी के विभिन्न क्षेत्र में प्रदेश में उत्कृष्ट योगदान कर रही मंजू कश्यप प्रगतिशील मत्स्य पालक जनपद गाजियाबाद, देवमणि निषाद जनपद गौरखपुर, जय सिंह निषाद, दरोगा जुल्मी निषाद सहित 16 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मत्स्य की विभिन्न गतिविधियों मे अनुदानित 36 व्यक्तियों को  मंत्री द्वारा अनुदान की धनराशि के चेक व प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। विभाग द्वारा निःशुल्क मछुआ दुर्घटना बीमा योजना से आच्छादित करने हेतु मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से वर्ष 2024-25 में कुल लक्षित 1,50,000 मत्स्य पालकों का आच्छादन कराये जाने हेतु कार्यवाही की गयी। केज कल्चर के साथ साथ पेन कल्चर तथा जिंदा मछली विक्रय केंद्र को प्रोसाहित करते हुए उत्पादन के साथ साथ मूल्य वर्धन के माध्यम से आय में वृद्धि लायी जाय। उपस्थित मत्स्य पालकों से सुझाव मांगे गये तदानुसार उत्पादन के बढ़ावा हेतु कार्ययोजना तैयार कराई जा सके। उप निदेशक श्री पुनीत कुमार द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं मत्स्य पालकों तथा जलाशय के ठेकेदारों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यशाला के समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम उ.प्र. मत्स्य जीवी सहकारी संघ लि. के सभापति श्री वीरू निषाद एवं विभागीय अधिकारी सहित मत्स्य पालक उपस्थित रहे।
बटलर पैलेस झील का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार द्वारा बटलर पैलेस झील का औचक निरीक्षण किया गया।

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बटलर पैलेस झील के चारों तरफ हॉर्टिकल्चर कार्य अच्छे से कराते हुए फिनिशिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही फ्लावर गार्डन की बॉम्बे फेंसिंग भी किया जाए। बटर झील के टापू पर निर्माणधीन कैफेटेरिया कार्य की धीमी रफ्तार मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मैंन पावर की संख्या बढ़ोतरी करते हुए 24*7 कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कार्य में शिथिलता मिलने पर उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था अपने कार्य में सुधार करें नहीं तो ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।* *उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने बटर पैलेस व बटलर गेट के जीर्णोद्धार के चल रहे निर्माणधीन कार्यों का गहनता पूर्वक जायजा लिया। मौके पर जीर्णोद्धार के कार्य होते हुए पाया गया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बटलर गेट का कार्य पूर्ण होने के उपरांत फसाड़ लाइटिंग लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे इसकी वास्तविक सुंदरता निखर कर सामने आ सके।
“मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस”
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख जननायक तथा देश के जनजातीय अधिनायक, धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई गयी।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी, धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए।
मण्डल रेल प्रबन्धक ने बिरसा मुण्डा के जीवन एवं संघर्ष के बारे में जानकारियॉ दी कि, कैसे एक छोटी सी उम्र में वह स्वतंत्रता सेनानी बने तथा भारत की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अंग्रेजों के विरुद्ध आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया था। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परि) विक्रम कुमार व सभी शाखाधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।  
देव दीपावली पर एसीपी ने महिलाओं को किया जागरूक
लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र सतरिख रोड स्थित पलटू दास आश्रम में आज देव दीपावली का आयोजन आरती के साथ संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में दीप जलाकर क्षेत्रीय महिलाओं ने देव दीपावली मनाई । इस अवसर पर विभूतिखंड एसीपी राधा रमण सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी और उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान पलटू दास आश्रम की महंत खुशबू द्विवेदी उपस्थिति रही। उन्होंने क्षेत्रीय महिलाओं से आश्रम में सहयोग करने और आरती में सम्मिलित होने की उम्मीद जताते हुए कही। यह आश्रम हम सभी का है और हम सभी को प्रत्येक त्योहार पर उपस्थित होना जहां आवश्यक है। वहीं पूजा पाठ के साथ-साथ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की भी जरूरत है।
स्वच्छ भारत - स्वच्छ उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में सहायक स्वच्छ सारथी क्लब
लखनऊ। स्वच्छता का महत्व और उसके मूल्यों को आत्मसात कराने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा प्रदेश के सभी निकायों में स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से 'बाल दिवस' को स्वच्छता का सन्देश देकर मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को एसटीपी, एफएसटीपी प्लांट, एमआरएफ सेंटर और वेस्ट टू वंडर पार्क पर एक्सपोजर विजिट करायी गयी और साथ ही स्वच्छता सम्बन्धी विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जागरूक भी किया गया।

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील के साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी। जिससे स्वच्छ भारत - स्वच्छ उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में उनके योगदान को साकार किया जा सके। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों को निकायो द्वारा सम्मानित भी किया गया। भारतीय संस्कृति, अच्छी सेहत और गुणवत्तापूर्ण जीवनशैली बनाए रखने के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण है। स्वच्छता को सफल लोगों की आदत का भी श्रेय दिया जा सकता है। विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उनके स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता को स्थापित करने के लिए 'बाल दिवस' पर प्रदेश की नगरीय निकायों में स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से स्कूल, कॉलेजो और विश्वविद्यालयों के छात्रों को एफएसटीपी प्लांट, एमआरएफ सेंटर और वेस्ट टू वंडर पार्क पर एक्सपोजर विजिट करायी गयी। जहां उन्हें सेप्टिक के गाद को जैविक खाद में परिवर्तन की विधि, कूड़े के प्रकार जैसे सूखा और गीला और निष्प्रयोज्य वस्तुओं को सुन्दर आकृति में परिवर्तित कर पुनः प्रयोग के बारे में बताया गया। वेस्ट टू वंडर पार्क पर एक्सपोजर विजिट के दौरान स्वच्छता सम्बन्धी रंगोली प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व स्वच्छता एवं हाईजीन, सैनिटेशन संबंधी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।

विद्यार्थियों ने एक्सपोज़र विजिट और विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता को आपने घरों, शिक्षण संस्थानो और आसापस के वातावरण को साफ-स्वच्छ बनाये रखने के लिए जानकारी दी गई। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग का उपयोग न करने, घरों से निकलने वाले अपशिष्ट का अंतर जानते हुए सूखे-गीले कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में रखते हुए कूड़ा लेने आने वाली गाड़ी को देने, घरों के आसपास कूड़ा न फेंकने, घरों के अनुपयोगी सामान को पुनः प्रयोग में लाने के तरीके सीखे, जिससे उनका स्वच्छता से जुड़ाव करने में सहायता मिली। प्रदेश स्तर पर सभी निकायों में लगभग 5000 स्वच्छ सारथी क्लब स्थापित हैं। जिनका मूल उद्देश्य स्कूल, कॉलेजो एवं विश्वविद्यालयो में स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियो, युवाओ, शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं सारथी के रुप में स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देना तथा क्लब से अधिक से अधिक सदस्यों का जुड़ाव किया जाना है। निकाय में स्थापित बेस्ट प्रेक्टिसेस जैसे एम.आर.एफ. सेन्टर्स, वेस्ट-टू-वंडर पार्क, एस.टी.पी, एफ.एस.टी.पी. व अन्य को दर्शाने के लिए विद्यार्थियों को स्थलीय भ्रमण स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से कराया गया। इतना ही नहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों को निकाय द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस दौरान लाखों की संख्या में छात्रों के स्वभाव में स्वच्छता सम्बन्धी बदलाव लाने का प्रयास किया गया, जिससे स्वच्छ भारत और स्वच्छ उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में उनके योगदान को सुनिश्चित किया जा सके।
इंदिरा नगर इकाई संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का गठन एवं शपथ समारोह संपन्न
लखनऊ। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इंदिरा नगर इकाई का गठन एवं शपथ समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। व्यापारियों की सहमति से रानू सिंह को अध्यक्ष सर्वजीत गौतम को महासचिव राजेश को कोषाध्यक्ष जिब्रील को उपाध्यक्ष संजय अग्रहरी को मीडिया प्रभारी राजाराम को संगठन मंत्री सचिन अजमत अली प्रचार मंत्री बुधीराम को मनोनीत किया गया।

बैठक में उपस्थित संगठन के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाते हुए सभी को बधाई दी और कहा निर्भय कर्तव्य निष्ठा के साथ सभी पदाधिकारी गण संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए व्यापारियों का सहयोग करें यदि आपको किसी प्रकार का सहयोग करने में कोई कठिनाई हो रही है तो तुरंत आप हमें सूचित करें।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने बिरसा मुंडा छात्र गतिविधि केंद्र के समक्ष एकत्रित होकर बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये योगदानों को याद किया।

प्रो. एस.के. द्विवेदी ने बिरसा मुंडा जी को आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में से एक बताया। साथ ही प्रो. शशि कुमार ने उनकी वीरता एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. बी.एस. भदौरिया, डॉ. मनोज कुमार डडवाल, डॉ. गोपाल दत्त, सुश्री मंजरी राज, विभिन्न शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।