बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ द्वि- दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का बेहतरीन समापन
![]()
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में इंडियन काउंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा पोषित एवं अर्थशास्त्र विभाग, बीबीएयू द्वारा 'जलवायु लचीले समाज का निर्माण: मुद्दे और चुनौतियाँ (Building Climate Resilient Society: Issues and Challenges)' विषय पर आयोजित द्वि- दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का बेहतरीन समापन हुआ। समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. रसप्पा विश्वनाथन उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त मंच पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सनातन नायक एवं डॉ. सुरेंद्र मेहर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। इसके बाद कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुरेंद्र सिंह जाटव द्वारा द्वि- दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। मंच संचालन का कार्य डॉ. साधना सिंह ने किया।
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. रसप्पा विश्वनाथन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना एक प्रमुख बहुवर्षीय एवं व्यावसायिक फसल है , जिसके अच्छे प्रबंधन से साल दर साल 1,50,000 रूपये प्रति हेक्टेयर से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अनुकूल रहने वाली फसलों के बारे में बताया एवं कृषि के क्षेत्र में तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके रोजगार के अवसरों को तराशने की सलाह दी।
विभागाध्यक्ष प्रो. सनातन नायक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कृषि का क्षेत्र काफी हद तक अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है, इसीलिए इस क्षेत्र में विकास की अत्यंत आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इथेनॉल निर्माण की विशेषताओं, जलवायु परिवर्तन एवं मानवीय क्रियाकलापों से होने वाली हानियों पर विस्तृत चर्चा की। संगोष्ठी के दूसरे दिन चार परिपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें देश- विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से सम्मिलित प्रतिभागियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।प्रथम परिपूर्ण सत्र बीबीएयू के डॉ. सुरेंद्र मेहर की अध्यक्षता में 'जलवायु लचीलेपन और ग्रामीण विकास पर केस अध्ययन' विषय पर ऑनलाइन माध्यम में आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त दूसरा परिपूर्ण सत्र जयपुरिया इंस्टिट्यूट, नोएडा के डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में 'जलवायु वित्त, लचीली रणनीतियाँ और ग्रामीण विकास' विषय पर, तीसरा परिपूर्ण सत्र गोविन्द बल्लभ पन्त सोशल साइंस इंस्टीट्यूट, प्रयागराज की डॉ. पूजा पाल की अध्यक्षता में 'पूर्व अनुकूलन रणनीतियाँ और ग्रामीण विकास' विषय पर एवं चौथा परिपूर्ण सत्र प्रो. सनातन नायक की अध्यक्षता में 'आईसीटी का उपयोग, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण विकास' विषय पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉ. सुरेंद्र मेहर द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम के दौरान शिक्षकगण, विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये प्रतिभागी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।






लखनऊ। मत्स्य विभाग, उ.प्र. द्वारा विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह सभागार, सहकारिता भवन लखनऊ में आज समारोह आयोजित किया गया।
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार द्वारा बटलर पैलेस झील का औचक निरीक्षण किया गया।
लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र सतरिख रोड स्थित पलटू दास आश्रम में आज देव दीपावली का आयोजन आरती के साथ संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में दीप जलाकर क्षेत्रीय महिलाओं ने देव दीपावली मनाई । इस अवसर पर विभूतिखंड एसीपी राधा रमण सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी और उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान पलटू दास आश्रम की महंत खुशबू द्विवेदी उपस्थिति रही। उन्होंने क्षेत्रीय महिलाओं से आश्रम में सहयोग करने और आरती में सम्मिलित होने की उम्मीद जताते हुए कही। यह आश्रम हम सभी का है और हम सभी को प्रत्येक त्योहार पर उपस्थित होना जहां आवश्यक है। वहीं पूजा पाठ के साथ-साथ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की भी जरूरत है।
लखनऊ। स्वच्छता का महत्व और उसके मूल्यों को आत्मसात कराने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा प्रदेश के सभी निकायों में स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से 'बाल दिवस' को स्वच्छता का सन्देश देकर मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को एसटीपी, एफएसटीपी प्लांट, एमआरएफ सेंटर और वेस्ट टू वंडर पार्क पर एक्सपोजर विजिट करायी गयी और साथ ही स्वच्छता सम्बन्धी विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जागरूक भी किया गया।
लखनऊ। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इंदिरा नगर इकाई का गठन एवं शपथ समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। व्यापारियों की सहमति से रानू सिंह को अध्यक्ष सर्वजीत गौतम को महासचिव राजेश को कोषाध्यक्ष जिब्रील को उपाध्यक्ष संजय अग्रहरी को मीडिया प्रभारी राजाराम को संगठन मंत्री सचिन अजमत अली प्रचार मंत्री बुधीराम को मनोनीत किया गया।
Nov 29 2024, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k