मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं
गोण्डा। बुधवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। बैठक में उद्यगियों द्वारा उठाए गई समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया। ऋण सम्बन्धी आवेदन को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए।
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि यदि कोई उद्यमी ऋण हेतु आवेदन कराता है तो आवेदन करने को दौरान ही उसे सभी जरूरी अभिलेखों के संबंध में अवगत करा दिया जाए जिससे कि यह समय रहते ही सभी अभिलेख उपलब्ध करा सके। बार-बार पत्रावली में कमी निकाल कर उनका समय बर्बाद ना किया जाये। उद्यमियों को समय से ऋण उपलब्ध कराना सभी बैंकों की जिम्मेदारी है।
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी जिलों में समय से उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की जाये। बैठक में जो भी समस्याएं निकल कर आए उसका संबंधित अधिकारियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। आयुक्त ने मण्डल के समस्त उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जनपद में उद्यमियों एवं रियल स्टेट से जुड़े व्यक्तियों के मध्य प्रचार-प्रसार कराते हुए जनपद में कम से कम एक-एक प्लेज पार्क की स्थापना प्रत्येक दशा मे सुनिश्चित करायें, ताकि जनपद में औद्योगिक इकाईयों की स्थानपा हो सके। उपायुक्त उद्योग अपने-अपने जनपद की नवीनतम प्रगति से समिति को भी अवगत करायें।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन, सभी जिलों के उपायुक्त उद्योग, एलडीएम एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि व उद्यमी उपस्थित रहे।
Nov 28 2024, 17:05