निर्माण कार्यों की डीएम ने की समीक्षा बैठक,समय से पूरे किए जाएं सभी निर्माण कार्य
![]()
गोण्डा ।बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे विभिन्न विभागों के भवन निर्माण कार्य एवं सड़क, पुल आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाय। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए। जिन भवन निर्माण में बजट के अभाव से कार्य रुका है उसे बजट मंगाकर पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर से निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाती है अतः कार्यदायी संस्थाएं सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा करें। देर से निर्माण पूरा करने पर शासकीय धन की क्षति होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्माण कार्य मामूली सी कमी होने के कारण शतप्रतिशत पूर्ण नहीं हो पा रहे है। उन सभी निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। जो कमी है उसे तत्काल पूरा कर कर सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर किया जाए।
इन अधिकारियों को जारी हुआ स्पष्टीकरण
बैठक में समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता उ०प्र० आवास विकास परिषद गोण्डा, अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जनसंसाधन तथा परियोजना प्रबंधक उ०प्र० सेतु निगम लि० सेतु निर्माण इकाई अयोध्या को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, एडीएसटीओ राजेश पाण्डेय, एक्सईएएन प्रान्तीय खण्ड प्रमोद त्रिपाठी, एक्सईएएन सीडी- 1, 2, एक्सईएएन ग्रामीण अभिन्यंत्रण विभाग, सहायक पर्यटन अधिकारी वन्दना पाण्डेय, प्राधानाचार्य जीजीआईसी, एबीएसए नगर, सभी संबंधित निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।


















Nov 27 2024, 18:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k